Dgilocker क्या है ? डिजिलॉकर Account कैसे बनाये | digilocker में document कैसे upload करे

Share:

दोस्तों अब आपको अपने किसी भी तरह के important document को लेकर चलने की जरूरत नहीं. आप अपने जरुरी दस्तावेज online digilocker पर issued करके रख सकते है. digilocker केंद्र सरकार की योजना है जिसके तहत सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ में आप original copy की जगह soft कॉपी दिखा कर काम चला सकते हैं.

लेकिन यह soft copy आप के digital locker site/app पर available होनी चाहिए. यही से संस्था वाले आपके document को verify कर लेगी. इसके साथ ही किसी document की जरूरत पड़ती है तो डिजिलॉकर से आसानी से print out निकलवा कर अपना काम कर सकते है. तो आइए जानते है. digilocker kya hai. aur is par account kaise banaye and digilocker me document issued kaise kare.

Dgilocker क्या है  डिजिलॉकर Account कैसे बनाये  digilocker में document कैसे upload करे


डिजिलॉकर लॉकर क्या है(What is digi locker)


 प्रधानमंत्री मोदी जी ने Digital india के तहत देश में विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू की है. जिसमें से एक यह भी है. इसे july 2015 में launch किया गया था. digital locker  की मदद से आप अपने जरूरी card, document, certificate इस लॉकर यानि website/app पर रख सकते हैं. इस योजना का main उद्देश्य e-document के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है. डिजिटल लॉकर में आप अपने किसी भी तरह के important documnt store कर रख सकते हैं. जो जरुरत पड़ने पर आप कहीं भी अपने दस्तावेज निकाल सकते हैं. और दिखा सकते हैं. और इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे आपको हमेशा अपने document को लेकर चलने या भूल जाने की problem से छुटकारा मिल जाएगा.

और इनमे जो document issued करेंगे उसकी value original जितनी ही रहेगी.

डिजी लॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएं (How to create a digilocker account)

Digilocker पर अपना account 2 तरीके से बना सकते है, पहला इसके digilocker mobile app द्वारा और दूसरा digilocker website के through. यहाँ मै app के द्वारा account बनाने के बारे में बता रहा हूँ.


Step - 1  Digilocker App Install Kare / Ya Website Par Jaye


तो सबसे पहले आपको digilocker app download करना होगा. इसके लिए android users google play से install कर  सकते है. और iphone users app store से कर सकते है. दोनों का link हमने निचे दिया है. साथ ही आप इसके official website digilocker.gov.in पर जाकर भी account बना सकते है और इसके सभी services को use कर सकते है.

App Link Android :- Digilocker

App Link Iphone :- Digilocker

Website Link : - https://digilocker.gov.in/


Step - 2  Get Started/Sign Up

अब digilocker app को open करे और निचे get started लिखा होगा उसपर क्लिक करे, website में कर रहे है तो sign up पर क्लिक करें.

इसके बाद create account पर क्लिक करे.


Get started par click kar create account par click kare







Step - 3 Create Your Digiloker Account


  • Full Name (as per aadhaar)  - इसमें अपना पूरा नाम लिखे जो आधार कार्ड के अनुसार हो.
  • Date Of Birth (as per aadhaar) - यहाँ अपना जन्म की तारीख, माह और वर्ष enter करे. यह भी aadhaar card के अनुसार enter करे.
  • Gender - यहाँ अपना gender select करे. Male, Female, other.
  • Mobile Number - यहाँ mobile number enter करे.
  • Set 6 Digit Security Pin - यहाँ पर 6 digit में कोई भी number enter करे, इस number को हमेशा याद रखना है इसलिए इसे note करके रखले.
  • Email Id - यहाँ अपना email id enter करे.
  • Aadhaar Number - यहाँ अपना आधार नंबर enter करे.
  • Submit - अब submit पर क्लिक करे.
digilocker par account banane ke liye jankari bhare


  • इसके बाद mobile number पर otp आएगा जिसे enter कर submit पर क्लिक करना है.
  • अब username enter करे इसमें अपना नाम या कोई भी नाम लिख सकते है. अगर वह name पहले से किसी ने set कर लिया है तो आप name के साथ number का इस्तेमाल कर सकते है. इसके बाद submit पर क्लिक करे. digilocker username example : ikc7789
  • Username set करने के बाद ok पर क्लिक करे.

otp enter kare


username set kare digilocker username example





Step - 7  DigiLocker Par Document Issued Kaise Kare 



Digilocker में आप जो भी document issued करते है वह ओरिजनल के जितना मान्य होगा, इसलिए यहाँ पर अपने जरूरत के सभी document को issued करके रखले. आगे मै आपको कुछ document issued करने का तरीका बता रहा हूँ.



डिजिलॉकर में आधार लिंक कैसे करे


Digilocker में आधार नंबर को लिंक / issued करना एक तरह से अनिवार्य भी है, और इसके कई फायदे भी है इसलिए आपको अपने aadhaar card ko डिजिलॉकर से लिंक करले.

अगर आपने digilocker पर account बनाते समय आधार में जो mobile number link होता है वह enter किये थे तो आपके account में पहले से aadhaar issued हो जायेगा जोकि home page पर आपका aadhaar वाला photo show करेगा.

अगर कोई और number दिए है तो issued करने के लिए निचे बताये हुए step follow करे.

  • तो इसके लिए home page aadhaar के निचे get now लिखा होगा उसपर क्लिक करे या फिर निचे search पर क्लिक करके aadhaar type कर सर्च कर सकते है.
  • इसके बाद i agree पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड में जो mobile number link होगा उसपर otp आएगा उसे enter कर submit पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपका aadhaar card digilocker से link और issued दोनों हो जायेगा. जोकि आप issued वाले option में जाकर देख सकते है.
Get now par click kare

otp enter kar submit par click kare



Digilocker Me Pan Card Issued Kaise Kare


  • इसके लिए निचे search पर क्लिक करे और pan type करेंगे तो निचे pan verification record लिखा होगा उसपर क्लिक करे.
  • अब यहाँ आपका name और date of birth पहले से लिखा होगा अगर नहीं है तो अपने pan card के अनुसार नाम date of birth, gender, pan number, और pan card में लिखा हुआ नाम enter करे.
  • इसके बाद get document पर click करे.
  • अब आपका pan card issued हो जायेगा, जोकि issued वाले option पर जाकर देख सकते है. सुरुवात में यह pending दिखायेगा, तो आपको थोड़ा wait कर लेना है.

pan card issued karne ke liye search par click kar pan search kare


pan card issued karne ke liye pan details bhare




Aadhaar card pan card के अलावा आप दूसरे document जैसे covid vaccine certificate, driving licence, vehicle rc, ration card, marksheet, जैसे और भी document यहाँ issued करके रख सकते है. जिसके लिए home page पर इन document के नाम लिखे होंगे उनपर क्लिक कर सकते है, या फिर search वाले option पर जाकर document का नाम type कर सकते है.


डिजी लॉकर में डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें (digilocker me document upload kaise kare)



. Digilocker Drive - 

जो document issued नहीं हो सकते उसे आप upload करके भी रख सकते है, या आप चाहे तो original document या किसी भी तरह के दस्तावेज को यहाँ पर scan कर, या mobile से photo लेकर अपलोड कर सकते है. जिसके लिए यह process follow करे.

➨ Home page पर निचे जाने पर digilocker drive का option मिलेगा जिसपर क्लिक करना है 
➨ यहाँ पर 1 gb तक का ही storage मिलता है, तो document upload करने के लिए यहाँ पहले से 3 folder दिए है 1. Document 2. Education 3. Health.

digilocker drive par click kare



➨ तो जैसे education से related document upload करना है. तो education वाले folder पर क्लिक करे.
.

folder ya upload file par click kare

➨ अब upload file पर क्लिक करे.
➨ अब आपके phone की gallery open हो जाएगी यहाँ से कोई भी document पर क्लिक कर upload करे. अपलोड होने में थोड़ा time लगेगा जिसके लिए internet को on रखना

upload file par click kare



➨ Upload होने के बाद और भी file save करने के लिए plus icon पर क्लिक करके कर सकते है.
➨ Upload किये हुए data को कभी भी delete और download भी कर सकते है. जिसके लिए उस फोटो के तीन डॉट दिया होगा उसपर क्लिक करना है. 




Digilocker Par Email Add Ya Verify Kaise Kare

अगर आपने account बनाते समय email enter किया था तो उसे verify करना जरुरी है. digilocker पर आपने कोई भी email id add नहीं किया है तो इसे बाद में भी कर सकते है. ईमेल add करने से कई फायदे है, इससे आपके account की safety भी बढ़ जाती है. email कैसे वेरीफाई करे इसके लिए आगे बताये हुए process को follow करे -


  • इसके लिए home page में निचे menu पर क्लिक करे फिर my profile पर क्लिक करे.
  • अब यहाँ add email पर क्लिक करना है  
  • अब gmail id enter करे और continue पर क्लिक करे. 
  • अब उस email id पर otp आएगा जिसे enter कर update email पर क्लिक करे
  • इस तरह emial add हो जायेगा इसे कभी भी change कर सकते है.


digilocker email add


digilocker me email id add kare



डिजिलॉकर कितना सेफ है (kya digilocker safe hai)


आप  सोच रहे होंगे कि यहां पर हम अपने निजी और इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट अपलोड कर रहे हैं तो यह कितना सुरक्षित रहेगा तो इसके लिये आप बिलकुल भी ना घबराये. पहली बात तो ये की यह government द्वारा लागु की गयी service है. जिसमें आपको high security मिलती है digilocker पर अपना personal मोबाइल नंबर आधार कार्ड, thumb impress, signature जैसी सिक्योरिटी का इस्तेमाल कर अपने अकाउंट को full protect रख सकते है. जिसके बाद आपकी मरजी के बिना कोई कुछ भी नही कर सकता.



 ये भी पढ़े : 







So friends is post me hamne digilocker ke bare me puri jankari de diya hai jaise digilocker kya hota hai, digilocker account kaise banaye, digilocker me document kaise upload kare, aur koi bhi document upload kaise kare, kya digilocker safe hai. aap digilocker ka fayda jarur uthaye aur is jankari ko apne friend ke sath jarur share kare.

No comments