Mobile android हो या कोई और wallpaper किसी भी phone के लिए बहुत खास रहता है. यह mobile के home page पर show होता है. जब आप मोबाइल को on करते है तब यह दिखाई देता है. वॉलपेपर mobile के main page को एक अलग ही look देता है. जो देखने मे काफी अच्छा लगता है. wallpaper में आप किसी भी तरह के image, photos को सेट कर सकते है. जैसे अपनी खुद की खींची हुई फ़ोटो या फिर download की गई photo या फिर mobile में पहले से available image को भी वॉलपेपर सेट कर सकते है.
तो mobile में wallpaper set करना बहुत ही आसान है. और इसके लिए एक से अधिक तरीके भी है. अगर आप new user है पहली बार कोई smartphone use कर रहे है. और आपको पता नही की एंड्राइड स्मार्टफोन में वॉलपेपर कैसे लगाते है. तो आज हम वह सभी तरीके बता रहे है जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने mobile phone में कोई भी image को mobile के home screen पर set कर सकते है.
एंड्राइड फ़ोन में वॉलपेपर सेट या चेंज कैसे करे
(How to set or change wallpaper in android)
(1) पहला तरीका :- Gallery
अपने phone के internal storage या external (memory card) में कही पर भी photo, image रखे हो वह गैलरी पर भी show होता है. तो wallpaper set करने का यह सबसे आसान तरीका है. जिसमे आप सभी फोटोस को एक जगह ही देख सकते है. और मनपसंद photo को wallpaper के रूप में सेट कर सकते है. तो इसके लिए नीचे बताये हुए step follow करे.
Step - 1 सबसे पहले अपने phone के gallery में जाये.
Step - 2 अब उस image पर क्लिक कर open करे जिसे set करना चाहते है. अब यहाँ पर वह तसवीर full size में दिखाई देगा.
Step - 3 अब screen के ऊपर right side में 3 dot दिखाई दे रहे होंगे उसपर क्लिक करे. ऐसा करने पर बहुत सारे option खुल जाएंगे जिसमे आपको set picture as पर क्लिक करना है.
Step - 4 इसके बाद set option में wallpaper gallery icon पर क्लिक करे.
Step - 5 यहां पर write √ वाले mark पर क्लिक करे. इस तरह वह image आपके मोबाइल के home screen पर wallpaper के रूप मे set हो जाएगा.
(2) दूसरा तरीका :- File Explorer/ File Manager
यह तरीका भी लगभग gallery जैसा ही है. लेकिन इसमें सुरुवात के step थोड़ा अलग है. यानी इसमे पहले mobile storage के उस स्थान पर जाना होगा जहाँ वह photo save है. तो चलिए देखते है कि कैसे करे.
Step - 1 तो सबसे पहले अपने phone के file explorer में जाये इसे file manager के नाम से भी जाना जाता है. यहाँ पर internal, external (sd card) storage पर जाने का option होता है.
Step - 2 जो image आपने save करके रखे है. उस storage पर जाए. जैसे फोन में अलग से memory card लगाए हैं तो यहाँ sd card show करेगा. अगर sd card नही लगाए है तो केवल internal storage का ही option होगा. यहाँ मैंने जो screenshot दिया है वह मेरे फोन का है. तो आपके phone में यह option थोड़ा अलग हो सकता है. पर इससे आपको idea जरूर मिल जाएगा.
Step - 3 Storage पर जाने के बाद अलग अलग तरह के folders दिखाई देंगे. जिनमे कुछ default होंगे और कुछ बनाये हुए भी हो सकते है. तो आपको उस folder को open करना है जिस पर वह image save है.
जैसे खुद से फोल्डर बनाये होंगे तो आपको पता होगा. और by default folder की बात करे जहाँ camere से ली गई photo या download image जो save रहती है. तो लगभग सभी android phone में DCIM के नाम से folder होता है जिसके अंदर camera का folder होता है इसी में shoot किये गए photos होते है. इसके अलावा pictures या photos के नाम से भी हो सकते है.
और अगर बात करे internet से download की गई image की तो वह download folder में भी हो सकती है या फिर जिस browser से आपने वह वॉलपेपर डाउनलोड की है उस browser के नाम से भी folder बन जाता है. जैसे uc browser या कोई और तो अब वह फोल्डर open करले.
Step - 4 अब उस folder के अंदर image जहाँ होगा उस पर क्लिक कर कुछ second तक दबाये रखे. ऐसा करने पर कुछ options आएंगे जिसमे जिसमे set us का option होगा उस पर क्लिक करें.
ये भी पढ़े :
- Automatic call recording कैसे की जाती है? call recording apps
- OTG cable se mobile ko connect kar kare 10 best work without pc
Step - 5 इसके बाद वो method आ जायेगा जैसा हमने gallery के लिए बताये थे. तो यह wallpaper (gallery) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. और उसके बाद √ write वाले चिन्ह पर click करना है. जिसके बाद वह image successfully wallpaper के लिए सेट हो जायेगा.
यहाँ पर photo को long press करने के बाद अगर set us का option अगर आपके mobile पर नही आता. तो आप उसे एक बार click कर gallery में open करके भी set कर सकते है.
(3) तीसरा तरीका :- Setting
हर android, smartphone या दूसरे mobile me setting का option जरूर दिया रहता है. mobile में किसी भी तरह का बदलाव करने या setting लिए इसमे अलग-अलग option होता है. उसी में wallpaper set करने का भी option होता है. तो चलिए देखते है कि कैसे करे.
Step - 1 First अपने मोबाइल के setting में जाये.
Step - 2 अब display option पर click करे.
Step - 3 यहाँ पर wallpaper के नाम से option होगा उस पर क्लिक करें.
Step - 4 अब 4 से 5 या उससे अधिक अलग-अलग तरह के option मिलेगा wallpaper सेट करने के लिए. जैसे file explorer, gallery, live wallpapers, photos, wallpapers. तो यहाँ पर file explorer और gallery का तरीका same ही रहेगा जो हमने पहले ही बता दिया है. तो बाकी 3 option का तरीका कैसा होगा ये यहां पर बता रहे है.
(1) Live Wallpapers :- लाइव वॉलपेपर वे होते है जो एक जगह स्थाई नही होते इसे एक प्रकार से gif image भी बोल सकते है. जिसमे कोई चीज चलता फिरता (movement) करता दिखाई देगा. तो इसे set करने के लिए live wallpaper पर क्लिक करे. अब 4 से 5 या उससे अधिक images दिखाई देंगे. तो किसी एक पर क्लिक करदे. अब set wallpaper पर click करे. इस तरह वह successfully mobile के home screen पर दिखने लगेगा.
(2) Photos :- इस option में जाएंगे तो आपके mobile पर जितने भी photos होंगे. वह folder wise दिखाई देंगे. तो अब folder open करे. अब किसी भी photo पर क्लिक करे. अब √ write वाले मार्क पर क्लिक करके वॉलपेपर सेट कर सकते है.
(3) Wallpapers :- यहां पर mobile में जो पहले से by default photos, live wallpapers और मोबाइल storage में रखे हुए सभी images दिखाई देंगे. तो आपको जिसे वॉलपेपर बनाना है उस पर क्लिक कर सेट कर सकते है. जो यह तरीका भी काफी आसान है.
ये भी पढ़े :
- Call आने पर mobile की flashlight जले तो इसके लिए करे यह setting [led flash for call]
- Screen shot kaise le android mobile phone me 2 best tarike
- Whatsapp के photos videos को gallery में आने से कैसे रोके या hide kare
- Android mobile में apps, games install और uninstall कैसे करे
तो friends wallpaper set करने के 3 तरीके यहां हमने बता दिया है. जिसमे gallery, file explorer, और setting में जाकर कर सकते है. जो सभी easy है. वैसे मुझे gallery वाला तरीका सबसे आसान लगता है. और मैं उसी तरीके से अपने मोबाइल में वॉलपेपर सेट करता हूं.
तो कमेंट करके बताये की कौन सा तरीका आपको अच्छा लगा. और wallpaper set करने में कोई समस्या आती है तो भी हमसे पूछ सकते है. और इस पोस्ट को share जरूर करे.
No comments