जैसे की आपको पता होगा जब हम phone charge पर लगाते है तो screen मे charging percentage ही दिखता है, या फिर company द्वारा set किया हुआ normal charging animation ही दिखाई देता है, जो दिखने मे कुछ खास नहीं लगता, लेकिन अब आप charging animation app download करके normal animation के जगह अपना photo भी लगा सकते है. जो दिखने मे काफी attractive भी लगेगा. तो इस post को आप पूरा पढे यहाँ पर हम charging per photo lagane wala app के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है.
चार्जिंग स्क्रीन पर आप अपना फोटो के अलावा किसी और का भी photo लगा सकते है, या फिर color animation वाली image भी apply कर सकते है, जिसे देखने मे काफी सुंदर भी लगेगा, तो यह चीज आप अपने पसंद अनुसार लगा सकते है.
Charging पर Photo कैसे लगाए (Battery Charging Animation App)
तो friends इस चीज को अपने phone मे apply करने के लिए आपको एक app download करना होगा, और उसमे अपना या किसी और का photo set करना होगा, तो पहले आप अच्छा सा photo लेकर रख सकते है.
Step - 1 तो सबसे पहले अपने phone मे Battery Charging Animation App को download करे, इस app को install करने के लिए नीचे दिए हुए link पर क्लिक कर सकते है.
Download App -
Android Users - Server - 1 | Server - 2
Iphone Users - Server - 1 | Server - 2
Step - 2 Charging animation app download करने के बाद उसे open करे, अब आपको ऊपर मे custom animation पर click करना है.
Step - 3 अब आपके phone की gallery open हो जाएगी तो आप किसी भी photo पर click करे, जिसे charging animation मे लगाना चाहते है.
Step - 4 Photo select करने के बाद नीचे मे कुछ edit करने का opton मिलेगा. जैसे -
- Photo को full screen मे set करना चाहते है तो first option को select करे
- Second option मे A लिखा होगा उसपर click करके आप जो date and time लिखा होगा उसका color change कर सकते है.
- तीसरे option पर click करके आप preview देख सकते है, की charge के time कैसे दिखेगा.
- तो अब set करने के लिए right वाले option पर click करे
- अब draw over other apps का option आएगा, तो यहाँ yes पर click करे
- इसके बाद आपके phone की सभी apps की list आ जाएगी
- तो इसमे आपको charging animation app ढूंढ कर उसके बगल मे जो button होगा उसे on कर देना है.
- Animation time duration - यहाँ पर click करके time setting कर सकते है की जो photo है उसे कितना समय तक screen मे दिखाना चाहते है. इसमे 10 second, 30 second, 1 minute और always का option होगा.
- अगर 30 second तक दिखाना चाहते है, तो 30 seconds को select करे, अगर हमेशा दिखाना है, तो always को select करे.
- इससे जितना समय तक charge पर लगा रहेगा तब तक दिखाई देगा.
- Closing method - यहाँ पर दूसरा setting होगा closing method का
- तो इसमे charge के समय जो animation या photo दिखाई देगा उसे close कर phone use करना चाहते है.
- तो उसे close करने के लिए 2 setting दिए होंगे.
- पहले option को select करते है तो आप single tap करके close कर सकते है.
- यानि screen को एक बार press करेंगे तो animation हट जाएगा.
- और दूसरा setting है double tap का
- इसे select करते है तो आप phone की screen को 2 बार press करेंगे तो animation hide हो जाएगा.
- तो आप दोनों setting अपने हिसाब से कर सकते है.
- इसके बाद apply पर click करना है.
Apps मे दिए हुए Animation का Use करे
- तो इसके लिए apps मे अलग-अलग category के animation दिए होंगे
- जैसे animal, cartoon, circle, funny, heart, faces, battery, abstract, cpu, joke, light, तो इतना सारा category आपको यहाँ पर मिल जाते है
- तो इनमे किसी भी animation पर click कर download करना है
- जिसमे lock लगा हो उसे use करने के लिए आपको अलग से pay करने होंगे
- तो free वाले मे आपको lock नजर नहीं आएगा तो उसे आप click करे set कर सकते है
- जोकि बाकी का steps आपको पहले जैसा ही मिलेगा.
और भी Features मिल जाते है इस Apps मे
- ऊपर left side से alarm पर click करे
- यहाँ कुछ options दिए होंगे जैसे
- Alarm ringtone set कर सकते है
- और उसके नीचे Enable alarm को on करे
- और उसके नीचे ring when visible animation को भी click करके on करदे
- इस तरह आपका charging alarm activate हो जाएगा
- Baattery percentage कितना है
- Temprature कितना है
- Voltage कितना है
- Battery Health कैसा है
- Technology कौन सी use की गई है
- Battery mAh कितना है
No comments