Play Store Se App Install Nahi Ho Raha Hai 1 मिनट मे ठीक करे 2024

Share:

आजकल smartphone का use लोगों के daily life का अभिन्न हिस्सा बन गया है, और smartphone मे application install करना एक आम बात हो गयी है। google play store, google company का एक हिस्सा है, जहां से android device के लिए different type के apps install किए जा सकते है। लेकिन कई बार लोग play store से application install करने में समस्या का सामना कर सकते हैं। तो इस article में, हम Play Store Se App Install Nahi Ho Raha Hai समस्या का समाधान करने के कुछ आसान तरीके देखेंगे।


Play Store Se App Install Nahi Ho Raha Hai 1 मिनट मे ठीक करे 2023


अगर आपके phone मे play store se app download nahi ho raha hai तो इसके कुछ basic कारण हो सकते है, आमतौर पर यह अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन कई बार आपको इसे खुद से ठीक करना पड़ सकता है. play store me download pending problem को ठीक करना है, तो इस post को पूरा पढे आपको सभी जानकारी बतायी जाएगी, जिससे आप इस problem को आसानी से ठीक कर पाएंगे. 


Play Store Me Download Pending/Install Problem ठीक करने के तरीके

प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड प्रॉब्लम या पेंडिंग प्रॉब्लम के solution के लिए, यहाँ हम आसान तरीके से लेकर technical method भी बताएंगे, तो सबसे पहले आप यहाँ जो आसान तरीके बताए गए है, उससे ठीक करने की कोसिस करे, अगर नहीं होता तब आप technical method से ठीक करे. 



Method - 1 Internet Connection Check करे

Google play store से एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए सही internet connection की आवश्यकता होती है। अपने device के internet connection को check करे. और सुनिश्चित करें कि आपका device इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। कई बार इंटरनेट समस्या के कारण एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉलेशन में प्रॉब्लम हो सकता है।


Method - 2  Flight Mode On/Off करे 

अगर आपके phone का internet connection या network सही से काम नहीं कर रहा, तो आप अपने phone मे fight mode को on करके off करे, यह setting आपको insternet, data जहां से on off करते है वहाँ पे मिल जाएगा जिसके लिए, phone मे ऊपर से नीचे की ओर swipe down करे, इसके बाद आपको flight mode मिल जाएगा. जिसे on करके off करना है. 


Method - 3 Phone Switch Off करे या Restart करे 

यह एक basic solution है जिसमे आपको अपने phone को switch off करके on करना है, या फिर restart कर सकते है, ऐसा करने पर phone की कुछ normal problem ठीक हो जाती है, इसके बाद अपने smartphone मे paly store पर जाए और कोई भी app install करके देखे. 


Method - 4 अपने Phone की Storage Check करे

ध्यान दें कि play store से application install करने के लिए internal memory मे जगह होना चाहिए। यदि आपके device की internal momory full हो गयी है, तो एप्लिकेशन इंस्टॉल होने में समस्या हो सकती है। तो इसके लिए अपने डिवाइस मेमोरी की जाँच करें. यदि full हो गया है तो अपने internal storage से कुछ data को delete करे, या apps को uninstall करदे.  


यह भी पढे :



Method - 5 Play Store Data और Cash को Clear करे

गूगल प्ले स्टोर में एप्लिकेशन्स को डाउनलोड करते समय, data और cash files automatic रूप से device में store हो जाती हैं। इन files में error होने पर application installation में समस्या हो सकती है। इससे बचने के लिए, आप अपने प्ले स्टोर के "डाटा" और "कैश" को साफ़ कर सकते हैं। जिसके लिए नीचे बताए तरीकों को follow करे. 

  • इसके लिए paly store app को कुछ समय के लिए दबाकर रखे
  • अब play के ऊपर मे कुछ option दिखेंगे जिनमे आई button पर क्लिक करे
  • अब आप play store के settings मे आ जाएंगे. 

play store se app install nahi ho raha hai



  • अगर ऊपर बताए तरीके से paly store setting मे नहीं मिल रहा तो दूसरा तरीका follow करे
  • दूसरे तरीके मे आपको अपने mobile के settings मे जाना है
  • यहाँ पर आपके phone के सभी settings की list होगी
  • इस list मे आपको apps वाले settings मे जाना है
  • इसके बाद google play store को ढूँढना है और उसपर click करे

     
play store me download pending problem

                               
play store me download pending problem in hindi


  • अगर ऊपर बताए गए दोनों तरीके से play store setting नहीं मिलता तो तीसरा तरीका follow करे
  • इसके लिए phone के settings मे जाएं और ऊपर मे search करने का option मिलेगा
  • इसमे आपको play store type कर search करना है
  • इसके बाद नीचे play store आ जाएगा जिसपर click कर देना है

                                  


  • तो play store के setting मे आने के बाद आपको storage option पर click करना है
  • अब यहाँ clear data पर click करना है
  • और delete पर click करना है
  • इसके बाद play store का data और cash files delete हो जाएगा. 

                                            



Method - 6 Software Update करे 

अभी के नए smartphone मे समय-समय पर software update आते रहते है, इस update का notification, mobile के notifiaction area मे हमेशा रहता है, जो तब तक नहीं हटता जब तक आप इसे update ना करले. तो software update करने के लिए, nofication पर click करके भी कर सकते है, या फिर setting मे जाकर, software update option पर जाकर, download install कर सकते है. लेकिन इस update मे internet data ज्यादा लग सकता है. 

तो इस update के बाद आपका play store का जो problem है वह fix हो जाएगा. 



यह भी पढे :



Method - 7 Play Store से Automatic App Update को Off करे

Play store मे auto update on होने से आपके phone मे जो apps होते है, वह automatic update होते रहते है, जिसके वजह से नए apps को install करते समय वह install नहीं हो पता, या बीच मे रुक जाता है, तो इसके लिए इस auto update को off करना पड़ेगा, जिसके लिए नीचे बताए गए steps को follow करे - 

  • Play store open करे
  • ऊपर से right side मे gmail profile मे आपका photo या name का first word लिखा होगा उसपर click करे
  • अब यहाँ settings पर click करे
  • इसके बाद network preference पर click करे
  • अब auto updates apps पर क्लिक करे
  • इसके बाद dont auto update apps को click कर on करदे


Method - 8  Play Store को Update करे 

कई बार play store के पुराने version को use करने पर कुछ problems जाती है, जिनकी वजह से एप इंस्टॉल नहीं हो पता, हालकी play store automatic भी update होता रहता है, लेकिन आपके phone मे auto update नहीं होता तो खुद से भी कर सकते है, जिसके लिए नीचे बताए गए steps को follow करे -

  1. Play store app open करे
  2. ऊपर से right side gmail id profile photo पर click करे
  3. अब settings पर क्लिक करे 
  4. इसके बाद about पर click करे
  5. अब यहाँ update play store पर click करे
  6. इस तरह आपके phone का google play store नए version मे update हो जाएगा

निष्कर्ष (Conclusion)

Play store से app install नहीं होने की समस्या आम है, लेकिन इसके solution के लिए कुछ easy method हैं, जिससे आप अपने play store की problem को आसानी से ठीक कर सकते है। इस article में दी गई जानकारी से आप अपने गूगल प्ले स्टोर में हो रही समस्याओं का समाधान कर सकते हैं, और एप्लिकेशन्स का आनंद उठा सकते हैं।


 यह भी पढे :






अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. प्ले स्टोर में कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं हो रहा है तो क्या करें?
इसके लिए अपने फोन की कुछ basic problems को पता करे जैसे internet data सही से काम कर रहा या नहीं, साथ ही आपके phone storage मे space है नहीं, अगर सब सही है तो play store का data clear करके देखे. 

2. ऐप इंस्टॉल नहीं हो रहा तो क्या करें?
App install नहीं होने के एक से अधिक कारण हो सकते है, इसके लिए अपने play store के data को clear करे, या फिर phone storage या internet connection को check करे. 

3. मेरा प्ले स्टोर क्यों काम नहीं कर रहा है?
Play store अगर काम ना कर रहा हो तो mobile के settings मे जाए, apps वाले option पर जाए, play store को ढूँढे और storage पर click कर उसका data और cash file delete करे. 

4. प्ले स्टोर डाउनलोड क्यों पेंडिंग है?
Google play store download pending ठीक करने के लिए, अपने फोन के internet connection को check करे, phone की storage full है तो खाली करे, या फिर play store का data clear करे. 



तो friends इस तरह से आप play store se app install या dowload नहीं होने की समस्या को ठीक कर सकते है, अगर आपको इससे related कोई सवाल है, तो हमे comment करके पुछ सकते है, और इस जानकारी को social media पर share जरूर करे. 

No comments