Aadhaar Card Me Mobile Number Register/Link Hai Ya Nahi Kaise Jane हिन्दी मे

Share:

यहाँ हम आपको बता रहे है aadhaar card me mobile number link hai ya nahi, ya aadhaar card me kaun sa mobile number link hai. यह check करना बहुत ही आसान है, जो आप एक minute से भी कम समय में भी पता लगा सकते है. तो इस जानकारी के लिए आप यह post पूरा पढ़े.

aadhaar card in mobile how know kaise jane

Aadhaar card indian government द्वारा जारी किया गया सबसे बड़ा पहचान पत्र है. जो india मे रहने वाले हर नागरिक का कर्तव्य है की उसके पास identity के लिए आधार कार्ड भी हो. Aadhar card की importance इतना बढ़ गया है की इसके बिना आपके बहुत से कार्य रुक सकते है. कुछ ऐसे कार्य है जिसमे आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया है जैसे bank account se aadhar link karwana, gas agency me aadhaar card se link karwana, mobile number ko aadhar se jodna ya link karwana, pan card voter id ko aadhar se jodna.


इन सब चीजों में आधार कार्ड को लिंक करवाना बहुत जरूरी हो गया है तथा इसके अलावा ऐसे और भी बहुत सी चीजें हैं जिसके लिए आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है. तो ये तो हुई आधार कार्ड की मांग के बारे में जहां आपको आधार नंबर देना अनिवार्य है.

तो इसके अलावा एक बहुत ही बड़ी चीज जो आज हम आपको यहां बताने वाले हैं. वो ये है कि आपके आधार कार्ड में आपका personal mobile number registered है या नहीं. अगर नहीं है तो यह आपके लिए आने वाले समय या उस से related कुछ work में problem create कर सकती है.

जैसे मान लो आपका आधार कार्ड कहीं गुम गया और आपने उसकी कोई दूसरी कॉपी नहीं रखी. तो दोबारा अपनी aadhar card download करने और निकलवाने के लिए आपके आधार में लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी. जिसमे last process में आपके register mobile number पर OTP भेजा जाता है. जिसे enter करने के बाद ही आप अपनी दूसरी आधार कार्ड ले पाएंगे या डाउनलोड कर निकलवा पाएंगे.

वैसे यह online process है जो आपके emergency में कही भी आधार कार्ड भूल जाने या गूम हो जाने पर निकलवाने के लिए और sequrity के काम आती है. लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर add नहीं है और अगर कही खो जाता है तो फिर दोबारा अपने आधार कार्ड लेने के लिए अपने नजदीकी aadhar centre jana hoga. जिसमे आपको कुछ दिन लग सकते है. तो अगर आपके aadhaar card me mobile number add nahi hai. तो आज ही अपने nearest aadhar center जाकर अपना मोबाइल नंबर add करवाए. और आने वाली समस्या से बचे.

हम यहाँ आपको एक छोटा सा तरीका बता रहे है. जिसके जरिये आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे ऑनलाइन पता लगा सकते है की आपके आधार कार्ड में कोई mobile number register hai ya nahi और है तो कौन सा.

Aadhaar card me mobile number link hai ya nahi kaise pata kare.


Step - 1  सबसे पहले आपको आधार की website https://uidai.gov.in पर जाना होगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है.

Step - 2  अब वेबसाइट के main page में ही निचे की तरफ जाये यहाँ aadhaar service में verify an aadhaar number पर क्लिक करे.

click verify an aadhaar number


Step - 3  अब दूसरा page open होगा यहाँ पहले अपने आधार कार्ड के 12 digit का number enter करना है, और उसके निचे captcha verification का option होगा तो यहाँ blue color में जो भी लिखा होगा capital, small later में तो उसे वैसे ही enter करे. इसके बाद proceed to verify पर क्लिक करे.


enter aadhaar number and enter captcha and click proceed to verify



ये भी पढ़े :

PAN card को aadhar card से link कैसे करे | pan card with aadhaar

Pradhan mantri ujjwala yojana form online apply 2021 | उज्ज्वला योजना फ्री गैस कैसे मिलेगा

Dgilocker क्या है ? डिजिलॉकर Account कैसे बनाये | digilocker में document कैसे upload करे





Step - 4  अब यहाँ अपने aadhaar card से related कुछ जानकारी देख पाएंगे जैसे Age band इसमें आपके उम्र कितने से कितने तक हो सकती है वो लिखा होगा. और उसके निचे gender लिखा होगा यानि की male या female, और उसके निचे aadhaar card कौन से state का है वो लिखा होगा, अब इसके निचे आपके आधार कार्ड में जो mobile number add होगा वो लिखा होगा, लेकिन यहाँ पूरा नंबर नहीं होगा number के last 3 digit ही लिखा होगा.


your aadhaar details with mobile number


security reason के वजह से आप पूरा अंक नहीं देख पाएंगे लेकिन हाँ last के 3 अंक से आप अंदाजा लगा सकते है की वह कौन सा मोबाइल नंबर हो सकता है. और अगर कोई भी mobile number के जगह कोई भी number न दिखे इसका मतलब आपके aadhaar card में कोई भी नंबर लिंक नहीं है.

तो अगर आपके आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर ना हो तो आप अपने नजदीकी aadhaar center, या lok seva kendra, या कोई ऐसा बैंक जहा आधार कार्ड से सम्बंधित कार्य करता हो वहां चले जाये, सिर्फ aadhaar card लेकर वहां आपका finger, face, eye इन सभी का verify किया जायेगा, और आपसे 50 रुपये लिया जायेगा, और हो सकता है आपको एक form भी भरना पड़ सकता है, तो यह सब complete करने के बाद एक दो दिन में mobile number आपके aadhaar card से जोड़ दिया जायेगा.

 ये भी पढ़े : 
 

to friends agar aapne aadhaar card banawane ke samay mobile number diya hai ya nahi to ya daught hai to aap is mathod se jaan sakte hai. ki aapke aadhaar card me mobile number register link hai ya nahi. agar nahi hai to aap apne nearest aadhaar senter jaakar judwaa sakte hai.

No comments