दोस्तों बहुत से ऐसे smartphone है जिसमे contact delete करने पर इस तरह का message show करता है - this contact is read-only. it can't be deleted, but you can hide it. तो इस message का कहना यह की यह संपर्क केवल पढ़ने के लिए है। इसे हटाया नहीं जा सकता है, लेकिन आप इसे छिपा सकते हैं। तो इस तरह का problem काफी smartphones में देखने को मिलता है, जिसमे हम contact list से किसी mobile number को delete करना चाहते है पर वह होता नहीं, और होता है तो कुछ-कुछ.
तो यह समस्या क्यों आता है, और इसे कैसे fix करे इसके बारे में हम आपको इस post के माध्यम से बताने जा रहे है, की कैसे android mobile में read only contact को delete किया जा सकता है, यहाँ हम जो process बता रहे है वो बहुत ही आसान है, और 100% काम करेगा।
Read only contacts delete क्यों नहीं होता?
रीड ओनली कांटेक्ट को डिलीट कैसे करे के method बताने से पहले हम आपको बता देना चाहते है की, यह problem क्यूँ आती है. दरसल हमारे smartphones में हम जो एक से अधिक social apps और उनमे accounts रखते है, जैसे Gmail, Whatsapp उनमे contact को access करने के लिए हम जो permission देते है, तब हमारा contact read only में बदल जाता है, या एक तरह से social account पर link रहता है. जिसकी वजह से हम उसे कितना भी delete करने की कोसिस करते है फिर भी वह delete नहीं होता।
तो इस तरह का problem आने पर काफी लोग यह सोच लेते है की वह नंबर अब कभी डिलीट नहीं हो सकता, या उसे delete करने के लिए phone को format, या factory data reset करना पड़ेगा. लेकिन आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं जब काम आसानी से हो जाये, तो चलिए आगे हम आपको वह तरीका बता रहे है.
Read only contact ko delete kaise kare | how to delete read only contacts in android
Step - 1 तो इसके लिए अपने android phone में Contacts app होता है वो open कर लेना है. याद रहे phone में mobile number का use करने के लिए 2 app होता है, एक phone और दूसरा contacts, तो यहाँ आपको contacts app पर जाना है.
Step - 2 अब आपके phone में जितने भीं contact आपने save करके रखे होंगे वो यहाँ देख सकते है, तो अब आपको करना क्या है की जिस भी number को delete करना है उसपर click करे.
Step - 3 अब अगले page में right side ऊपर में जो three dot होगा उसपर क्लिक करना है. फिर कुछ options खुलेंगे जिसमे आपको view linked contacts पर क्लिक करना है.
Step - 4 अब आप देख पाएंगे वह mobile number किन-किन social account या दूसरी चीजों से link है. तो यहाँ आपको simple Unlink पर क्लिक करना है.
इसके बाद एक और option आएगा Unlink this contact into multiple contacts? तो यहाँ पर भी Unlink पे क्लिक करना है.
Step - 5 अब वह नंबर सभी account से unlink हो जायेगा जिसके बाद उसे delete करके देख सकते है, वह mobile number 100% delete हो जायेगा।
How To Delete Read Only Contacts Hindi Video
ये भी पढ़े :
मोबाइल नंबर डिलीट करने के लिए आप उसी contact app का इस्तेमाल करे, वैसे number delete करने के एक से अधिक तरीके होते है, जैसे आप उस number को कुछ second के लिए दबा कर रखे जिसके बाद ऊपर में delete का icon नजर आएगा, तो उसपर क्लिक करके डिलीट कर सकते है.
इसके अलावा उस number पर एक बार क्लिक कर अगले page में ऊपर में जो three dot होगा उसपर क्लिक करे, इसके बाद options में से delete लिखा होगा उसपर क्लिक करदे इस तरह आप 2 तरीके से कॉन्टैक्ट नंबर को डिलीट कर सकते है.
ये भी पढ़े :
To friends mujhe ummid hai aap is method ko aap follow kar aasani se apne android phone ke read only contact number ko delete ka payenge, agar fir bhi nahi hota to aap mujhe comment karke puch sakte hai, mai aapki puri help karunga, aur is post ko social media par share jarur kare.
No comments