Call आने पर mobile की flashlight जले तो इसके लिए करे यह setting [led flash for call]

Share:

अगर आपके smartphone में flashlight की सुविधा है तो उसका उपयोग आप tourch के रूप में करते होंगे. लेकिन इसके अलावा आप incoming call आने पर भी फ्लैशलाइट को जला सकते हैं. जिसके लिए आपको अपने mobile में एक छोटी सी setting करनी होगी. अगर यह features आपके mobile में उपलब्ध नहीं भी है. तो भी आप play store से इस तरह की app download करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

Mobile settings


वैसे अभी के समय में जितने भी smartphone आ रहे हैं उनमें यह features पहले से available है. और बहुत से पुराने android phone में भी है. incoming call के लिए अगर flashlight का उपयोग करते हैं तो यह आपके लिए कई तरह से मदद कर सकता है.

जैसे :-

  • अधिकतर आप अपने phone को silent mode में रखते हैं. तो इसमें flashlight की सुविधा आपकी काफी मदद कर सकता है.
  • इसके अलावा night में भी phone में जरूरी call आते हैं तो flashlight के जलने पर आप दूर से ही समझ जाएंगे की call आ रही है.
  • इसके अलावा यह सुविधा आपकी विभिन्न प्रकार के कामों में भी helpful साबित हो सकती है. जैसे भीड़ भाड़ वाली जगह पर, office work, drive करते समय और अधिक शोर वाले जगह पर.


Incoming call के लिए फ्लैशलाइट कैसे जलाये

(how to burn flashlight for incoming call)

तो इसके दो तरीके हैं पहला जो तरीका है उसमें phone की setting में जाकर इस feature को on कर सकते हैं. दूसरा method में अगर आपके phone में यह features नहीं दिया है. तो आपको application download करनी पड़ेगी. तो चलिए हम आपको दोनों तरीके details में बता रहे हैं.


1st तरीका - call app और settings

 
●तो पहला जो तरीका है वह बहुत ही easy है. इसके लिए अपने android mobile में phone app को open करे जिससे call करते है.

phone app open kare



 ●अब यहाँ ऊपर right side में three dot होगा उसे क्लिक करे, फिर कुछ option दिखाई देगा जिसमे settings पर क्लिक करे. 


first three dot par click kare fir settings par click kare




●इसके बाद sound and vibration पर क्लिक करे आगे flash for call का एक option होगा जो अभी off होगा तो उसे क्लिक कर on करदे तो अब जब भी आपके phone पर incomming call आएगा तो mobile की flash light जलने लगी.

sound and vibration par click kare

flash for call ko on kare




   ये भी पढ़े :  






कुछ android mobile phones में यह features settings में भी दिया रहता है.


जिसके लिए आप पहले अपने mobile के settings में जाये.

Flash for call setting

 
आगे आपको accessibility पर क्लिक करना है - 


Flash call

अब एक option दिखाई देगा Led flash for call का option होगा उसे enable कर दें.

Features setting


 तो अब इस setting को on करने के बाद जब भी आपके फोन में कॉल आएगी तो फ्लैश लाइट जलने लगेगी यह तब तक जलेगी जब तक आप call receive ना कर ले. या ring बंद ना हो जाए.



  ये भी पढ़े :  




2nd तरीका - Mobile Application के जरिये


अगर आपके phone की setting में यह features available नहीं है. तो आपको google play store से एक application download करनी पड़ेगी जिसका नाम है Flash alert on call & alerts on app notification. इस app को play store पर 10m+ से ज्यादा download किया जा चूका है. साथ ही 4.1* की rating भी मिला है.

आप यहाँ से click करके भी download कर सकते है



कैसे इस्तेमाल करे


  1. First app open करने पर कुछ permission माँगा जायेगा उन्हें allow करदे.
  2. अब start पर click करे.
  3. अब flash alerts on call को enable करदे.

Application
Application


इस app में कुछ और भी setting दी हुई है. जिन्हें आप अपने हिसाब से on कर सकते हैं. तो अब आप चाहे तो दूसरे mobile से call करके देख सकते हैं. कि flashlight काम कर रहा है या नहीं. वैसे यह काफी हद तक काम करता है.
तो friends इन दो माध्यम से आप call aane par पर flashlight jala सकते हैं. जो आपके कई तरह के कामों में मदद कर सकता है. पोस्ट अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें.



   ये भी पढे :   






विडियो देखे

No comments