अपने Android phone का pattern, password भूल गये तो ऐसे करें unlock 2 methods 2023

Share:
android mobile ka lock kaise tode

इस post में आपको बताने जा रहे है phone ka lock kaise tode, how to unlock android phone. अभी के समय में Android phone user की संख्या लगातार बढ़ रही है. और आने वाले समय में इसके आंकड़े और भी बढ़ने वाले हैं. वैसे देखा जाए तो अब पहले की अपेक्षा Android smartphone सस्ते दामों में उपलब्ध है. जो आम आदमी के बजट में भी आ जाता है. इसलिए इसके user भी दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं.


Android smartphone की बात करें तो आज यह है मनुष्य की daily life a routine का एक हिस्सा बन चुका है. Android phone ने हमारे work को और भी smart और आसान बना दिया है. जहां एक और smartphone हमारे बहुत से कार्य करते हैं. जैसे phone calls, massaging, photos videos download upload, internet surfing, के साथ और भी बड़े कार्य जो हमें बहुत ही सावधानी से करना होता है. जैसे mobile banking, payment recieve and send करना. 

तो जब इतने बड़े-बड़ work हमारा smart phone कर रहा है. तो ऐसे में अपने phone ko protect रखना अनिवार्य होता है. हमारे personal docuement, photos,videos contact numbers, password, email address इन सभी की privacy बहुत जरुरी होता है. जो किसी ऐसे person के हाथों में पड़ जाए तो. वह हमारे personal चीजों data को चुरा ले या उसका गलत इस्तेमाल करें.

ऐसे में हमारे smartphone में अपने personal और important चीजों को safe रखने. और हमारे phone में किन-किन चीजों को दूसरों को दिखाना है. और किन चीजों को नहीं. इसके लिए हर smartphone में security के लिए pattern lock, password lock, folder doquiment को hide करके रखना. यह सभी हमारी phone ki privacy और जरूरत के हिसाब से दिया रहता है.


ऐसे में सवाल यह आता है की. इन security function का use कैसे करें. और कहां पर करें. और उसे करने का हमें कितना knowledge है. क्योंकि बिना knowledge के Android smartphone के security को इस्तेमाल कर  रहे हैं तो उससे पहले उसकी पूरी जानकारी लेले या किसी दूसरे device जिसमे आपके जरूरी Data, files न हो उसमे Try करे.

एक बार अगर आपने अपने smartphone मे security lock लगा देते है. और उसे भूल जाते है. तो फिर आपके phone मे available जरुरी data,file को फिर से recover करने मे problem हो सकती है. इससे अच्छा है की आप अपने phone के जरूरी data का backup बना के रखले इसके लिए आप SD card, pendrive, computer, और online drive में भी store करके रख सकते है. ताकि आपके फ़ोन में कोई भी problem आने के बाद आप आसानी से अपने जरूरी चीज फिर से recover कर सके.


तो ये तो हुई हमारे फोन और personal related data को safe रखने की. अब बात ये आती है की हमने अपने Android phone मे किसी भी तरह का pattern, या password lock लगा कर भूल जाते है. या याद न रख पाये. तो उसे फिर से unlock कैसे करे. तो दोस्तों यहाँ पर मै आपको. आपके smartphone को फिर से unlock करने. और mobile ka lock kaise tode bina data delete kiye, जैसे pattern, password, pin, face lock, finger lock लग जाने के बाद भी उस फोन का जरूरी data फिर से वापस लाने का तरीका बताऊंगा.

तो सबसे पहले हम ये जान लेते है. की जिस phone me lock लग चुका है. और उसमे available internal memory में जरुरी data को फिर से वापस लाना है  तो कैसे करे.

Mobile ka lock kaise tode bina data delete kiye?

Data Recover कैसे करे 

 Android फोन के लॉक होने के बाद अपने important data file को दोबारा वापस लाने का सबसे अच्छा और सरल तरीका जो है. उसके लिए आपके पास कंप्यूटर होना चाहिए अगर नहीं है तो आप किसी दूसरे की मदद ले सकते हैं या फिर आप net cafe में जाकर भी कर सकते हैं. या फिर आपके पास tablet या android phone है तो आप otg cable + data cable को connect करके भी try कर सकते है.

Android smartphone ka backup kaise le.

Step - 1  अपने Android smartphone को data cable के माध्यम से computer से connect करें.

Step - 2  अब आप computer में देख सकते जहां पर storage area drive होता है. उसके नीचे आपके phone का internal memory और SD card का भी storage option show करेगा, या हो सकता है आपके mobile device का नाम भी show कर सकता है. तो यहां पर SD कार्ड यानि आपके memory card का data का बैकअप तो मेमोरी में ही रहेगा तो उसका तो हमें जरूरत नहीं. आपके phone ka intarnal में जो जरूरी डेटा है उसे वापस लाना है.

यहाँ mtp या mobile device name पर क्लिक करे.

how to recover android smartphone data fles in lock


Step - 3  simple आपको intarnal storage पर dual click कर जितने भी files को लाना है. उसे cut,copy,pest  करके अपने computer या SD card में save करले. इसके अलावा जो दूसरे option है उसमें आप tablet या कोई अच्छे से मोबाइल फोन में OTG cable से connect करके try कर सकते हैं.



Mobile ka lock kaise tode ( how to unlock android phone )



Unlock करने के 2 methods हैं.

 Method - 1    FForgot password

यह methods हर Android phone में confirm तो नहीं हो सकता पर aap try कर सकते हैं.

Steps
  1.  सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 5 बार गलत pin, password, pattern जो भी आपने लगाया है वो डालना है.
  2. उसके बाद आपको निचे forgot password का option आएगा उसपर click करे.
  3. forgot password पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन में जो email account save होगा. उस पर एक pin आएगा वह पिन आपको फ़ोन में enter करना है.
  4. फिर अपने email account से log in करेंगे तो आपका फोन अनलॉक हो जाएगा.

 Methods - 2     Hard reset

इस option में आपके phone का internal storage और phone के other data files पूरा erase/delete हो सकता है. तो इस को try करने से पहले अपने phone का backup लेले. इसके अलावा अपने SD card और sim card को बाहर निकाल ले फिर try करे.

Steps

 1   अपने android smartphone को hard reset करने के लिए सबसे पहले फ़ोन को switch off  करले.

 2   इसके बाद आपको mobile का volume down button और power button को एक साथ कुछ second तक दबाना है. 

  • यह तरीका दूसरे mobile में अलग-अलग हो सकता है. 
  • जैसे - volume up + volume down button या  
  • volume up + Power Button
  • volume up + Power Button + Home Button
  • तो आपके मोबाइल मो जो method work उसे try करे.
pattern lock kaise tode

mobile ka lock kaise tode bina data delete kiye




 3   ऐसा करने पर आपके फ़ोन की screen पर recovery mode आ जायेगा. लेकिन इस time phone की touch screen काम नहीं करेगी. इसके लिए आपको up down करने के लिए volume + और - button और ok के लिए power button का इस्तेमाल करना है.

 4   उसके बाद उन option में से erase या wipe data/factory reset का option select कर power button के माध्यम से ok करना है .

 5   इसके बाद आपका android mobile hard reset होना start हो जाएगा.जिसमे 5 -20  minute  तक का समय लग सकता है.

reset होने के बाद आपका फ़ोन on हो जाएगा और उसमे लगाए हुए pattern ,password सब hat जाएंगे.तो इस तरह से आप आसानी से अपने किसी भी android smartphone का किसी भी तरह का lock unlock कर सकते है.



Android phone ka lock kaise tode video







Tags :
kisi bhi mobile ka pattern lock kaise tode
mobile ka lock kaise tode
mobile ka pin lock kaise tode
vivo mobile ka pattern lock kaise tode
samsung mobile ka lock kaise tode
मोबाइल का पिन लॉक कैसे तोड़े
टच मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े
एंड्राइड मोबाइल का लॉक तोड़ने का सिस्टम
किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े
सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े
किसी के मोबाइल का लॉक कैसे खोले
किसी भी फोन का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े
किसी भी मोबाइल का पिन लॉक कैसे तोड़े
mobile ka lock kaise tode bina data delete kiye
mobile ka pattern lock kaise khole
password lock kaise tode
android mobile ka password kaise tode
phone ka lock kaise tode
phone ka password kaise tode

1 comment: