In this post ham aapko batane wale hai. screen shot kya hai. android smartphone se screenshot kaise le. kisi bhi mobile par screen capture kaise kare. samsung mobile phone se screen shot kaise lete hai. android application se screen shot kaise nikalte hai. how to take screen shot from any android phone.
Android mobile का use कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़ी है. दुनिया भर में लोग सबसे ज्यादा Android operating system वाली फोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में Android मोबाइल में आए दिन new-new features add होते जा रहे हैं. बात करें स्क्रीनशॉट की तो कुछ सालों पहले यह features केवल computer के लिए ही available था. लेकिन अब लोगों का Android smartphone के प्रति interest, craze को देखते हुए मोबाइल कंपनिया स्मार्टफोन में भी screen shot लेने का facility भी add कर दिए है.
यही नहीं mobile mein screen capture की सुविधा जब से आई है. तब से यह इतना famous और popular हो गया है. कि साल 2017 में india में लोगों द्वारा सबसे ज्यादा internet पर search होने वाली top 10 keyword मे शामिल था. Yani ki log Google par is chige ko sabse jyada search kiya gaya tha. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं यह facility लोगों को काफी पसंद आ रहा है. और काफी लोग इसे जानना भी चाहते है.
स्क्रीनशॉट या स्क्रीन कैप्चर क्या है.What is screen shot or screen capture
जैसा कि यह नाम से ही समझ में आ जाता है स्क्रीन शॉट यानि अपने फोन के किसी स्क्रीन की photo/image लेना या capture करना. जैसे कि मानलो आपने कोई website open किया है. और उस वेबसाइट कि कोई चीज अच्छी लगती है. तथा उस screen को capture कर फोटो के रूप में अपने mobile में save करके रखना ही screen shot कहलाता हैं.
स्क्रीन शॉट लेने के फायदे Benefits of taking screen shots
- स्क्रीन शॉट लेने का सबसे बड़ा फायदा blogger और youtuber को है because एक ब्लॉग लिखने वाले को कोई ऐसी article जिसमे tips&tricks या कोई method हो. जिसे अपने visitors को समझाने के लिए screen shot एक महत्वपूर्ण तरीका होता है.
- वही youtuber के लिए भी स्क्रीन कैप्चर का यूज़ काफी useful है. यूट्यूबर अपनी video में किसी instruction या कोई भी tips को बताने के लिए. screenshot किये हुए photos को combine कर. उसका वीडियो बनाकर समझा सकते हैं. जो फिलहाल बहुत से यू ट्यूबर करते भी हैं.
- अगर आप इंटरनेट पर कुछ पढ़ रहे हैं. और उसमे कोई चीज आपको पसंद आ जाये लेकिन आपके पास उसे note करने का time ना हो. या आप उसे लिखना नहीं चाहते. तो उसका स्क्रीनशॉट लेकर फ़ोटो के रूप में अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते है.
- बहुत लोग video game खेलने के शौकीन होते हैं. और highest score भी बनाते हैं. तो आप वीडियो गेम खेलते वक्त बनाये हुए स्कोर को केप्चर कर अपने friends को share कर दिखा सकते हैं.
- ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें internet पर download करने का का तरीका पता नहीं होता. या कोई ऎसी चीज जिसे डाउनलोड नहीं कर सकते. तो उसका स्क्रीनशॉट लेकर रख सकते है. जैसे कोई image या design etc.
- मोबाइल पर text message, whatsapp, facebook, any social network site पर किये हुए chatting का screen shot बनाकर रख सकते है. और instantly किसीको share करके दिखा भी सकते है.
इसके अलावा स्क्रीशॉट लेने के और भी बहुत से फायदे और वजह हो सकती है. जो आप अपने हिसाब से उस चीज का किसी भी तरह से use करने के लिए कर सकते है.
एंड्रॉयड मोबाइल से स्क्रीन शॉट लेने का पहला तरीका First way to get screen shot from android mobile
Android mobile पर स्क्रीन कैप्चर करने के बहुत से methods hai. जिसमे सबसे best method है phone में दिए हुए inbuilt button को एक साथ press करके लेना. इस तरीके से bina app download kiye android mobile se screen shot le sakte hai. इसके लिए अपने मोबाइल मे ना ही कोई setting करनी पड़ती है. और ना ही कोई instruction को follow करना पड़ता है. तो चलिए आपको बताते है की कैसे करे.
Steps : सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर उस स्क्रीन को ले आये. या internet चला रहे है तो उस पेज को open करके रखें जिसका स्क्रीनशॉट लेना है.
Steps : अब simple ही हमें अपने Android मोबाइल पर दिए हुए Volume Down Button( साउंड कम करने वाली बटन) और Power Button (जिसे switch off बटन या lock button भी कहते हैं) इन दोनों बटन Volume Down Key + Power key को एक साथ कुछ second तक दबाकर रखना है. इसके बाद screenshot हो जाएगा. जिसका notification आपके mobile पर show होगा. और यह image आपके मोबाइल पर स्क्रीन शॉट के नाम से folder बनाकर उसमें save कर देता है. जिसे आप gallery और storage में जाकर देख सकते हैं.
एंड्रॉयड मोबाइल से स्क्रीन शॉट लेने का पहला तरीका First way to get screen shot from android mobile
Android mobile पर स्क्रीन कैप्चर करने के बहुत से methods hai. जिसमे सबसे best method है phone में दिए हुए inbuilt button को एक साथ press करके लेना. इस तरीके से bina app download kiye android mobile se screen shot le sakte hai. इसके लिए अपने मोबाइल मे ना ही कोई setting करनी पड़ती है. और ना ही कोई instruction को follow करना पड़ता है. तो चलिए आपको बताते है की कैसे करे.
Steps : सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर उस स्क्रीन को ले आये. या internet चला रहे है तो उस पेज को open करके रखें जिसका स्क्रीनशॉट लेना है.
Steps : अब simple ही हमें अपने Android मोबाइल पर दिए हुए Volume Down Button( साउंड कम करने वाली बटन) और Power Button (जिसे switch off बटन या lock button भी कहते हैं) इन दोनों बटन Volume Down Key + Power key को एक साथ कुछ second तक दबाकर रखना है. इसके बाद screenshot हो जाएगा. जिसका notification आपके mobile पर show होगा. और यह image आपके मोबाइल पर स्क्रीन शॉट के नाम से folder बनाकर उसमें save कर देता है. जिसे आप gallery और storage में जाकर देख सकते हैं.
ये भी पढ़े :
सैमसंग मोबाइल पर स्क्रीन शॉट कैसे लें | samsung mobile se screenshot kaise le | How To Get A Screen Shot On Samsung Mobile phone
Samsung फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए Power Button + Home Button को एक साथ long press करना है. जिसके बाद Screen capture हो जाएगा. जैसा की आप निचे image में देख सकते है.
ये भी पढ़े :
Mobile se screen shot lene ka 2nd best method | Android app se screenshot kaise le.
Kisi bhi mobile par screen shot lene ke liye यह तरीका सबसे अच्छा है. क्योंकि कुछ ऐसे भी old android phones version जिसमें 2 बटन को press करके स्क्रीन कैप्चर करने का features नहीं होता. तो उसमें android application install करके ले सकते है. जो काफी आसान भी है. तो चलिए देखते है इसकी process क्या है.
जिस app का यहाँ हम इस्तेमाल करने वाले है. उस ऐप का नाम है. ScreenShot
Download Link :- Screenshot
किसी भी एंड्राइड मोबाइल पर स्क्रीन शॉट लेने के लिए ScreenShot sabse best and popular app है. इस application पर आपको दूसरी app की तरह two button को press नहीं करना पड़ता simple इसमें mobile पर show होने वाली notification पर click करना होता है. तो चलिए देखते हैं screen shot Android app से screen capture कैसे करे.
Steps :-
Click Here - Screenshot
5.तो अब अपने phone में किसी भी चीज का स्क्रीनशॉट लेने के लिए उसे open करले, अब camera icon दिख रहा होगा उसपर क्लिक करे.
6.इस तरह वह screenshot में बदल जायेगा और वह app पर open हो जायेगा, और screenshot automatically आपके phone में save भी हो जायेगा, आप चाहे तो यहाँ बगल में कुछ tools दिए है उनका इस्तेमाल कर screenshot वाले photo में कुछ बदलाव भी कर सकते है, जैसे A पर क्लिक करके नाम लिख सकते है, या कट वाले icon पर क्लिक करके photo के किसी भी हिस्से को काट सकते है, और जो share icon होगा उससे कही भी whatsapp, facebook पर भेज सकते है
अगर photo को edit कर रहे है तो उसे save करने के लिए निचे memory card icon होगा उसपर क्लिक जरूर करे, इससे वह image आपके phone में save हो जायेगा.
To friends yaha aapne jana kisi bhi android mobile phone se screenshot lene ka tarika. jisme hamne aapko bataya app aur without application ke kaise screen capture liya jata hai. sath hi samsung mobile se screen capture kaise kare yah bhi bataya gaya. is process me aapko kahi bhi koi bhi problem aaye to hame comment karke jarur bataye. and is article ko apne dosto ke sath jarur share kare.
No comments