In this post aaj hum janenge paytm kya hai paytm account kaise banaye ya paytm khata kaise banaya jata hai paytm par register kaise kare paytm mobile app download kaise kare paytm ka use kaise kare how to create a paytm account paytm ka password kaise banaye full detail in hindi.
दोस्तों अब वह जमाना गया जब हम किसी भी चीजों के लेनदेन के लिए हमेशा cash नगद लेकर जाना पड़ता था. या किसी को पैसे भेजने हो तो बैंक में जाकर लाइन लगाकर या moneyorder द्वारा पैसे भेजते थे. जिसमें हमारा बहुत समय निकल जाता था. लेकिन अब आपको हमेशा cash लेकर चलने या किसी को पैसे भेजने के लिए लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं.
अब यह तरीका पूरी तरह से बदल गया है और इस technic के पीछे सबसे बड़ा हाथ internet का है. internet ने हमारे work करने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है. आज internet पर कई mobile wallet service,app मौजूद है. जैसे Paytm, phone pe, google pay, bhim app. etc इसके अलावा जो देश की बड़ी बड़ी bank है उनके भी अपनी mobile banking की app available है. पर इनमें से जो सबसे ज्यादा popular और सबसे ज्यादा सुविधाएं मिलती है. वह है Paytm तो आज हम आपको Paytm app की पूरी जानकारी यहां दे रहे हैं.
Paytm kya hai पेटीएम क्या है.
Paytm एक ऐसा platform है जहां पर हम हमारे कई बड़ी और छोटी काम को घर बैठे किसी को by hand cash दिए बिना ही कर सकते हैं. जैसे - money transfer/ online shopping/ car,bus,railway,air flight, movie ticket book karna/ electricity bill, mobile recharge, dth bill payment. इन सबके अलावा और भी कई सुविधाएं मिलती है Paytm ऐप पर.
Paytm account kaise banaye 2022 | पेटीएम खाता कैसे बनाएं.
Paytm पर register करने के लिए 2 options मिलते हैं. पहला Paytm की website जिसे आप Google पर Paytm search कर site पर जाकर sign up कर सकते हैं. दूसरा तरीका है Paytm mobile app जिसे play store से download करके account बना सकते हैं. यहां हम आपको Paytm मोबाइल ऐप के जरिए अकाउंट बनाने की जानकारी दे रहे हैं.
Step-1 सबसे पहले आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर paytm app को download कर install करे.
Step-2 अब Paytm ऐप open करले यहाँ पे ऊपर left side मे profile icon होगा उसपर क्लिक करना है.
Step-3 अब create an account पर click करे
Step - 5 अब आप के mobile number पर 6digit का OTP(one time password) वन टाइम पासवर्ड आएगा उसे यहां enter कर दें और confirm पर क्लिक करें. अगर sim आपके mobile पर लगा हुआ है तो यह automatically enter हो जायेगा.
Step - 6 अब यहाँ पर proceed to create a new account पर क्लिक करना है.
Step - 7 यहाँ पे paytm से bank account link करने का option आएगा तो इसे अभी कर सकते है, नहीं तो बाद में भी कर सकते है तो इसे छोड़ने के लिए i will link bank account later पर क्लिक करे.
ये भी पढ़े :
Step - 8 तो इसके बाद kyc complete करने का option आएगा जिसे आप बाद में भी कर सकते है, तो अभी के लिए skip पर क्लिक करके यह step छोड़ सकते है.
तो अब आपका Paytm account बन चुका है. आगे आप अपनी profile में name और surname, email address जैसी कुछ details भर सकते हैं इसके लिए नीचे step follow करें.
ये भी पढ़े :
Paytm पर अपनी profile set करे
Step - 1 सबसे पहले आप ऊपर से profile वाले icon पर क्लिक करें.
Step - 2 अब फिर से profile icon पर click करे.
Step - 3 अब यहाँ पर आप अपना photo add कर सकते है, name लिख सकते है, email id डाल सकते है, phone number update कर सकते है. तो फ़िलहाल आप अपनी photo और name जरूर add करे, बाकि gmail id और number update जरूरत पड़ने पर कर सकते है.
तो अब आपका Paytm profile complete है. इसके बाद आप अपनी जरूरत अनुसार paytm में bank account add कर सकते है, इसके अलावा अगर आप paytm से monthly 10000 तक पैसे लेन करते है तो आपको paytm mini kyc करना होगा. और 1लाख तक करना चाहते है तो full kyc करना जरुरी होता है, तो इन सभी के बारे में हम अगली post में बताएँगे .
ये भी पढ़े :
Paytm kya hai, paytm account banane ka tarika hindi , paytm in hindi , paytm password create, paytm mobile wallet app.
paytm
ReplyDelete