दोस्तों आज के इस post में हम आपको बताने वाले है paytm first games se paise kaise kamaye game khelkar 2023, और इसके लिए paytm first game app install कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है. आपको पता होगा अभी बहुत सारे ऐसे apps आ रहे है जहां से आप online games खेलकर घर बैठे पैसे कमा सकते है, जैसे की कुछ popular app है paytm first, mpl, big cash, dream 11, rummycircle इत्यादि.
जो लोग game खेलने के शौकीन है उनके लिए इस type के app मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम भी बन सकता है. तो पेटीएम फर्स्ट गेम ऐप भी एक popular gaming app है जहां से आप गेम खेलकर paytm cash कमा सकते है, और उस पैसे को अपने bank account में भी ले सकते है. तो चलिए आगे हम आपको बता रहे है की paytm first games क्या है, और paytm first game kaise khele खेले, और पैसे कैसे जीते and paytm first game se paise kaise nikale.
Paytm First Games क्या है ?
Paytm first एक e-sports game contest app है जहां पर आप online game खेलकर पैसे कमा सकते है, इसमें games live होते है जिसमे एक ही समय में एक से अधिक लोग participate करते है, और जिनका points ज्यादा आता है वह लोग winners बनते है, साथ ही इसमें free और पैसे लगाकर game गेम खेल सकते है, ज्यादा पैसे लगाने पर उतने ज्यादा पैसे भी जीत सकते है.
Android users के लिए यह app play store पर available नहीं है, यह app only 36.93 MB का है, तो चलिए बात करते है की इसे कैसे डाउनलोड करे.
(1) सबसे पहले आप निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे इसके बाद आप paytm first की website पर पहुँच जायँगे, अब down -load app now पर क्लिक करे.
Link 👉 firstgames.
(2) इसके बाद game install होना start हो जायेगा, इसके बाद open पर क्लिक करे, फिर install पर क्लिक करे, और फिर open पर क्लिक करे.
(1) App open करने के बाद get started पर क्लिक करना है, इसके बाद यहाँ अपना mobile number enter करना है, अगर आपका paytm account है तो उसी का number यहाँ पर डाले जिससे payment लेने मे आसानी होगी, अगर नहीं है तो भी आप कोई भी नंबर use कर सकते है.
जो लोग game खेलने के शौकीन है उनके लिए इस type के app मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम भी बन सकता है. तो पेटीएम फर्स्ट गेम ऐप भी एक popular gaming app है जहां से आप गेम खेलकर paytm cash कमा सकते है, और उस पैसे को अपने bank account में भी ले सकते है. तो चलिए आगे हम आपको बता रहे है की paytm first games क्या है, और paytm first game kaise khele खेले, और पैसे कैसे जीते and paytm first game se paise kaise nikale.
Paytm First Games क्या है ?
Paytm first एक e-sports game contest app है जहां पर आप online game खेलकर पैसे कमा सकते है, इसमें games live होते है जिसमे एक ही समय में एक से अधिक लोग participate करते है, और जिनका points ज्यादा आता है वह लोग winners बनते है, साथ ही इसमें free और पैसे लगाकर game गेम खेल सकते है, ज्यादा पैसे लगाने पर उतने ज्यादा पैसे भी जीत सकते है.
Paytm first game install कैसे करे.
Android users के लिए यह app play store पर available नहीं है, यह app only 36.93 MB का है, तो चलिए बात करते है की इसे कैसे डाउनलोड करे.
(1) सबसे पहले आप निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे इसके बाद आप paytm first की website पर पहुँच जायँगे, अब down -load app now पर क्लिक करे.
Link 👉 firstgames.
(2) इसके बाद game install होना start हो जायेगा, इसके बाद open पर क्लिक करे, फिर install पर क्लिक करे, और फिर open पर क्लिक करे.
Paytm first game app में sign up / log in कैसे करे.
(1) App open करने के बाद get started पर क्लिक करना है, इसके बाद यहाँ अपना mobile number enter करना है, अगर आपका paytm account है तो उसी का number यहाँ पर डाले जिससे payment लेने मे आसानी होगी, अगर नहीं है तो भी आप कोई भी नंबर use कर सकते है.
Mobile number enter करने के बाद login securely पर click करना है फिर otp आएगा जिसे enter कर लेना है.
(2) State - अब यहाँ से click कर अपना state select करना है.
Date of birth - और यहाँ पर अपना date of birth enter करना है, इसके बाद next पर क्लिक करना है.
(3) Display name - यहाँ आप अपना name लिख सकते है.
Email id - यहाँ पर कोई भी email enter करे, वैसे यह optional है इसे छोड़ भी सकते है.
Referral code - यहाँ पर रेफरल कोड मे आप ये वाला fgtzvc696 code enter करे, इससे आपको 50 रुपये bonus cash मिलेंगे जिसे आप game में लगाकर cash earn कर सकते है.
अब नीचे done पर क्लिक करे.
Enter Refer Code - fgtzvc696
यहाँ पर आपको money earn करने के लिए बहुत सारे options मिलते है जैसे - free और paid game खेलकर, और अपने दोस्तों को join कराकर.
Paytm first game से पैसे कैसे कमाए | how to play paytm first game and earn money
यहाँ पर आपको money earn करने के लिए बहुत सारे options मिलते है जैसे - free और paid game खेलकर, और अपने दोस्तों को join कराकर.
Games Category :-
- Rummy
- Poker
- Fantacy
- Ludo
- Callbreak
( 1 ) Paytm first game मे rummy खेलकर पैसे कैसे कमाए
Paytm first game मे rummy खेलने के लिए यहाँ app मे rummy लिखा होगा उसपर क्लिक करे, अगर option नहीं मिल रहा तो niche more लिखा होगा उसपर क्लिक करे.
Rummy एक cards वाला गेम है अगर आपको रमी खेलना आता है तो आप इससे अच्छे पैसे भी कमा सकते है. यहाँ पर फ्री और पैसे लगाकर दोनों तरीके से खेल सकते है, free वाले मे आपको जीतने पर bonus cash या deposit cash ही मिलता है यानि आप direct पैसे नहीं कमा सकते है, अगर deposit cash win करते है तब उसे पैसे वाले game मे लगाकर ही withdraw amount जीत सकते है.
( 2 ) Paytm first game मे poker खेलकर पैसे कैसे कमाए
Poker भी एक cards वाला game है तो यहाँ पर poker खेलने के लिए इसपर क्लिक करना है, इसमे आप free मे नहीं खेल सकते, लेकिन आप खेलना ही चाहते है तो पैसे add करके खेल सकते है.
( 3 ) Paytm first game मे fantacy खेलकर पैसे कैसे कमाए
Fantacy game के बारे मे तो आपने सुना ही होगा इसमे जो live matches होते है जैसे cricket, football तो इनमे आपको player select करके team बनाना होता है, और आपकी टीम अगर अच्छा perform करती है उस हिसाब से आपका rank deside होता है, और rank हिसाब से ही पैसे दिए जाते है.
तो first time जब आप account बनाते है तो आपको 50 रुपये का bonus मिलता है जिसे आप इस fantacy गेम मे लगाकर पैसे कमा सकते है.
( 4 ) Paytm first game ludo se paise kaise kamaye
Ludo game तो आपने खेला हि होगा जोकि india मे काफी popular है, लेकिन यहाँ पर आपको free मे खेलने का option नहीं मिलता, इसे खेलने के लिए आपको पैसे add करने होंगे, यहाँ पर 1 रुपये से लेकर 5000 तक का गेम खेल सकते, जितनी बड़ी रकम वाले गेम खेलते है तो उतनी ही ज्यादा रकम आप जीत सकते है.
( 5 ) First game मे callbreak खेलकर पैसे कैसे कमाए
Callbreak भी एक cards वाला गेम है जिसमे आप पैसे लगाकर खेल सकते यहाँ पर minimum 5 रुपये और maximum 3000 तक लगा सकते है.
ये भी पढ़े :
.Google Pay Account कैसे बनाये | Google Pay App install कैसे करे
.internet se paise kamana chahte hai to pahle ye post padhe puri jankari hindi me
Paytm First Game Se Paise Kaise Kamaye Video
Paytm First Game Referral Code | अपने दोस्तों को join कराकर पैसे कमाए.
Paytm first app पर आपको एक अच्छा तरीका भी मिल जाता है जिसमे आप बिना कोई game खेले भी पैसे कमा सकते है, और वो तरीका है अपने दोस्तों या किसी भी व्यक्ति को इसमें अपने refer link से paytm first app install करवाए और refer code में अपना कोड डालने को कहे, इसमें आपको per joing के पीछे 50 रुपये bonus cash मिलते है, और अगर वह व्यक्ति अपने paytm first app में paise deposit करते है Persent अनुसार cash मिलते है.
तो इसके लिए paytm first app के refer and earn लिखा होगा उसपर क्लिक करे.
यहाँ पर आपको whatsapp share और more options पर क्लिक करते है तो link send करने के लिए अलग-अलग option दिखाई देंगे जैसे - whatsapp, message, copy link, तो जिस तरीके से share करना चाहते है उसपर क्लिक करे, share करने के बाद उसमे down -load link और आपका referral code लिखा होगा.
तो अपने दोस्तों को कहे की उस लिंक से paytm first games app install करे और आपका refer code enter कर log in करे.
Paytm First Games App में Cash Deposit/Add कैसे करे.
अगर आप free games खेलकर और कुछ तरीको से पैसे कमा लेते है, और उन पैसो को बड़े games में लगाकर अच्छे पैसे earn कर लेते है तो अच्छी बात है, लेकिन अगर आपके wallet में पैसे नहीं है, और आप paid games खेलकर अधिक पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए अपने पेटीएम फर्स्ट गेम wallet में पैसे deposit करने होंगे, फिर उन पैसो को बड़े गेम में लगाकर अच्छे पैसे कमा सकते है.
लेकिन आप पैसे तभी लगाए जब आपको confidence हो की आप game में अच्छे rank से जीत जायेंगे, और जो पैसे लगाए है उससे double कमा पाए. तो रूपये add करने के लिए application के ऊपर में right side में जहां पैसे जमा होते है उसपर क्लिक करे.
इसके बाद Deposit amount लिखा होगा उसके बगल में add cash पर क्लिक करे, इसके बाद जितने रुपये add करना चाहे उतना amount enter करे जैसे - 10, 20, 50, 100, 500, 1000. यहाँ पर extra bonus भी मिलता है जिसमे देख पाएंगे की आपको कितने रूपये add करने पर कितना bonus मिलता है. इसके बाद नीचे proceed to add cash पर क्लिक करे.
इसके बाद payment करने के लिए paytm wallet और debit credit card का use कर सकते है.
ये भी पढ़े :
1.Online mobile recharge करके cashback कैसे कमाएं top cashback apps
2.Internet se online paise kamaye 5 best tarike full detail in hindi
3.Paytm account kaise banaye पेटीएम खाता कैसे बनाये paytm par register kaise kare
Paytm First Game Se Paise Kaise Nikale | how to withdraw money from paytm first games
Paytm first game se paise withdrawal kaise karne के लिए पहले आपको kyc करना होगा जिसके लिए आपके पास pan card होना जरूरी है.
तो इसके लिए पहले wallet पर क्लिक करे, अब winnigs amount के बगल में verify पर क्लिक करे.
इसके बाद pan card verify करने का option आएगा, तो यहाँ अपना pan number enter करे, फिर pan किसके नाम पर है वो enter करे, और date of birth enter करे, इसके बाद pan card का photo upload करे फिर नीचे submit for verification पर क्लिक करे. इसके बाद आपका kyc complete हो जाएगा.
यहाँ पर आप minimum 10 रुपये और maximum 1 लाख तक निकाल सकते है, और जो bonus cash मिला होगा वो नहीं निकाल सकते , और ना ही deposit cash को, जो winning cash होगा उसे ही निकाल सकते है.
Paytm First Games App Link - first game
ये भी पढ़े :
1.MPL app से पैसे कैसे कमाए game खेलकर | mpl app kaise install kare
2.Big Cash App से पैसे कैसे कमाए Game खेलकर | big cash app install
3.Google Pay से पैसे कैसे कमाए | how to earn money from google pay app
तो firends यहाँ हमने paytm first game से पैसे कैसे कमाए game खेलकर, के बारे में सभी जानकारी आपको बता दिए है फिर अगर आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके पूछ सकते है, और इस post को अपने दोस्तों के साथ social media पर share जरूर करे.
Bahut acchi post hai or helpful bhi
ReplyDelete