Mobile से check करे आपका aadhaar card bank से link है या नही 3 methods

Share:

Aadhar card bank se link hai ya nahi kaise pata kare 2023: Aadhaar card india मे रहने वाले हर नागरिक का सबसे बड़ा पहचान पत्र (identity proof) बन गया है. आधार कार्ड को अभी तक के सभी पहचान पत्र से digital बनाया गया है. इसके जरिए किसी भी नागरिक जिसका aadhaar card बना है. उसकी पहचान करना बहुत ही आसान और सरल तरीके से सही आदमी की identity किया जा सकता है.


Mobile से check करे आपका aadhaar card bank से link है या नही 3 methods


इस तरह aadhar card के महत्व को देखते हुए आज हर government & private और दूसरे कार्य मे आधार कार्ड की मांग अनिवार्य कर दीया गया है. फिलहाल अभी देश के हर government और private banko मे आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी कर दीया गया है. तो आज के इस पोस्ट मे हम आपको बतायेंगे की आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं. आप अपने mobile से ही 3 methods से check कर सकते है, की aapka aadhaar card bank se juda hai ya nahi


आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही कैसे पता करे 2023 

(check aadhaar linking status with bank)

Method - 1 आधार की वेबसाइट से

➨ सबसे पहले आप aadhaar की official website www.uidai.gov.in पर जाये. 
➨ अब home page से three line पर क्लिक करे.
➨ अब my aadhaar पर क्लिक करे.
➨ इसके बाद aadhaar services पर क्लिक करे.


1st click three line 2nd my aadhaar 3aadhaar services par click kare

➨ अगले page में निचे जाये यहाँ लिखा होगा aadhaar linking status और उसके निचे check aadhaar / bank linking status का लिंक होगा उस पर click करें.

Click check aadhaar bank linking status


➨ अगले page में आपको कुछ इस तरह detail भरना है - 

1. Aadhaar number - यहाँ अपना 12 digit का aadhaar number enter करें.
2.Enter security code - निचे में जो भी word और number लिखा होगा उसे ऊपर वाले खाली जगह में भरे वैसा ही लिखे जैसा उसमे लिखा हो. 
3. Send otp - अब send otp पर क्लिक करे.


1 aadhaar no 2 security code 3 send otp par click kare


➨ अब आपके आधार कार्ड मे जो mobile number registered होगा उस पर 6 अंको का OTP(one time password) आएगा.
➨ Enter OTP वाले box मे आपके मोबाइल मे आये 6 digit का number यहाँ डाले.
➨ अब निचे submit button पर click करे.

enter otp

➨ अगले page मे Congratulations! Your bank aadhaar mapping has been done
इस तरह का message display होगा और निचे मे आपका linking details होगा जैसे -
  • Aadhaar number - इसमें आपके आधार नंबर के अंतिम 4 अंक होगा.
  • Bank linking status - इसमें avtive है या नहीं वो लिखा होगा.
  • Bank linking date - यहाँ पर आधार बैंक से कब लिंक हुआ है उसकी date होगी.
  • Bank name - यहाँ आपके बैंक का नाम होगा.
  • यह सभी जानकारी आप देख सकते है.
aadhaar bank linking status



 ये भी पढ़े : 






Method - 2 Maadhaar Mobile Application



आप aadhaar status के mobile application से भी अपने आधार कार्ड bank से linked है या नहीं देख सकते है. इसके अलावा यहाँ अपने adhar की other status भी check कर सकते है.
इसके लिये आप:-

➤ सबसे पहले google play store से mAadhaar application download कर install करले. आप यहाँ से click कर download कर सकते है. ◆ mAadhaar ◆

➤ उसके बाद maadhaar application को open करे.
  • सबसे पहले आपको अपना कोई भी mobile number enter कर next पर क्लिक करना है.
  • अब उस नंबर पर otp आएगा उसे enter कर submit पर क्लिक करे.

1st enter mobile no 2 enter otp

➤  यहाँ पर all services के बगल में check request status पर क्लिक करना है.
➤ अब aadhhar bank acc status पर क्लिक करना है.


➤ अब पहले अपना आधार कार्ड का नंबर एंटर करे.
➤ इसके बाद security captcha enter करे जैसे निचे लिखा हो.
➤ अब request otp पर क्लिक करे.

1 enter aadhaar no 2 enter security captcha 3 click request otp


➤ अब आपके आधार कार्ड से लिंक हुए मोबाइल नंबर पर 6 digit का otp आएगा उसे enter करे.
➤ अब verify पर क्लिक करे.

1 enter otp 2 click verify

इसके बाद अपना आधार bank linking status देख पाएंगे.

To yah raha mobile application ke jariye aadhaar card bank se link hai ya nahi dekhne ka process.

Method - 3 USSD code की मदद से.

इस तरीके मे आपको internet की जरूरत नहीं. जिस तरह आप balance check करते है. उसी तरह यहाँ भी number dial कर instructions follow करना है.

  1. अपने phone मे यह number dial करे *99*99#
  2. अब आपके सामने कुछ options आयेंगे जिसमें से aadhaar linking status select करे.
  3. फिर अपना आधार नंबर enter कर ok करदे.
इस तरह से आप USSD code की मदद से भी aadhaar bank se link hai ya nahi dekh sakte hai.
इस method मे आपके mobile मे main balance होना जरूरी है.


Bank Account Me Aadhar Card Kaise Link Kare 2023 (link aadhaar number with bank account online)


  • Bank account से आधार लिंक ऑनलाइन करने के लिए अपने bank के official website पर जाना है और वहां पर bank account to aadhaar वाले link पर जाकर कर सकते है.
  • इसके अलावा यह facility ATM machine पर उपलब्ध होती है जिसके लिए आपको अपने bank account वाले atm पर जाना है, और अपना card enter कर link कर सकते है.
  • इसके अलावा sms के माध्यम से भी link करा सकते है.



 FAQ :


Q. आधार कार्ड लिंक है कि नहीं कैसे चेक करें?
Ans : Bank से आधार कार्ड लिंक है या नहीं यह चेक करने के लिए aadhaar की official website www.uidai.gov.in या आधार की mobile application mAadhaar App से check कर सकते है.

Q. आधार कार्ड से कितने बैंक अकाउंट लिंक है कैसे पता करें?
Ans : इसके लिए आधार की official website uidai.gov.in पर जाकर check aadhaar bank linking status पर क्लिक कर aadhaar number enter कर check कर सकते है.

Q. आधार कार्ड पर अपना मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?
Ans : इसके लिए aadhaar की website uidai.gov.in पर जाकर check aadhaar bank linking status वाले option पर click कर aadhaar number enter कर otp code आपके aadhaar card वाले नंबर पर send किया जायेगा जिससे आपको पता चल जायेगा की आपके आधार कार्ड में कौन सा number लिंक है.

 ये भी पढ़े : 
To friends in 3 methods ko apnakar aap apne aadhaar card number bank se link hai ya nahi check kar sakte hai. Is post ko apne dosto ke sath bhi social media par share kar jankari de.

No comments