Call आने पर photo कैसे set करे | how to set contact photo in android

Share:

आज के इस post में हम आपको बताने जा रहे है की call aane par photo kaise set kare या phone number par photo kaise set kare. हमारे phone में contact की पहचान करने के लिए उसमे नाम तो लिखते ही है, जिससे call आने और उसे call करने में आसानी होती है, पर इसे और भी बेहतर बनाया जा सकता है यानि की अगर आप अपने कुछ चुनिंदा mobile numbers या सभी numbers में उनका photo add करे तो इससे उस व्यक्ति की पहचान आप तुरंत कर पाएंगे.

Call aane par photo kaise set kare how to set contact photo in android

इससे फायदा ये है की पहले जब आप contact में सिर्फ नाम का use करते थे तो आप कॉल आने पर उसका नाम और mobile number देखते थे, लेकिन जब आप photo का use करते है तो इससे नाम या नंबर देखने की कोई जरूरत नहीं पड़ती आप उसका फोटो देखकर तुरंत ही पहचान लेंगे और तुरंत ही call receive कर लेंगे. इसके अलावा contact number में फोटो लगाते है तो कॉल करने पर भी उस व्यक्ति का pic देख पाएंगे.



Call Aane Par Photo Kaise Set Kare

फोन नंबर पर फोटो कैसे सेट करे इसके लिए हम यहाँ पर 2 best तरीके बता रहे है, पहला जो method है उसमे mobile में दिए हुए by default app का use करके बताएँगे, और जो दूसरा तरीका होगा उसमे call aane par photo app download और उसका इस्तेमाल करने के बारे में जानेंगे.

पहला तरीका :-  Phone/Contact App

Phone/contact का जो app है वह सभी android smartphone मे पहले से होता है, यह वही app है जिससे आप call करते है और उसके जरिए mobile number save करके रखते है, तो चलिए आगे देखते है की कैसे यह setting करना है.


Step - 1 तो सबसे पहले अपने mobile मे phone या contact app मे से किसी को भी open करले क्योंकि दोनों का तरीका लगभग same ही है. 

Phone app open kare

Step - 2 अब contact icon पर click करे जिसमे सभी contact की लिस्ट होती है, यह आपके mobile मे पहले number पर भी हो सकता है या 2nd या 3rd पर भी हो सकता है, इसके बाद किसी भी contact पर क्लिक करे जिसपर photo set करना है. 

contact icon par click kar conatact name par click kare


Step - 3 अब आपको ऊपर मे दिए हुए pensil icon पर क्लिक करना है. 

Pencil icon par click kare


Step - 4 अब यहाँ पर contact icon होगा उस जगह कही पर भी क्लिक करे या या छोटा सा जो camera icon होगा उसपर क्लिक करे.  

contact icon ya camera icon par click kare


Step - 5 अब 2 option दिखायी देंगे जैसे first है 

1. Take photo - इसपर क्लिक करते है तो तुरंत ही आपके mobile का camera on हो जाएगा इससे आप उस व्यक्ति का photo लेकर contact मे set कर सकते है. तो यहाँ आप अपने सुविधा अनुसार कर सकते है अगर वह व्यक्ति आपके पास हो तो. 

Camera ke liye take photo aur gallery ke choose photo par click kare


2. Choose photo - इस option पर क्लिक करके आप सीधे अपने phone की gallery या storage मे जाकर किसी भी photo को contact मे लगा सकते है, जैसे पहले choose photo पर क्लिक करे, अब आपके phone की gallery या storage open हो जाएगी जिसमे देख पाएंगे, सभी images folder अनुसार होंगे. 



तो यहाँ आपको उस folder मे जाके उस फोटो पर क्लिक करे जिसे set करना चाहते है, इसके बाद photo को crop करने का option आएगा तो यहाँ screen को ऊपर नीचे कर photo को अच्छे से set करले, 

Photo crop kar done par click kare



इसके बाद done पर क्लिक करे इसके बाद आप देख सकते है की वह photo अब contact मे लग चुका है. अब आपको ऊपर मे दिए हुए save पर क्लिक करना है. 

Save par click kare



 ये भी पढ़े : 



Contact photo को change कैसे करे या हटाए 

किसी भी mobile नंबर मे लगाए हुए photo को बाद मे बदलना चाहे या उसे हमेशा के लिए हटाना चाहे तो simple उसी step को follow करते जाए जैसे - phone app open करे, फिर contact पर क्लिक करे, अब contact icon या camera icon पर क्लिक करे. 

Contact photo change karne ya hatane ke liye option par click kare



इसके बाद 3 option आएंगे जिसमे पहला होगा remove photo तो इसपर क्लिक करके उस फोटो को हमेशा के लिए हटा सकते है, इसके बाद होगा take new photo इसपर क्लिक करके camera से photo खींच कर लगा सकते है, और तीसरा है select new photo इसपर click करके अपने mobile मे रखे photo को इसमे लगा सकते है 


 दूसरा तरीका : Application Download


दूसरे तरीके में हम आपको बताने वाले है call aane par photo app download करने और उससे किसी भी contact में photo लगाने के बारे में, मानलो अगर आपके phone पहले से इसकी सुविधा ना हो, या उसका तरीका समझ में ना आ रहा हो तो आप apps download करके आसानी से यह काम कर सकते है जिसके लिए play store पर बहुत सारे apps है, जिसमे से एक popular app के बारे में यहाँ बताने वाले है. जिसका नाम है Full Screen Caller ID.

Full Screen Caller ID App Download कैसे करे ?

इस app को डाउनलोड करने के लिए आपको google play store पर जाना होगा और इस app का नाम type कर search करना होगा, जिसके बाद उसे install पर क्लिक करके अपने android phone मे इस्तेमाल कर सकते है, या आप चाहे तो नीचे दिए हुए link पर क्लिक करके भी download कर सकते है. 



 ये भी पढ़े : 




Full Screen Caller ID App इस्तेमाल कैसे करे 

Step - 1 सबसे पहले app open करने पर allow display over other apps का option आएगा तो यहाँ उसे allow करदे. 

Step - 2 इसके बाद Make full screen caller id your default phone app का option आएगा तो यहाँ set default पर क्लिक करदे. 


Step - 3 इसके बाद कुछ options को allow करने के लिए कहा जाएगा तो उन्हे allow करदे अब आप app के home page मे आ जाएंगे यहाँ कुछ second wait करे, फिर आपके phone मे मौजूद सभी contact की list दिखाई देगी. तो जिस number पर photo लगाना  उसपर क्लिक करे इसके बाद photo का icon होगा उसपर क्लिक करे.

contact par click kar photo icon par click kare


Step - 4 अब + plus icon पर क्लिक करे इसके बाद दो option नजर आएंगे जैसे पहला है - take with camera इसपर क्लिक करके तुरंत ही फोटो लेकर contact मे लगा सकते है, और दूसरा है pic from phone इस option पर क्लिक करके आप अपने की gallery या storage से किसी भी photo को choose कर save कर सकते है. 

Plus icon par click apne mobile se photo choose kare

तो इस तरह से आप full screen caller id app से भी contact photo लगा सकते है जोकि यह भी आसान method है. वैसे phone app और caller screen app मे ज्यादा अंतर नहीं है दोनों का तरीका लगभग same ही है. 



 ये भी पढ़े : 






To friends call aane par photo kaise set kare, call aane par photo app download, phone number par photo kaise set kare, full screen caller id. ke bare me hamne puri jankari bata di hai phir bhi agar koi problem aati hai to hame comment karke puch sakte hai, aur is post ko share jarur kare.

No comments