Friends आज के इस post में paise kamane wala app के बारे मे जानेंगे, जोकि बात करेंगे big cash app kya hai, big cash app se paise kaise kamaye game khelkar, aur big cash app install kaise kare. अगर आपको खाली समय में game खेलना पसंद है, तो आप big cash app से गेम खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते है. और इसके लिए आपको ज्यादा समय देने की भी जरूरत नहीं दिन में आप जब भी free रहते है उस time game खेल सकते है, और money earn भी कर सकते है. यह एक paytm me paise kamane wala apps है. जिसमे आप कमाए हुए पैसों को patym मे transfer कर सके है साथ ही किसी भी upi app मे भी withdraw कर सकते है, इसके अलावा सीधे बैंक account मे भी निकाल सकते है.
काफी लोग game में champion होते है, यानि वह हमेशा जीतते रहते है तो उनके लिए बिग कैश एप्प बहुत ही अच्छा माध्यम है अपने हुनर से पैसे कमाने के लिए. तो चलिए आगे आपको बता रहे है की इस app में register कैसे करना है, और इसका इस्तेमाल कैसे करना है.
काफी लोग game में champion होते है, यानि वह हमेशा जीतते रहते है तो उनके लिए बिग कैश एप्प बहुत ही अच्छा माध्यम है अपने हुनर से पैसे कमाने के लिए. तो चलिए आगे आपको बता रहे है की इस app में register कैसे करना है, और इसका इस्तेमाल कैसे करना है.
Big Cash App क्या है?
Big cash एक e-sports gamming tournament app है जहां पर आप free और paid दोनों तरीके से पैसे लगाकर पैसे जित सकते है. आप इसमें जितना अधिक पैसा लगाते है तो उतना अधिक paise जितने के chances होते है, और game live होता है यानि जब आप game play कर रहे होंगे, तो आपका competition एक या उससे अधिक लोगो से होगा, तो यह बिलकुल mpl app की तरह ही है.
इसके लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे, इसके बाद browser select करने के लिए option आएगा तो आपके mobile में जो भी browser होगा उसपर क्लिक करले जैसे google chrome.
Install App 👉Big Cash
इसके बाद आप big cash की website पर पहुँच जायेंगे, तो यहाँ Down -load App पर क्लिक करना है, अब एक popup option आएगा this type of file... के नाम से तो यहाँ ok पर क्लिक करदे. इसके बाद app down -load होना start हो जायेगा, 100% down -load होने के बाद open पर क्लिक करे, और install करे.
Big cash एक e-sports gamming tournament app है जहां पर आप free और paid दोनों तरीके से पैसे लगाकर पैसे जित सकते है. आप इसमें जितना अधिक पैसा लगाते है तो उतना अधिक paise जितने के chances होते है, और game live होता है यानि जब आप game play कर रहे होंगे, तो आपका competition एक या उससे अधिक लोगो से होगा, तो यह बिलकुल mpl app की तरह ही है.
Big Cash App Install कैसे करे.
इसके लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे, इसके बाद browser select करने के लिए option आएगा तो आपके mobile में जो भी browser होगा उसपर क्लिक करले जैसे google chrome.
Install App 👉Big Cash
इसके बाद आप big cash की website पर पहुँच जायेंगे, तो यहाँ Down -load App पर क्लिक करना है, अब एक popup option आएगा this type of file... के नाम से तो यहाँ ok पर क्लिक करदे. इसके बाद app down -load होना start हो जायेगा, 100% down -load होने के बाद open पर क्लिक करे, और install करे.
Unknown Source - Game install करने पर unknown source को anable करने को कहा जाएगा, तो इसे on करलेना है, कुछ phone मे direct on करने का option आएगा और कुछ फोन मे आपको borwser को on करने को कहा जाएगा, जिसमे app down -load किए होंगे.
App open करने पर आपके सामने register करने के लिए 2 option आएंगे जिसमे facebook और google यानि gmail का facebook से करते है तो 20 रुपये bonus मिलेगा, तो आप किसी भी एक तरीके से कर सकते है.
Facebook से करने पर यहाँ आपको अपनी facebook account का mobile number या email id और password enter कर log in पर क्लिक करे, log in करने के बाद आपको mobile number और email id verify करने का option आये तो वो भी complete करलेना जिसके बाद आपको 20 rupaye bonus आपके wallet में जमा हो जायेंगे.
यहाँ पर आप जो भी game खेलते है उसमे आप free और paise लगाकर खेल सकते है, जिसमे free के लिए आपके पास tokens जरुरी है, और paid के लिए wallet में पैसे होने जरुरी है. तो चलिए आगे आपको बता रहे है की free और paid दोनों तरीके से big cash में game खेलकर paise कैसे कमाए.
(1) CAR RACE
जैसे की यहाँ पर आपको car race game खेलना है, तो इस पर क्लिक करे पहली बार जब कोई भी गेम खेलेंगे तो यह down -load होगा इसके बाद आगे -
Big Cash Token क्या है ?
Daily Spin कर जीते इनाम.
Daily जब आप first time big cash app open करते है तो आपको spin करके इनाम जितने का मौका मिलता है, तो इसमें आप tokens, rupaye, और cash back offers कमा सकते है. जैसे निचे screenshot में देख सकते है.
आप बिना game खेले भी big cash से पैसे कमा सकते है इसके लिए अपने big cash app में जाये और ऊपर में दिए three line पर क्लिक करे, इसके बाद invite and earn पर क्लिक करे, अब whatsapp, facebook, message, या other method से लिंक अपने दोस्तों को भेजे, और उस लिंक से big cash app down -load करने को कहे, और sign in में facebook id को डालने को कहे. तो यह सब complete करने के बाद आप 1 joining के पीछे 10 रुपये कमा सकते है.
Big Cash App पर Register कैसे करे.
App open करने पर आपके सामने register करने के लिए 2 option आएंगे जिसमे facebook और google यानि gmail का facebook से करते है तो 20 रुपये bonus मिलेगा, तो आप किसी भी एक तरीके से कर सकते है.
Facebook से करने पर यहाँ आपको अपनी facebook account का mobile number या email id और password enter कर log in पर क्लिक करे, log in करने के बाद आपको mobile number और email id verify करने का option आये तो वो भी complete करलेना जिसके बाद आपको 20 rupaye bonus आपके wallet में जमा हो जायेंगे.
Big Cash App से पैसे कैसे कमाए Game खेलकर
यहाँ पर आप जो भी game खेलते है उसमे आप free और paise लगाकर खेल सकते है, जिसमे free के लिए आपके पास tokens जरुरी है, और paid के लिए wallet में पैसे होने जरुरी है. तो चलिए आगे आपको बता रहे है की free और paid दोनों तरीके से big cash में game खेलकर paise कैसे कमाए.
(1) CAR RACE
जैसे की यहाँ पर आपको car race game खेलना है, तो इस पर क्लिक करे पहली बार जब कोई भी गेम खेलेंगे तो यह down -load होगा इसके बाद आगे -
- Play Free - इस पर क्लिक करके game free में खेल सकते है और जितने पर आपको 1 token मिलते है, इसमें कुल 10 player भाग लेंगे, तो आपका rank 1st आएगा तभी आप 1 token जीत पाएंगे.
- Entry Fee 1 Token - यहाँ से क्लिक करके game खेलते है तो आपको 1 token लगाना होता है, और इनाम की राशि होगी 7 रुपये, और इसमें कुल 10 प्लेयर हिस्सा लेंगे, जिसमे 6 player ही cash जीत पाएंगे जिसका rank पहला आता है उसको 2 रुपये और बाकि 5 player को 1-1 रूपये दिए जाते है.
- Entry Fee 10 Rupaye - यहाँ 10 रुपये लगाकर खेलते है तो winnig amount भी बढ़ जायेगा, इसमें 25 rupaye तक winning money है, और 3 player भाग लेंगे, और 2 ही palyer विजेता होगा.
- इसके अलावा cash लगाकर खेलने के लिए 15, 20, 25, 50, 60, 110, 550 रुपये तक लगाकर game खेल सकते है, आप जितना अधिक पैसे लगाएंगे तो उतने ही ज्यादा पैसे जितने के chances होते है, लेकिन आपका rank 1st आना जरुरी है, तभी आप बड़ा amount जीत पाएंगे.
Big Cash Token क्या है ?
Tokens का use आप free वाले game में इस्तेमाल कर सकते है, जैसे 1 token लगाकर आप first rank के साथ game जीत जाते है तो आपको 1 रुपये तक मिल जाते है, यह टोकन आपको पहली बार big cash app join करने पर free में कुछ tokens दिए जाते है, इसके अलावा daily spin करके भी free में token पा सकते है, साथ ही free वाले game खेलकर भी token कमाए जा सकते है. साथ ही social media पर share करके भी tokens कमा सकते है.
काफी लोग अलग से पैसे लगाकर game नहीं खेलना चाहते तो उनके लिए यह token काम की चीज है, आप टोकन जीतकर ही, धीरे-धीरे cash भी कमा सकते है लेकिन उसके लिए आपको जितना जरुरी है तभी आप उसे big amount में बदल सकते है. और आगे जब बड़ा amount आपके wallet में आ जाये तो बड़े amount वाला game में भाग लेकर ज्यादा पैसे कमा सकते है.
Daily Spin कर जीते इनाम.
Daily जब आप first time big cash app open करते है तो आपको spin करके इनाम जितने का मौका मिलता है, तो इसमें आप tokens, rupaye, और cash back offers कमा सकते है. जैसे निचे screenshot में देख सकते है.
Big Cash Refer And Earn | अपने दोस्तों को join कराकर पैसे कमाए
आप बिना game खेले भी big cash से पैसे कमा सकते है इसके लिए अपने big cash app में जाये और ऊपर में दिए three line पर क्लिक करे, इसके बाद invite and earn पर क्लिक करे, अब whatsapp, facebook, message, या other method से लिंक अपने दोस्तों को भेजे, और उस लिंक से big cash app down -load करने को कहे, और sign in में facebook id को डालने को कहे. तो यह सब complete करने के बाद आप 1 joining के पीछे 10 रुपये कमा सकते है.
और इससे अच्छी बात ये है की आपका friend जब भी गेम win करता है तो जीती हुई रकम का 30 percent आपको मिलता है, यानि 100 रुपये जीतने पर 30 रुपये आपको मिल जाएंगे.
ये भी पढ़े :
1.Google Pay Account कैसे बनाये | Google Pay App Install कैसे करे
2.Paytm account kaise banaye पेटीएम खाता कैसे बनाये 2024 paytm par register kaise kare
ये भी पढ़े :
1.Google Pay Account कैसे बनाये | Google Pay App Install कैसे करे
2.Paytm account kaise banaye पेटीएम खाता कैसे बनाये 2024 paytm par register kaise kare
Big Cash App Se Paise Kaise Kamaye Video
Big Cash Wallet में रुपये Add कैसे करे
अगर आप ज्यादा रकम जितना चाहते है तो आपको बड़ा amount लगाने की भी जरूरत पड़ेगी, तो अगर आपके big cash wallet में रुपये नहीं है, तो आप अपने बैंक खाते से भी money add कर सकते है.
तो इसके लिए app के ऊपर में जहां पर cash जमा होता है उसपर क्लिक करे इसके बाद minimum 20 रुपये से 20,000 तक add कर सकते, तो जितना amount deposit करना है वो निचे enter करे या ऊपर से select करे.
पैसे deposit करने पर आपको extra bonus cash भी मिलता है जैसे 50 रुपये add करते है तो 10 रुपये bonus cash मिल जाते है, जीतने ज्यादा पैसे add करेंगे उतने अधिक bonus cash भी मिलते है.
इसके बाद payment करने के लिए निचे में बहुत सारे तरीके होंगे जैसे - paytm, upi, debit/credit card, google pay, phone pe, net banking, wallet etc तो इनमे से कोईं भी तरीके से आप payment कर paise big cash wallet में add कर सकते है.
इसके लिए आपको app के ऊपर में दिए हुए three line पर क्लिक करना है, अब Redeem पर क्लिक करे. यहाँ आप ध्यान दे की पैसे withdraw करने के लिए kyc करना जरूरी है.
इसके बाद payment करने के लिए निचे में बहुत सारे तरीके होंगे जैसे - paytm, upi, debit/credit card, google pay, phone pe, net banking, wallet etc तो इनमे से कोईं भी तरीके से आप payment कर paise big cash wallet में add कर सकते है.
Big Cash App से कमाए हुए पैसो को बैंक में कैसे ट्रांसफर करे | how to withdraw money from big cash app
इसके लिए आपको app के ऊपर में दिए हुए three line पर क्लिक करना है, अब Redeem पर क्लिक करे. यहाँ आप ध्यान दे की पैसे withdraw करने के लिए kyc करना जरूरी है.
Big Cash App Me KYC Kaise Kare :
तो big cash मे पैसे bank मे लेने से पहले यहाँ kyc करना होता है, तो यहाँ proceed पर क्लिक करना है, उसके बाद full name enter करना है, फिर date of birth enter करना है, इसके बाद pan card number enter करना है, फिर pan card का photo लेकर upload करना है, और नीचे submit पर click कर देना है इसके बाद आपका kyc complete हो जाएगा.
Redeem Money -
तो अब big cash मे पैसे withdraw करने का option anable हो जाएगा, यहाँ 50 या उससे अधिक कमाए है तो यहाँ रुपये वाले icon पर क्लिक कर select करे. इसके बाद निचे paytm, upi, bank account का option होगा आप किसी भी method से payment ले सकते है.
Paytm - जैसे अगर big cash app मे जो mobile number register किए है और वह आपके paytm app मे भी register है तो यहाँ paytm वाले option से सीधे withdraw कर सकते है.
UPI - उसी तरह कोई भी wallet payment app use करते है तो उसका upi वाले option मे जाकर लिंक कर सकते है और अपना पैसा withdraw कर सकते है.
Bank Account - अगर ऊपर के दोनों option आपके पास नहीं है तो simple यहाँ bank account वाले option पर जाकर अपने bank detail भरकर, पैसे अपने बैंक अकाउंट मे transfer कर सकते है.
ये भी पढ़े :
1.Online mobile recharge करके cashback कैसे कमाएं top cashback apps
2.Internet se online paise kamaye 5 best tarike full detail in hindi
3.Google Pay से पैसे कैसे कमाए 2024 | how to earn money from google pay app
4.MPL app से पैसे कैसे कमाए game खेलकर | mpl app kaise install kare
To friends is tarah se aap big cash app se game khelakr paise kama sakte hai, agar aapko big cash app se related kisi bhi tarah ki problem aati hai to hame comment karke puch sakte hai.
Install App 👉Big Cash
Sir mere paise transfer ho Gaye par paytm main Nahi aaye
ReplyDeleteAgar aaj hi kiya hai to thoda wait kare aa jayega,
ReplyDeleteMaine jo paise paytm se big cash mai dala hai kya wo redeem ho jaega ya agar mere big cash account mai 10 hai to 40 add karke ham redeem kar sakte hai
ReplyDeleteAdd kiye hue paise aap paytm me nahi le sakte, lekin aap un paiso ko game khelne me laga sakte hai,aur paise jit sakte hai.
DeleteBhai mere mere pass bank account nahi hai aur big cash me maine 235 rs kamnaye haito kaya Google pay account bana kar usme paise send kar sakta hu
ReplyDeletebank account to hona jaruri hai, chahe google pay me le ya paytm, big cash me aap upi id ke jariye le sakte hai, to aap kisi aur ka ya apne ghar ka jiska bank ac ho to uska use kar sakte hai.
Delete