PAN card को aadhar card से link कैसे करे 2023 | pan card with aadhaar link

Share:
Pan card to aadhar link, pan card link online, how to link pan with aadhar, pan card ko aadhaar card se link karna hai, aadhar card se pan card link, आधार कार्ड और पैन कार्ड को कैसे लिंक करें, पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें, आधार से पैन कार्ड लिंक.

Link process


Pan card का full name permanent account number है. यह कार्ड मुख्य रूप से bank और tax से related विभिन्न प्रकार के कार्यों में काम आता है. इसके अलावा pan card को व्यक्ति के पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. फिलहाल aadhaar card किसी भी व्यक्ति के identity के लिए सबसे बड़ा card बन चुका है. aadhaar card से किसी भी व्यक्ति का पहचान करना बहुत ही आसान होता है. इस कारन government ने aadhar को बहुत सी चीजों से link करना अनिवार्य कर दिया है.


जिसमें pan card भी शामिल है पैन को आधार से लिंक करने का कार्य बहुत दिनों से चल रहा है. अभी तक बहुत लोग pan card को aadhaar se link नहीं कराए हैं इसलिए इसकी last date को कई बार बढ़ाया जा चूका है. साथ ही अब लिंक करने के लिए fine भी देना पड़ेगा, जिसका charge 1000 रुपये है. अगर आपके पास पैन कार्ड है और उसे अभी तक link नहीं कराए हैं. या आपको पता नहीं कि आधार से पैन कार्ड को लिंक कैसे करें. तो आज हम इस post के जरिए आपको बहुत ही आसान तरीके बता रहे हैं. जो आप घर बैठे ही online कर सकते हैं.


Aadhaar Link Pan Card Last Date
आधार लिंक पैन कार्ड लास्ट डेट


Income tax department government of india ने pan card को aadhaar से link करने का last date june 30 2023 तक बढ़ दिया है. लेकिन आप जितना हो सके जल्दी करले तो अच्छा है. 


Pan card aadhar se link hai ya nahi kaise jane


अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने से पहले यह जरूर चेक करले की वह पहले से लिंक तो नहीं है, क्यूंकी अभी हाल ही मे बनाया गया. पैन कार्ड already adhar से link रहता है. अगर आपका पुराना भी है तो भी एक बार जरूर check करले. 

Pan aadhaar link status check कैसे करे Steps -


  1. सबसे पहले आपको incometax.gov.in की website पर जाना है. 
  2. अब link aadhaar status वाले option पर क्लिक करना है. 
  3. अब next page मे पहले अपने pan card का number enter करे. 
  4. अब उसके नीचे अपने aadhaar card का number enter करे. 
  5. अब नीचे right side मे view link aadhaar status पर क्लिक करना है. 
  6. इसके बाद एक message show करेगा, जिसके लिखा होगा - Your pan xxxxxxx8D is already linked to given aadhaar 52xxxxxxxxx32. तो इसका मतलब आपका pan adhar से link है. 
  7. और अगर लिंक नहीं है तो इस तरह message show करेगा - Pan not linked with aadhaar please click on link aadhaar link to link your aadhaar with pan


Aadhar pan link है या नहीं इसकी जानकारी के लिए यह video भी देख सकते है. 





किन लोगों को Aadhaar से Pan card link करने की जरूरत नहीं 

    • जो NRIs है उन्हे कराने की जरूरत नहीं
    • जो india के citizen नहीं है उन्हे भी कराने की जरूरत नहीं
    • जिनकी उम्र 80 years से ऊपर है उन्हे भी इसकी जरूरत नहीं
    • वे लोग जो ASSAM, MEGHALAYA or JAMMU & KASHMIR से है उन्हे भी लिंक करने की जरूरत नहीं. 


          आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने का तरीका


          Step - 1 इस method में आपको अपने mobile या computer पर कोई भी internet browser open कर लेना है. और search bar में type करना है income tax gov in  उसके बाद site ओपन कर लेना है. या चाहे तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी साइट पर जा सकते हैं.


          Step - 2 website पर जाने के बाद left side में link Aadhar का option होगा उस पर click करें.

          Step - 3 अब यहां पर एक page open होगा. जिसमें पैन कार्ड और आधार की detail enter करनी है. जिसमें आपको नीचे बताए गए step अनुसार भरना है.

          (1) Enter Details - 

          • PAN - इसमें आपको 10digit का पैन नंबर डालना है. जो pan card पर यह नंबर होता है. Example - ABCDE1234G.
          • Aadhaar Number - इसमें अपने आधार कार्ड का नंबर लिखे.
          • इसके बाद नीचे validate पर click करना है. 
          अब यहाँ पर इस तरह का message show करेगा Payment details not found for this pan, तो आपको 1000 की fees pay करनी होगी. जिसके लिए नीचे continue to pay through e pay tax पर क्लिक करना है. 


          • Next page मे आपको कुछ इस तरह भरना है 
          • Pan / Tan - यहाँ अपना pan card का number enter करे
          • Confirm pan / tan - यहाँ पर भी pan card का number enter करे. 
          • Mobile - इसके बाद अपना mobile number enter करे 
          • अब नीचे continue पर क्लिक करे
          • अब आपके number पर otp आएगा जिसे enter कर continue पर click करे
          • इसके बाद verify होने का message show करेगा तो यहाँ भी continue पर click कर देना है. 

          अगले page मे आपको 3 option दिखेंगे जिसमे आपको first option income tax लिखा होगा, उसके नीचे proceed पर क्लिक करना है. 


          New Payment - 

          • Assessment year - यहाँ पर क्लिक करके आपको 2024-25 को select कर लेना है. 
          • Type of payment - और यहाँ पर क्लिक करके other receipts 500 को select करना है. 
          • इसके बाद continue पर क्लिक करना है. 

          अगले page मे नीचे आने पर other वाले section मे 1000 रुपये लिखा होगा. जोकि आपको pay करना है तो उसके नीचे continue पर click कर लेना है. 

          Payment Mode - 
          • अब यहाँ पर payment करने के लिए एक से अधिक option दिए होंगे जैसे -
          • Net banking - अगर आपके पास इसकी सुविधा है, तो इस option से कर सकते है. 
          • Debit card - यहाँ पर कुछ bank दिए होंगे जिनमे आपका account है तो debit कार्ड से कर सकते है. 
          • इसके अलावा pay at bank counter, rtgs/neft, और payment getway का option मिलेगा, 

          तो यहाँ पर payment करने का सबसे आसान तरीका last option payment getway का है, जिसमे आपका कोई भी bank account हो, तो भी payment कर पाएंगे. जिसके लिए 4 banks के नाम लिखे होंगे, जिनमे किसी भी bank पर क्लिक करे. और continue पर क्लिक करे. 

          • अब next page मे आपको नीचे आना है और pay now पर click कर देना है.
          • अब term and condition show करेगा जिसमे सबसे नीचे आना है और i agree के सामने टिक करना है. 
          • और submit to bank पर क्लिक कर देना है. 
           Confirm the particulars - अब यहाँ पर pay now पर क्लिक कर लेना है.  


          Payment Modes - अब यहाँ पर payment करने के लिए एक से अधिक तरीके मिलेंगे.

          • जैसे आपके पास किसी भी बैंक का atm card है. तो आप debit card वाले option पर जाकर payment कर सकते है. 
          • इसके अलावा आप paytm, phone pe, google pe etc use करते है तो आप upi वाले option से भी payment कर सकते है, जोकि सबसे अच्छा तरीका है. 
          • इसके अलावा net banking और smart check out का भी option मिलता है. 

          Payment Challan - payment करने के बाद challan download करने का option आएगा, जिसे download वाले option पर click करके रखले. 

          अब आपका 1 step complete हो चुका है, इसके बाद आपको 4 से 5 दिन wait करना है. इसके बाद फिर से income tax की website पर चले जाना है, और link aadhaar वाले option पर click करना है. 


          (2) Link Aadhaar - 
          1. Link aadhar option पर click करने के बाद, यहाँ pan adhar enter कर continue पर क्लिक करेंगे
          2. तो आपका 1000 का payment किया होगा वो यहाँ पे बता दिया जाएगा, तो उसमे आपको continue पर क्लिक कर देना है. 
          3. यहाँ पे pan और adhar का number पहले से लिखा होगा तो आपको नीचे 
          4. Name As Par Aadhaar - आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम enter करे.
          5. Mobile number - यहाँ पर अपना mobile number enter कर देना है. 
          6. I Have Only Year Of Birth In Aadhar - अगर आपके आधार कार्ड में केवल birth year है. यानि दिन और महीना नहीं है, केवल जन्म वर्ष लिखा है. तो यहां छोटे से बॉक्स पर क्लिक करें. अगर date/month/year सभी है तो टिक करने की जरूरत नहीं.
          7. I Agree To Validate My Aadhaar Details - इसके सामने वाले बॉक्स पर टिक करे
          8. Link Aadhaar - अब निचे लिंक आधार पर क्लिक करे.

          Verification - Mobile otp 

          अब आपके mobile number पर otp आएगा जिसे enter कर validate पर click करे. 


          इसके बाद पैन कार्ड लिंक होने का मैसेज दिखाई देगा. जो इस तरह से लिखा होगा.


          Your request has sent to UIDAI validation of aadhar please check the status by clicking on link aadhar hyperlink in the home page

          अब आप कुछ दिनों के बाद अपने पैन आधार का लिंक status check करेंगे तो वहाँ पर link होने का message show करेगा. 



          Pan Adhar Link Video






          तो इस तरह से आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते है. जो बहुत ही आसान है. फिर भी आपको कोई परेशानी आती है तो निचे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते है.

          No comments