Internet Speed Meter Set कैसे करे Android Mobile में App और Without App के

Share:

इस post में हम बता रहे है internet speed meter android mobile me kaise set kare. आप एक smartphone user है तो उसमे internet का use तो करते ही होंगे जोकि एक normal सी बात है, लेकिन अगर आपको पता करना हो की आप जो network use कर रहे है उसमे internet speed कितनी मिल रही है, या कोई data, file download और upload कर रहे है उसमे आपको कितना speed मिल रहा है, तो यह सब जानने के लिए आप अपने phone में internet speed meter को activate करके देख सकते है.

Internet Speed Meter Set कैसे करे Android Mobile में App और Without App के

इस मीटर को on करने के बाद आप अपने phone का live internet speed देख पाएंगे की normal search करने पर कितना स्पीड मिलता है, और डाउनलोड अपलोड करने पर कितना मिलता है, तो इससे आपको फायदा ये होगा की अगर आपके area में slow speed मिलता है, तो आप ऐसे वक़्त में अपना जरुरी काम कर सकते है जिस time में speed अच्छा मिले.



इंटरनेट स्पीड मीटर बिना एप्प के सेट कैसे करे | Internet Speed Notification Android Without App

Internet speed meter को अपने android smartphone में set करने के लिए आपको 2 तरीके मिलते है, पहला जो तरीका है उसमे आप mobile के setting में जाकर इस features को on कर सकते है और दूसरा जो तरीका है उसमे speed meter app download करके कर सकते है, जोकि दोनों ही तरीका बहुत ही आसान है.

Step - 1 तो इसके लिए first अपने mobile के settings में चले जाये.

Apne mobile ke settings me jaye


Step - 2 अब network & internet setting पर क्लिक करे. 

Network and internet par click kare


Step - 3 अब यहां पर बहुत सारे settings दिए होंगे जिसमे एक होगा Status Bar Network Speed Display तो इसके बगल मे दिए हुए button पर क्लिक कर on करदे. 

Status bar network display ko on kare


On करते ही आप अपने phone screen के सबसे ऊपर left या right side मे देखे वहां पर अब internet speed चालू हो गया होगा, जैसे की नीचे screenshot मे देख सकते है. अगर आप इसे काभी बंद करना चाहे तो उसी setting मे जाकर off कर सकते है. 

 

internet speed status bar me dekh sakte hai


Internet Speed Meter App से Set कैसे करे, best internet speed meter apk

तो दूसरा जो तरीका है उसमे आपको एक app download करना होगा, तो यह तरीका उन लोगो के लिए है जो पुराने device चला रहे है, या जिनके smartphone में पहले से यह सुविधा उपलब्ध नहीं है.

Step - 1 तो first आपको Internet Speed Meter Lite app को अपने phone में download/install करना होगा जिसके लिए google play store पर जा सकते है या निचे दिए गए link पर क्लिक करे.

Link - Internet Speed Meter Lite



Live internet speed check करने के लिए यह सबसे best app है, क्योंकि इसका size काफी कम है जोकि 1.50mb है, और इस app सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है जोकि play store पर अभी तक इसे 50 million से अधिक लोग download कर चुके है. 

Step - 2 तो इस app को जब आप install कर लेते है उसके बाद आपको कुछ नहीं करना है, यह app अपना काम करना start कर देता है, तो अब अपने mobile display के top में staus bar में देखे internet speed दिखा रहा होगा, 

Network speed show in status bar


 ये भी पढे : 

Android Mobile में data cut, copy, paste कैसे करे in hindi

Read only contact को delete कैसे करे | how to delete read only contacts in android


इसके अलावा जब आप कोई notification देखने या कोई चीज on करने के लिए mobile screen को ऊपर से निचे की ओर swipe करते है, तो इसमें भी अपना इंटरनेट स्पीड देख पाएंगे.

internet speed show in notifiaction


 ये भी पढे : 

अपने Android phone का pattern, password भूल गये तो ऐसे करें unlock 2 methods

OTG cable se mobile ko connect kar kare 10 best work without pc



इसके अलावा इस app को जब open करेंगे तो यहाँ पर आपने कितना mobile data use किये है उसकी पूरी details देख सकते है, इस list में last 30 days का data show करता है, मानलो आप आज सुबह से शाम तक internet का use किये, 



जिसके बाद आप पता करना चाहे की इस बिच आपने कितना डाटा खतम किया है, तो इस list में उस दिन के date में देख सकते है, साथ ही इसमें wifi का data भी देख सकते है. और पुरे month में कुल कितना use किये है वो भी यहाँ पर देख सकते है.



 ये भी पढे : 

Internet speed test कैसे करें ? किसी भी sim का

Screen shot kaise le android mobile phone me 2 best tarike

अपने मोबाईल वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करे और कैसे चेंज करे 


To friends is tarah se aap apne android mobile phone me internet speed meter set kar sakte hai app aur bina app download kiye, joki bahut hi aasan tarika hai. aise hi aur jankari ke liye hamare blog par regular visi kare, aur is post ko share jarur kare.

No comments