अपना LPG ID कैसे पता करे Online | How to know your Gas LPG ID Online

Share:

दोस्तों इस post में हम आपको बता रहे है गैस lpg id kaise nikale online जिसमे तीनो top lpg provider company जैसे indane lpg id, hp lpg id, और bharat gas lpg id kaise check kare के बारे में details से जानेंगे. अगर आपने lpg connection लिया हुआ है तो आपको consumer number तो मिला होगा जो काफी important होता है, उसी तरह एलपीजी आईडी भी एक महत्वपूर्ण नंबर होता है. जिसकी जरूरत lpg subsidy और दूसरे कार्यो में काम आता है.

lpg id kaise nikale एलपीजी आईडी कैसे पता करें

वैसे तो lpg id आपको अपने gas passbook और gas cylinder लेने के वक़्त जो पर्ची  दिया जाता है उसमे भी यह number लिखा रहता है. लेकिन अगर आपको यह मिल नहीं रहा है, या आप कही बाहर है और बिना passbook या cash memo के check करना है, तो यह आप online आसानी से चेक कर सकते है तो एलपीजी आईडी कैसे चेक करे ऑनलाइन मोबाइल पर इसके बारे में आगे में बता रहे है.



LPG ID क्या होती है ?

Lpg id 17 अंको की होती है जो customer के online पंजीकरण और प्रबंधन में काम आती है, इसके अलावा जो लोग subsidy का लाभ उठाते है उनके लिए यह काफी महत्वपूर्ण number है, क्योंकि lpg पर subsidy लेने के लिए इस number का use करना जरुरी होता है, साथ ही यह online lpg subsidy check करने में भी काम आता है.


एलपीजी आईडी कैसे पता करें ऑनलाइन 

My lpg id kaise check kare iske liye niche diye hue steps ko follow kare - 

Step - 1 सबसे पहले आपको mylpg की website पर जाना होगा इसके लिए अपने mobile में कोई भी browser open करले बेहतर परिणाम के लिए google chrome browser का use करे, तो अब browser मे type करे mylpg और search करे इसके बाद search करने पर नीचे first url पर क्लिक करे, या फिर आप नीचे दिए हुए link पर भी क्लिक कर सकते है. 

Link - Mylpg.in


Step - 2 Site पर आने के बाद यहाँ home page मे right side मे mobile screen zoom करके देखे यहां लिखा होगा click here to know your lpg id तो इसमे click here पर क्लिक करे. 

my lpg id kaise check kare

Step - 3 इसके बाद mobile screen को थोड़ा छोटा करे नीचे एक red color मे option दिखाई दे रहा होगा उसे बड़ा करले, तो उसमे तीन lpg company के नाम लिखे होंगे, Bharat gas, Hp gas, indane. तो यहाँ पर आप जो service use करते है उस पर क्लिक करे.

lpg id kaise nikale bharat gas

यहाँ पर भारत गैस और एचपी गैस का एलपीजी आईडी देखने का तरीका एक समान है, और indane का इससे थोड़ा अलग है, इसलिए मै bharat gas और indane के लिए देखने का तरीका बता रहा हूँ.



Lpg id kaise nikale bharat gas ?


तो जैसे ही आप bharat gas वाले option पर क्लिक करते है तो अगले page में lpg id पता करने के लिए 2 तरीके मिलते है पहला है Quick search और दूसरा है Normal search. तो आप इन दोनों मे से किसी भी तरीके से पता कर सकते है. 

1. Quick Search 

Type distributer name - इस तरीके मे आपको पहले disributer name यानि आप जहां से गैस लेते है उस agency का नाम type करे, इसमे आप कुछ word type करेंगे तो उससे मिलते जुलते सभी agency के नाम दिखाई देंगे तो उसमे से अपना agency पर क्लिक करे. 

Consumer No. - अब निचे अपना consumer (उपभोक्ता) number enter करे. 

Enter the above text here: - अब सीधे नीचे चले जाए यहाँ पर कुछ number और word लिखे होंगे उसे वैसे ही नीचे खाली जगह मे भरे और proceed पर क्लिक करे, जिसके बाद आपका lpg id नजर आ जाएगी. 


lpg id kaise nikale bharat gas


2. Normal Search 

अगर quick search वाले पहले तरीके से पता नहीं कर पा रहे है तो कोई बात नहीं आप दूसरा तरीका यानि normal search के जरिए भी पता कर सकते है. 

  • State - तो पहले आपको अपना राज्य यहां से select कर लेना है. 
  • District - अब अपना जिला select करे.
  • Bharatgas Distributer - अब अपना भारत गैस एजेंसी select करे. 
  • Consumer Number - अब अपना consumer नंबर enter करे. 
  • Enter the above text here - इसके बाद जो ऊपर मे text लिखा होगा उसे खाली जगह पे भरे, और proceed पर क्लिक करे.
lpg id kaise nikale bharat gas



तो सभी जानकारी सही होगी तो आपका एलपीजी आईडी open हो जाएगी, कही पर गलती करते है तो फिर से try करे. इसी तरह आप hp gas का भी पता कर सकते है, जोकि same method है. 


 ये भी पढ़े : 




Indane gas lpg id कैसे पता करे ?

इसके लिए भी आपको पहले mylpg के home page से click here to know your lpg id मे click here पर क्लिक करना है, और फिर indane पर क्लिक करना है. 

indane lpg id kaise check kare

तो यहाँ पर भी lpg id find करने के लिए 2 तरीके मिलते है जैसे पहला है quick search और दूसरा है normal search. 

1. Quick search - इसके अंदर भी आपको 2 तरीके मिलते है जैसे पहला है mobile number - तो यहाँ अपना lpg मे जो register mobile नंबर है उसे enter करे, इसके बाद आपको कुछ नहीं करना है सीधे नीचे जाना है और Re-captcha के नीचे जो छोटा सा box होगा उसपर क्लिक करना है, फिर proceed पर क्लिक करना है. 

इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर otp आएगा उसे enter कर verify पर क्लिक करे, इसके बाद आपका lpg id show हो jayega. 

indane lpg id kaise check kare


 ये भी पढ़े : 




अगर mobile नंबर से नहीं निकल रहा तो फिर quick search वाले method के अंदर ही एक और तरीका दिया है गया है, यहाँ आपको Distributer name यानि गैस एजेंसी का नामT type करना है, जब आप एक दो word type करेंगे तो ऊपर में एजेंसी का नाम automatically show कर देगा जिसपर आपको क्लिक करना है. 

know your lpg id indane




 अब निचे अपना consumer number enter करे इसके बाद Re-captcha के नीचे जो छोटा सा box होगा उसपर क्लिक करना है, फिर proceed पर क्लिक करना है. जिसके बाद आपका एलपीजी आईडी आ जायेगा.

know my lpg id indane gas



2. Normal Search - इसके लिए पहले normal search पर क्लिक करे.
  • State - अब पहले अपना राज्य select करे.
  • Select Distributer - यहाँ पर क्लिक करके अपना gas agency select करे.
  • District - यहाँ से अपना जिला सेलेक्ट करे.
  • Consumer Number - अब यहाँ पर अपना consumer नंबर enter करे.
  • इसके बाद Re-captcha के नीचे जो छोटा सा box होगा उसपर क्लिक करना है, फिर proceed पर क्लिक करना है. जिसके बाद आपका एलपीजी आईडी आ जायेगा.


एलपीजी आईडी कैसे पता करें Video







 ये भी पढ़े : 






To friends is tarah se aap bharat gas, hp gas ya indane gas ka lpg id pata kar sakte hai, agar aapko fir bhi koi problem aati hai to hame comment karke sawal puch sakte hai. aur is post ko share jarur kare.

No comments