Gallery me fingerprint lock kaise lagaye app | गैलरी मे लॉक कैसे लगाए

Share:

 दोस्तों अगर आप अपने mobile phone की gallery me fingerprint lock लगाना चाहते है, या gallery me password lock लगाना चाहते है, तो आज के इस post मे हम आपको पूरी जानकारी बताने जा रहे है. जैसे की आपको पता होगा phone की gallery मे हम photos और videos रखते है. जोकि काफी लोगों के लिए यह important होता है. साथ ही बहुत लोग private photo और video रखते जिसे दूसरों के साथ share नहीं करना चाहते. 


Gallery me fingerprint lock kaise lagaye  गैलरी मे लॉक कैसे लगाए


तो अगर आप नहीं चाहते की कोई आपका personal photo, video ना देखे, या आपके पास important media file है. जो delete होने का खतरा रहता है, तो इसके लिए आप अपने gallery को fingerprint से lock कर सकते है. fingerprint के अलावा उसमे password लॉक लगाकर भी रख सकते है, जिससे आपके निजी फोटो विडिओ सुरक्षित रहेंगी. 


Gallery Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye App

गैलरी में लॉक लगाने के लिए यहाँ पर हम आपको एक एप्प के बारे में बताने वाले है, इस app के जरिये उन लोग भी lock लगा पाएंगे जिनके phone में fingerprint की सुविधा नहीं है, तो पूरी जानकारी के लिए निचे बताये गए steps को follow करे. 



Step - 1 तो सबसे पहले अपने phone में app lock की application install करे जिसका link हमने निचे दिया है. 

👉 Install App


Step - 2  Set Passcode - App open करने के बाद पहले 6 digit का number enter करे जोकि यह आपका password होगा. इसके बाद निचे create पर click करना है.

Gallery me fingerprint lock kaise lagaye


Verify Passcode - अब फिर से वही 6 अंको का number यहाँ पर  enter करे. और निचे save पर क्लिक करदे.

gallery lock kaise lagate hai app


Step - 3  Permissions Required - अब यहाँ पर 2 permission होंगे उन्हें allow करना है. 

Show over other apps - यहाँ permit पर क्लिक करे अब जो app lock pro लिखा होगा उसे क्लिक कर on करदे.

gallery me lock kaise lagaye


Detect Launched App - यहाँ भी permit पर click करे और app lock pro को click कर on करदे.


Phone ki gallery me lock kaise lagaye


Step - 4  Set Fingerprint - अब आप app की home page पर आ जायेंगे यहाँ पर आपको fingerprint को on करना होगा, 

  • जिसके लिए ऊपर से settings पर क्लिक करे
  • अब यहाँ biometric & fingerprint पर click करना है
  • इसके बाद fingerprint को click करके on करदे
  • याद रहे इसके लिए आपके phone में fingerprint पहले से activate होना चाहिए.
  • अगर पहले से activate नहीं है तो अपने phone के settings में जाकर
  • Security option से fingerprint को activate करे
Mobile gallery me lock kaise lagaye

Gallery me fingerprint lock kaise lagaye



 ये भी पढ़े : 

Internet Speed Meter Set कैसे करे Android Mobile में App और Without App के

Mobile Phone Automatically Power On/Off कैसे करे | how to switch on / off mobile phone automatically

Screen shot kaise lete hai android mobile phone me 5 best tarike



Step - 5  App के home page में देख पाएंगे 2 option होंगे पहला unlocked और दूसरा locked का. 

Unlocked - इस list में जितने भी apps होंगे वह अभी unlock होंगे, तो list में gallery app को search करे और उसे lock करने के लिए, side में दिए lock icon पर click करे.

Mobile gallery me lock kaise lagaye


Locked - इस option पर click करेंगे तो उन सभी apps की list होगी जो lock होंगे, हो सकता है आपका gallery app पहले से lock हो तो वह यहाँ पर दिखाई देगा. अगर पहले से lock है तो आपको दोबारा lock लगाने की जरूरत नहीं.

gallery me password lock kaise lagaye


तो इस तरह आपके phone के gallery में fingerprint और password lock लग जायेगा, जिनके phone में fingerprint की सुविधा नहीं है वह password lock का use कर सकते है.


Step - 6 Gallery को unlock करने के लिए - Lock लगाने के बाद जब भी आप gallery को open करेंगे तो unlock करने के लिए fingerprint या pin number enter करे., इसके बाद gallery open हो जायेगा. 


Gallery Lock Kaise Hataye (Gallery Lock Unlock Kaise Kare)

अगर आपको गैलरी का लॉक नहीं रखना है और उसे हटाना चाहते है तो -

  1. App lock pro को open करे 
  2. इसके बाद locked option पर click करे
  3. अब gallery app को search करे 
  4. इसके बाद app के side में lock icon पर click करे
  5. इस तरह gallery का lock हट जायेगा 

Gallery me pin lock lagane ka app


आप कभी भी gallery में फिर से lock लगा सकते है, इस app से gallery ही नहीं अपने phone के किसी भी app को lock कर सकते है. 


 ये भी पढ़े : 

Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye सबसे आसान तरीका

अपने Android phone का pattern, password भूल गये तो ऐसे करें unlock 2 methods

Charging मे photo कैसे लगाए | Charging Animation App Download | Battery Charging Photo


तो friends अब आप जान गए होंगे की गैलरी में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाते है, फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके पूछ सकते है. और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे youtbe channel को subscribe करे. और social media page को भी follow करे. 

No comments