PAN card को aadhar card से link कैसे करे | pan card with aadhaar

Share:

Pan card to aadhar link, pan card link online, how to link pan with aadhar, pan card ko aadhaar card se link karna hai, aadhar card se pan card link, आधार कार्ड और पैन कार्ड को कैसे लिंक करें, पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें, आधार से पैन कार्ड लिंक.

Link process


Pan card का full name permanent account number है. यह कार्ड मुख्य रूप से bank और tax से related विभिन्न प्रकार के कार्यों में काम आता है. इसके अलावा pan card को व्यक्ति के पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. फिलहाल aadhaar card किसी भी व्यक्ति के identity के लिए सबसे बड़ा card बन चुका है. aadhaar card से किसी भी व्यक्ति का पहचान करना बहुत ही आसान होता है. इस कारन government ने aadhar को बहुत सी चीजों से link करना अनिवार्य कर दिया है.


जिसमें pan card भी शामिल है पैन को आधार से लिंक करने का कार्य बहुत दिनों से चल रहा है. अभी तक बहुत लोग pan card को aadhaar se link नहीं कराए हैं इसलिए इसकी last date को कई बार बढ़ाया जा चूका है. अगर आपके पास पैन कार्ड है और उसे अभी तक link नहीं कराए हैं. या आपको पता नहीं कि आधार से पैन कार्ड को लिंक कैसे करें. तो आज हम इस post के जरिए आपको बहुत ही आसान तरीके बता रहे हैं जो आप घर बैठे ही online या offline अपने mobile से ही कर सकते हैं.


Aadhaar Link Pan Card Last Date
आधार लिंक पैन कार्ड लास्ट डेट

Income tax department government of india की website पर अभी भी  link करने का form active है और जब तक यह रहेगा तब तक आप अपना pan card aadhar card se link कर सकते है, लेकिन आप जितना हो सके जल्दी करले तो अच्छा है .



   ये भी पढे -  




आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने का पहला तरीका

( 1 ) Online (वेबसाइट के द्वारा)

Step - 1 इस method में आपको अपने mobile पर कोई भी internet browser open कर लेना है. और search bar में type करना है income tax india efiling उसके बाद site ओपन कर लेना है. या चाहे तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी साइट पर जा सकते हैं.


Step - 2 website पर जाने के बाद left side में link Aadhar का option होगा उस पर click करें.

Link



Step - 3 अब यहां पर एक page open होगा. जिसमें पैन कार्ड और आधार की detail enter करनी है. जिसमें आपको नीचे बताए गए step अनुसार भरना है.

  1. PAN - इसमें आपको 10digit का पैन नंबर डालना है. जो pan card पर यह नंबर होता है. Example - ABCDE1234G.
  2. Aadhaar Number - इसमें अपने आधार कार्ड का नंबर लिखे.
  3. Name As Par Aadhaar - आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम enter करे.
  4. I Have Only Year Of Birth In Aadhar - अगर आपके आधार कार्ड में केवल birth year है. यानि दिन और महीना नहीं है केवल जन्म वर्ष लिखा है. तो यहां छोटे से बॉक्स पर क्लिक करें. अगर date/month/year सभी है तो टिक करने की जरूरत नहीं.
  5. I Agree To Validate My Aadhaar Details With UIDAI - इसके सामने वाले बॉक्स पर टिक करे
  6. Captcha Code (Image) - इस लाइन में 6 डिजिट का CAPTCHA code कोड होगा जो letter औ number में हो सकता है.
  7. Enter the Code As In The Above Image - तो आपको ऊपर में दिए हुए captcha code को निचे वाले बॉक्स में बिना गलती किये same2same भरना है.
  8. Link Aadhaar - अब निचे लिंक आधार पर क्लिक करे.

Pan card to aadhar link


इसके बाद green color में पैन कार्ड लिंक होने का मैसेज दिखाई देगा. जो इस तरह से लिखा होगा.

Your pan card linked to aadhar number xxxxx098
या
Your request has sent to UIDAI validation of aadhar please check the status by clicking on link aadhar hyperlink in the home page

Pan card link online



 ये भी पढ़े : 

PAN Card को Aadhaar Card से link करने का 2nd Method.


( 2 ) SMS ( एसएमएस )

इस तरीके में आप बिना इंटरनेट वाले simple mobile फोन से भी offline केवल एक message send करके भी लिंक कर सकते है.

इसके लिए मोबाइल के message box में जाना होगा और new message में type करना है UIDPAN space देकर 12 digit का आधार नंबर डाले. फिर space देकर 10 अंको का पैन नंबर type करे. अब उसे 567678 या 56161 पर भेज दे.

Example - UIDPAN 123456789012 ABCDE1234Z 


तो आप पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए इन तीनो methods (website/application/sms) में से कोई भी तरीके से कर सकते है. जो बहुत ही आसान है. फिर भी आपको कोई परेशानी आती है तो निचे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते है.

So you can do any of these three methods (website / application / sms) to link PAN card to Aadhaar. Which is very easy. However, if you face any problem, then you can ask through the comment box below.

No comments