Pradhan mantri ujjwala yojana form online apply 2023 | उज्ज्वला योजना फ्री गैस कैसे मिलेगा

Share:

Pmuy यानी pradhan mantri ujjwala yojana इस scheme के तहत भारत की गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त LPG gas connection दिया जाता है. इसे 1 may 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा launch किया गया था. जो आवेदक इसके लिए पात्रता रखते हैं वह pmuy.gov.in की website से Pradhan Mantri ujjwala yojana 2.0 online registration कर सकते है या आप अपने नजदीकी gas agency से भी form लेकर apply कर सकते है.

Pradhan mantri ujjwala yojana online form kaise bhare




प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए लकड़ी या दूसरे प्रकार के जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना तथा उनकी सेहत की सुरक्षा करना है. इस scheme के तहत बहुत से लोग जो गरीबी रेखा के नीचे आते है और जो अपना lpg conection लेने मे समर्थ नहीं है वो इसके तहत फ्री मे ले सकते है. 

Pmuy योजना एक तरफ से महिलाओं के सशक्तीकरण (सम्मान) को बढ़ावा देना भी है. और इसके लिए परिवार में महिला सदस्य ही पात्र होती है. उनके नाम पर ही रसोई गैस दिया जाता है. तो आप भी pmuy के तहत लेना चाहते हैं तो आज ही इसके लिए apply करें. लेकिन उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि इसके लिए कौन हितग्राही पात्र है और इसके लिए क्या-क्या चीजे जरूरी है.


Pradhan Mantri Ujjwala Yojana eligibility criteria (उज्ज्वला योजना का लाभ कौन ले सकता है)


इसके लिए हितग्राही के पास मुख्य रूप से 3 चीजे होनी चाहिए 

पहली चीज - नीचे कुछ जरूरी चीजों की लिस्ट दी हुई है जिनमे से कोई भी एक चीज महिला के पात्रता के लिए आवस्यक है. 
  • अनुसूचित जाति परिवार
  • अनुसूचित जनजाति परिवार
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
  • सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग
  • अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई)
  • चाय और पूर्व- चाय बागान जनजातियाँ
  • वनवासी
  • द्वीपों और नदी द्वीपों में रहने वाले लोग
  • एसईसीसी परिवार (एएचएल टिन)
  • 14 सूत्री घोषणा के अनुसार गरीब परिवार
दूसरी चीज - 

  • आवेदक केवल महिला हो और उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो.

तीसरी चीज - 
  • आवेदक के नाम से या परिवार में किसी भी सदस्य के नाम पर पहले से lpg connection नहीं होना चाहिए.


PMUY के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • KYC फॉर्म (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं)।
  • जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है उस राज्य द्वारा जारी राशन कार्ड/ अन्य राज्य सरकार पारिवारिक संरचना को प्रमाणित करने वाला दस्तावेज़/ अनुलग्नक I के अनुसार स्व-घोषणा (प्रवासी आवेदकों के लिए)
  • दस्तावेज के क्रम संख्या 3 में उपस्थित लाभार्थी और वयस्क परिवार के सदस्यों का आधार।
  • पते का प्रमाण - आधार को पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में लिया जाएगा यदि उसी पते पर कनेक्शन की आवश्यकता है। ऐसे ।
  • बैंक Account Number और IFSC कोड 

ग्राहकों को मिलने वाले लाभ - 

भारत सरकार द्वारा पीएमयूवाई कनेक्शन के लिए नकद सहायता - 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1600 रुपये / 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1150 रुपये प्रदान की जाती है। इस नकद सहायता में शामिल हैं:

pradhan mantri ujjwala yojana online apply 2023 official website (उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023)


Pmuy lpg ujjwala yojana 2.0 gas apply form आप अपने नजदीकी gas agency में भी जाकर apply कर सकते है. और अगर आप online registration करना चाहते है तो उसके लिए यहाँ पे मै step by step method बता रहा हूँ. 

Step - 1 सबसे पहले आप pmuy.gov.in google पर type कर search करे. या फिर सीधे site पर जाने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे.

link   pmuy.gov.in

Step - 2 Site पर आने के बाद यहां आपको apply for pmuy connection पर क्लिक करना है.

Click apply for pmuy connection


Step - 3 यहां आपको 3 lpg gas provide करने वाली company का नाम दिखाई देगा जैसे indane, bharatgas, और HP Gas देश मे सिर्फ यही 3 companies है जो lpg gas देती है तो आप इन्ही 3 मे से किसी एक मे gas के लिए from apply कर सकते है.

आप पता करे की आपके नजदीक मे कौन सी company की gas agency है. उसके बाद apply करे तो चलिए आप किसी भी company के लिए apply करे मै आपको तीनों के बारे मे बता रहा हूँ की इनमे form कैसे भरे. 

( 1 ) Indane lpg gas form apply कैसे करे - 

तो अगर आप indane मे एलपीजी गैस लेना चाहते है तो यहाँ पहले number पर indane लिखा होगा और उसके बाद click here to apply होगा उसपर क्लिक करे. लेकिन अभी indane gas की website पर online apply करने का  new link update नहीं हुआ है इसलिए इसका process मै बाद मे बता दूंगा या फिर आप सीधे अपने नजदीकी indane distributer यानि gas agency मे जाकर apply करे.  




( 2 ) Bharat gas online lpg form कैसे भरे - 

तो अगर आप bharat gas मे अपना connection लेना चाहते है तो online application मे second number पर bharat gas लिखा होगा और उसके बगल मे click here to apply पर click करे. 

 Step - 1   Link पर क्लिक करने के बाद आप bharat gas की website पर आ जाएंगे तो यहाँ पर नीचे 

.Type of Connection - लिखा होगा उसके side मे select का option होगा उसपर क्लिक कर Ujjwala 2.0 new connection पर क्लिक करे. 
. I hereby declare tha - इसके बाद नीचे I hereby declare tha इस तरह लिखा होगा तो उसके सामने एक छोटा सा box बना होगा उसे क्लिक कर tick करे. 

Find Your Nearest Bharatgas Distributors - यहाँ आपको अपने नजदीकी bharat gas distributers को ढूँढना है जहां से आपको अपना connection लेना है. तो इसके लिए 
. Stete - यहाँ क्लिक कर अपना state select करे. 
. District - इसके बाद अपना district select करे. 
. Show list - अब आपको show list पर क्लिक करना है. 

Form bharne ke liye detail select kare

 Step - 2  

Distributor List - 

अब नीचे मे देखेंगे आपके जिले मे जीतने भी bharat gas distributor होंगे उन सभी की list, location, contact number, और address लिखा होगा. 

. Select distributor and click continue - अब आप जिस distributor से lpg लेना चाहते है उसके सामने एक circle होगा उसपर क्लिक कर नीचे continue पर क्लिक करे. 


Select distributor and click continue


Step - 3 अब यहाँ आपको अपना mobile number enter कर verify करना होगा. 
. Enter mobile number - तो यहाँ पर अपना mobile number enter करे. 
. Enter captcha - यहाँ आपको captcha enter करना है जो इसके ठीक ऊपर word या number जो भी होगा उसे वैसे ही enter करे. 
. Submit - इसके बाद submit पर क्लिक करे. 

Mobile number aur captcha enter kar submit par click kare


. Submit otp - इसके बाद आपके mobile number पर otp आएगा उसे enter कर submit otp पर क्लिक करे. 

otp enter kar sumbit otp par click kare


Step - 4 इसके बाद आपको new kyc पर क्लिक करना है फिर नीचे normal kyc पर क्लिक कर proceed पर क्लिक करना है. 

New kyc normal kyc par tick kar proceed par click kare


Ujjwala 2.0 kyc

अब यहाँ आपको kyc के लिए कुछ details भरना है - 

. Family identifier - यहाँ आपको ration card select करना है. 
. Family identifier number - यहाँ पर ration card का number enter करना है जो ration card के ऊपर लिखा रहता है. 
. Family identifier State - यहाँ पर अपना state select करे. 
. Type of scheme - यहाँ पे बहुत सारे scheme दिए honge जैसे आप sc मे आते है तो ujjwala 2.0 schedule caste पर क्लिक करे. 
. Scheme document number - यहाँ पर भी अपना ration card number enter करे. 
. Document issued date - आपका ration card कब issued हुआ था उसका date यहाँ भरे यह date ration card मे लिखा हो सकता है. 
. Document issued at - कहाँ पर issued किया गया उस जगह का नाम लिखे. 
. Sub Category - यहाँ अपना sub category select करे. 
. Proceed - अब proceed पर क्लिक करे. 

kyc details bharkar proceed par click kare


 Step - 5  अब यहाँ पे अपनी और family अगर है तो उनकी कुछ और deatils भरनी है -

. I confirm to submit aadhaar - यहाँ पे आपको इस तरह से लिखा हुआ मिलेगा तो इसके सामने जो गोल circle होगा उसपे क्लिक कर tick करना है. 
. No. majer family numbers - आपके family मे जीतने भी 18 या उससे अधिक उम्र वाले सदस्य रहते है उनकी संख्या यहाँ पे लिखे जैसे 4 लोग है तो 4 enter करे. 
. Details of household members - इसके बाद जो महिला है जिनके नाम पर connection ले रहे है तो जो बाकी सदस्य है तो उन सभी का महिला सदस्य का उनसे क्या relation है और उनका नाम, middle name, last name, aadhaar number, age आदि लिखा है. 


  • Relationship with applicant - तो इस box मे आपको महिला सदस्य के साथ जो relation है वो select करे जैसे पति है तो husband. 
  • First name - अब यहाँ पे उसका नाम enter करे. 
  • Middle name - अगर middle name है तो लिखे नहीं तो छोड़ दे
  • Last name - last name क्या लिखते है वो लिखे. 
  • Aadhaar number - अब उनका आधार number enter करे. 
  • Age - यहाँ पे उनका age enter करे. 
इसी तरह आप बाकी के सदस्य का details भरे यहाँ पे नए सदस्य add करने के लिए add new family member पर क्लिक करके जीतने member add करना चाहते है वो यहाँ कर सकते है. 





. 2 Personal details - अब नीचे आने पर आपको personal details का option मिलेगा जिसमे महिला जिसके नाम से गैस ले रहे उनकी deatils भरनी है -

  • Solutation - यहाँ पे mrs को select करे 
  • First name - यहाँ पे नाम लिखे 
  • Last name - last name या surname लिखे 
  • Middle name - middle name कुछ लिखते है तो वो लिख सकते है नहीं तो छोड़ दे. 
  • Date of birth - यहाँ पे date of birth लिखे. 
. 3 Address for lpg connection / contact information - अब इस field मे महिला का contact deatils भरना है -

  • Poa category - यहाँ पे ration card select करना है. 
  • Poa detail - यहाँ पे ration कार्ड का number लिखना है. 
  • House / flat name - यहाँ पे अपने घर या flat number लिखे
  • Floor number - floor number क्या है आपके घर का वो लिखे 
  • Housing complex / building - यहाँ पे housing complex या building क्या है वो लिखे
  • Street / road name - यहाँ street या road का name लिखे 
  • Land mark - यहाँ land mark क्या है वो लिखे 
  • Village / panchayat - आप village या पंचायत वाली जगह मे रहते है तो उसका नाम यहाँ लिखे
  • City / town / village - यहाँ पे भी अपने city या शरह या village का नाम लिखे जहां आप रहते है. 
  • State - आप कौन से राज्य से है वो select करे 
  • District - जिला कौन सा है वो select करे. 
  • Pin code - आपके नजदीकी post office का pin code enter करे. 
  • Block / sub district - यहाँ पे block या subdistrict क्या है वो लिखे
  • Email id - आपका email id है तो enter करे नहीं तो छोड़ दे
  • Mobile number - यहाँ mobile number enter करे
  • Telephone number - यहाँ पे telephone number है तो डाल सकते है नहीं तो छोड़ दे. 
ऊपर जो भी जानकारी भरना है उसमे red color मे star लगा होगा उन सभी को भरना है आप उन्हे खाली नहीं छोड़ सकते है, अगर आपको कोई चीज पता ना हो या उपलब्ध नहीं हो जैसे land mark तो उसमे आस पास के जगह का भी डाल सकते है. 



Personal deatils bhare



. 4 Other Relavant Details - यहाँ पे महिला का आधार कार्ड की details enter करनी है. 

  • Poi category - यहाँ पे aadhaar (uid) को select करे
  • Card number - यहाँ aadhaar कार्ड का number लिखे

. 5 Details Related To Cash Transfer - यहाँ महिला के bank details भरे 

  • Name as per aadhaar no. - यहाँ aadhaar card के अनुसार महिला का नाम लिखे
  • Bank name - यहाँ जिस बैंक मे खाता है उसका नाम लिखे 
  • IFSC or MICR - यहाँ उस bank का ifsc code जो है वो enter करे 
  • Name as per bank account - यहाँ पर bank account मे जैसा नाम है वैसा नाम यहाँ enter करे
  • Account type - यहाँ account type select करे ज्यादातर लोगों का normal खाता ही होता है जिसे saving account बोलते है तो यहाँ आपका saving ac है तो वो select करे. 
  • Bank Account number - यहाँ bank account का number type करे
  • Confirm bank account number - यहाँ फिर से bank account का number लिखे

Yaha aadhaar card aur bank detail bhare


. 6 Package Selection - यहाँ पे package select करे 14.2 kg, अगर इससे का किलो वाला लेना है तो वो भी select कर सकते है. 

. 7 Rural / Urban Master - यहाँ अपने address related चीजों को भरे - 

  • Rural / Urban - आप गाँव से है तो rural पर tick करे और शहर से है तो urban को click करे
  • District - यहाँ से अपने जिले को select करे 
  • Village / city - यहाँ से अपने गाँव या शहर को select करे
  • Sub district / block - यहाँ पे subdistrict या block कोन सा है वो select करे
  • I hearby declare that - नीचे मे इस तरह से लिखा होगा उसके सामने खाली box होगा छोटा सा उसपे क्लिक करे
  • Submit - अब आपको ऊपर से सभी चीजे एक बार अच्छे से check कर लेना है कही कोई mistake तो नहीं अगर सब सही है तो final submit पर क्लिक करे. 


yaha pe sylinder aur address related chijo ko bhare


Confirmation Page - इसके बाद आपका form successfully submit होने के बाद confirmation का message दिखाई देगा, आप चाहे तो इसे screenshot लेकर रख सकते है. इसके बाद gas agency के तरफ से आपको contact किया जाएगा, जिसके बाद आपको gas agency मे जाना होगा और एक kyc कराना होगा जिसके बाद आपको connection मिल जाएगा. 


Confirmation message



( 3 )  HP Gas New Connection Form Online Apply कैसे करे 


तो अगर आप bharat gas मे अपना connection लेना चाहते है तो इसके लिए भी पहले pmuy.gov.in पर जाए फिर  online application मे Third number पर hp gas लिखा होगा और उसके बगल मे click here to apply पर click करे. 

Click here to apply


Step - 1   Link पर क्लिक करने के बाद आप hp gas की website पर आ जाएंगे तो यहाँ पर Ujjwala Beneficiary Connection पर click करे फिर नीच i accept above declaration लिखा होगा उसके सामने click करे. 

Ujjwala Beneficiary Connection par click kar  I accept above declaration par click kare


. Search Distributor - अब यहाँ पर आपको अपने पास वाले hp gas agency Distributor ढूँढना जहां से आपको गैस connection लेना है. तो इसके लिए 2 option मिलते है Name Wise और Location Wise अगर आपको उस agency का नाम पता है तो नीचे उसका नाम लिखे नहीं तो फिर आसान तरीका है location wise ढूँढने का. 


  • Location Wise - तो location wise search करने के लिए पहले location wise के सामने एक गोल circle होगा उसपर क्लिक करे. 
  • Satate - यहाँ अपना state को select करे
  • District - फिर यहाँ पे अपने district को select करे
  • Distributor - इसके बाद आपके district मे जीतने भी hp gas की सुविधा देते है उन सभी Distributor की list दिखाई देगी तो इसमे आप देखे की कौन से Distributor आपके नजदीक वाला है, इसमे नाम लिखा होगा जिसे आप चाहे तो google map पर search करके भी देख सकते है की कौन सा पास है. 
  • Distributor Details - Distributor select करने के बाद देख पाएंगे उस Distributor का address और contact number दिखाई देगा, तो आप चाहे तो इसे note करके रख सकते है. 
  • Next - अब आपको next पर click करना है. 
Location par click kar distributer address search kare fir next par click kare


Step - 2 Pradhan Mantri Ujjwala Yojna KYC Application - इसके बाद आपको नीचे दी हुई केवाईसी form भरना है - 

eKYC 

  • I give my consent to HPCL to obtain - सबसे पहले आपको इस तरह से लिखा होगा उसके सामने click करना है. 
  • My current address is same as address in Aadhaar - अब यहाँ इस तरह से लिखा होगा उसके सामने क्लिक करना है. 
  • Aadhaar No - फिर आपको इस field मे aadhaar number enter करना है. 
  • Enter Below Text: - यहाँ पे एक खाली box होगा जिसमे नीचे बड़ी अक्षरों मे जो भी लिखा उसे यहाँ लिखे. 
  • Generate Otp - अब आपको इस पर क्लिक करना है. 
  • Otp Recieved On Mobile - अब आपके aadhaar मे जो mobile number link होगा उसपर otp आया होगा उसे यहाँ enter करे. 
  • Get data from uidai - अब आपको get data from uidai लिखा होगा उसपर क्लिक करना है. 

yaha apna aadhaar card ki detail feel kare


इसके बाद आपकी आधार कार्ड की details आ जाएगी अब आपको नीचे आ जाना है. 


Step - 3  Your Details -
  • Full name , mr, first name, middle name, last name - यहाँ पे आपको पहले महिला है तो mr लिखा होगा उसपर क्लिक करके mrs को select करे, फिर उनका नाम और middle name है तो वो लिखे, और surname last name लिखे. 
  • Date of birth - यहाँ पे date of birth लिखे. 
  • Select caste - जाती क्या है वो select करे. 
Ration Card Details -

  • State of issue - ration कार्ड किस राज्य मे issue हुआ है वो select करे. आपके ही state मे हुआ तो अपना select करे. 
  • Ration issue date - ration कार्ड कब issue जारी किया है date लिखे. 
  • Ration card number - यहाँ ration कार्ड number लिखे.  


name aur ration card detail enter kare



Step - 4 Connection Address / Contact Information - 


  • अब यहाँ पे आपका house number, street name, city, district, state, pin code ये सब पहले से यहाँ पर भरा हुआ होगा. 
  • तो अब आपको जो खाली होगा उन्हे भरना भरना होगा. 
  • Email id - यहाँ पे email id डाले वैसे ये जरूरी नहीं आप चाहे तो इसे छोड़ भी सकते है. 
  • Mobile - यहाँ पे अपना mobile number enter करे. 
  • office phone - office phone number अगर है तो डाल सकते है नहीं तो छिड़ सकते है. 
  • Residence phone - यह भी optional है अगर है तो भरे नहीं तो छोड़ दे. 

Yaha apna address aur baki details feel kare.jpg


Step - 5 Bank Deatails

. IFSC Code/MICR No - यहाँ पे अपने बैंक का ifsc code डाले. 
. Confirm IFSC Code/MICR No - वही ifsc code फिर से डाले. 
. Bank branch - यहाँ पे आपका bank branch automatic show कर देगा. 
. Bank account number - यहाँ अपना bank अकाउंट number लिखे. 
. Confirm bank account number - फिर से अपना बैंक account नंबर लिखे.  
. Your name us in bank - बैंक खाते मे जैसा नाम लिखा हो वैसा यहाँ पे लिखे. 

Apna bank details bhare



Step - 6 LPG Detail / ID Proof

. Type of connection - यहाँ पे आप select करे की आपको कितने किलो का connection चाहिए जैसे 14.2 kg , 5 kg sbc या 5 kg double bottle connection. अगर आपको बड़ा लेना है तो फिर 14 kg का लेना चाहिए. 

. Proof of address - जैसा की आपने aadhaar card पहले से दिया हुआ है तो यहाँ पर aadhaar card auto select रहेगा तो यहाँ कुछ करने की जरूरत नहीं. 

lpg detail bhare aur id proof select kare




Step - 7 Upload Document अब यहाँ पे अपना कुछ document upload करना है जो सभी 50kb से कम का हो 

. Aadhaar (UID) - यहाँ आधार कार्ड का फोटो लेकर upload करे 
. Address Proof - यहाँ कोई भी एक address proof upload करे 
. Passport size photo - यहाँ पे passport size photo upload करे. 
. Ration card - यहाँ ration card की photo upload करे 

yaha pe document upload kare


Step - 8 Details of family member - यहाँ पर ration card मे अपने घर के कितने सदस्य के नाम add करना चाहते है उनकी details भरना है. 

. Number of adult family numbers as per - सबसे पहले इस तरह से लिखा होगा उसी लाइन मे option होगा जिस पर क्लिक कर कितने family member को add करना चाहते है उसकी संख्या select करे. 
. Realationaship with applicant - अब यहाँ पर जो सदस्य add किए है उसका मुखिया यानि जिसके नाम पर connection ले रहे है उससे क्या संबंध relation है वो select करे जैसे बेटा है तो son select करे. 
. Name of family member - अब उस सदस्य का नाम लिखे. 
. Aadhaar number - यहाँ उसका aadhaar number लिखे. 
. Date of birth - यहाँ उसका date of birth लिखे. 
. Gender age - यहाँ उसका age लिखे. 
. Reason for aadhaar unavailable - अगर उसका आधार नंबर नहीं है तो उसका reason यहाँ से select करे. 

इसी तरह से आप बाकी member की detail add करे जिसके लिए आपको add member पर क्लिक करके कर सकते है. अगर गलती से किसी member को हटाना चाहते है नीचे delete member पर click करके हटा सकते है. 

family member ki details add kare



Step - 9 अब सभी चीजे complete हो चुकी है आपने जो भी चीजे भरी है उसे एक बार चेक करले सब सही है तो यहाँ पर i accept above लिखा होगा उसके सामने वाले box को tick करे फिर नीचे submit पर click करे. 

इस तरह आपका hp gas का connection successfully apply ही जाएगा जिसके कुछ दिन बाद agency मे जाकर अपना connection ले सकते है. 

accept par click kar submit par click kare




To dosto pradhan mantri ujjwala yojana se related aapka koi sawal hai. ya kuch janana chahte hai to hame comment karke puch sakte hai. aur is post ko share jarur kare.


No comments