In this post aaj hum janenge paytm kya hai, paytm account kaise banaye 2023, मोबाइल में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं, ya paytm khata kaise banaya jata hai. mobile se paytm account kaise banaye, paytm ka use kaise kare how to create a paytm account. paytm ka password kaise banaye full detail in hindi.
Paytm kya hai पेटीएम क्या है.
Paytm एक payment wallet app है, जहां पर आप by hand cash दिए बिना ही कर सकते हैं. जैसे - money transfer/ online shopping/ car,bus,railway,air flight, movie ticket book karna/ electricity bill, mobile recharge, dth bill payment. इन सबके अलावा और भी कई सुविधाएं मिलती है Paytm ऐप पर. साथ ही इसकी website से भी work किया जा सकता है.
Paytm account kaise banaye 2023 | पेटीएम खाता कैसे बनाएं.
Paytm पर register करने के लिए 2 options मिलते हैं. पहला Paytm की website जिसे आप Google पर Paytm search कर site पर जाकर sign up कर सकते हैं. दूसरा तरीका है Paytm mobile app जिसे play store से install करके account बना सकते हैं. यहां हम आपको Paytm मोबाइल ऐप के जरिए अकाउंट बनाने की जानकारी दे रहे हैं.
Step-1 सबसे पहले आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर paytm app को install करे.
Play Store - Paytm App
App Store - Paytm App
Step - 2 अब यहाँ अपना mobile number enter करे, यहाँ पर आपको वही number enter करना है जो आपके bank account से link हो, अब proceed securely पर क्लिक करे. इसके बाद आपके mobile number पर otp आएगा उसे enter कर देना है.
Step - 3 अब यहाँ पर bank account add करने का option आएगा, वैसे ऊपर skip पर क्लिक करके बाद मे भी कर सकते है, लेकिन bank account add करना तो जरूरी है ही, उसके बिना आप कोई transaction नहीं कर सकते, तो link करने के लिए नीचे Link my bank and activate upi पर क्लिक करना है.
Step - 4 अब आपका mobile number जिस bank से link होगा, उस बैंक का name यहाँ आ जाएगा, अगर नहीं आता तो आप खुद से अपना bank select कर सकते है, तो अब यहाँ set your upi payment pin पर क्लिक करे.
Step - 5 अब यहाँ अपने debit atm card के last 6 digit number को enter करे, यह कार्ड के ऊपर 15, 16 अंकों का होता है, और उसे side मे आपको card का expiry date month और year select करे. इसके बाद नीचे proceed to set upi pin पर क्लिक करे.
इसके बाद आपके mobile number पर otp आएगा जोकि automatic enter भी हो जाएगा.
Step - 6 अब यहाँ 6 digit का upi pin enter करे, इसमे कोई भी number enter कर सकते है, पर हाँ simple pin ना रखे, और जो number enter करेंगे उसे आपको हमेशा याद भी रखना है, तो अब नीचे right icon पर क्लिक करना है.
Step - 7 यहाँ पे एक बार और वही pin enter करना है और नीचे right icon पर क्लिक कर देना है.
Step - 8 अपने paytm app को lock करके रखने के लिए यहाँ से enable पर क्लिक कर screen lock, finger print lock या दूसरे तरीके से lock कर सकते है, और अभी नहीं करना चाहते तो skip पर क्लिक कर सकते है.
तो इस तरह आपका paytm account बन जाएगा और bank account भी add हो जाएगा, इसके बाद आप mobile recharge, dth recharge, bill pay, money transfer जैसी सभी चीजे use कर पाएंगे.
Mobile Se Paytm Account Kaise Banaye Video
ये भी पढ़े :
Paytm kya hai, paytm account banane ka tarika hindi , paytm in hindi , paytm password create, paytm mobile wallet app.
paytm
ReplyDelete