Whatsapp par friends aur group me bheje hue images aur videos ko dekhne par gallery me show na ho to kare yah setting.
व्हाट्सएप्प एक ऐसा social networking app है जो बहुत ही कम समय में लोगों के बीच काफी popular हो गया है. इसके users दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जो यह बताता है कि whatsapp लोगों के लिए केवल chatting का हिस्सा ही नहीं रहा. बल्कि और भी चीजों के लिए useful हो रहा है. व्हाट्सएप पर tex massage तो कर ही सकते हैं साथ ही photos, videos, audio file, pdf file और दूसरे type के data file भेजने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा whatsapp पर audio calling, video calling की भी facility available है. इस तरह लोगों को एक ही app में बहुत से features मिल जाते हैं.
आप whatsapp users है तो अपने friends, family को फोटो, वीडियो, मैसेजेस भेजते होंगे. और आपका दोस्त भी आपको send करता होगा. इसके अलावा आप whatsapp group भी join किये होंगे. जहाँ daily कुछ ना कुछ photos और videos आते होंगे जिन्हें आप open करके देखते होंगे और देखने के बाद वह आपके phone की gallery पर भी दिखाई देता है. जो बहुत लोगों को पसंद नहीं आता तो आप चाहते हैं कि जो फोटोस और वीडियोस व्हाट्सएप पर देखें लेकिन गैलरी में ना show हो तो इसके लिए आपको अपने फोन में एक छोटी सी setting करनी होगी.
इस तरीके से किन लोगो को ज्यादा फायदा होगा. Whatsapp ke media file gallery se hide karne ke fayde
यह तरीका उन लोगों के लिए काफी useful है जिन्हें gallery में से बार-बार load हुए फोटो video को delete करना पड़ता था. खासकर के वे लोग जिनके पास कुछ personal photos videos आते रहते हैं और वह ये नहीं चाहते कि उनकी यह चीजे दूसरे भी देखें. इसके अलावा जो केवल whatsapp के चलते gallery पर lock लगाते है. उन्हें भी अब ऐसा करने की जरूरत नहीं. तो चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन सा तरीका है जिसे सेट करने के बाद व्हाट्सएप में आए हुए इमेजेस और वीडियो गैलरी में लोड नहीं होंगे.
How to hide whatsapp images, videos in gallery | व्हाट्सएप्प पर आये हुए फ़ोटो वीडियो को गैलरी से कैसे छुपाये.
यह जो तरीका है उसे आपको अपने फोन के file explorer में करना होगा. जो लगभग सभी तरह के phone में पहले से होता है. file explorer जिसे file manager भी कहा जाता है. इस software/ application में phone के सभी तरह के media file दिखाई देते हैं. जैसे photos, videos, MP3 songs etc.
तो मानलो अगर आपके phone में फाइल एक्सप्लोरर type की कोई भी application नहीं है. तो आप यहाँ से भी download कर सकते हैं.
Download :- ◆Es file explorer◆
आगे की process के लिए निचे बताये हुए steps को follow करे.
Step - 1 सबसे पहले अपने phone में file explorer को open करें.
Step - 2 अब internal storage या external/sd card को open करे. जिसमे आप whatsapp को access करते है. यहां पर आपके सभी तरह के folders होंगे आप निचे की ओर जाये और whatsapp के नाम से बने हुए folder को open करे.
Step - 3 अब यहां पर कुछ folders पहले से बने होंगे जैसे कि media. इस media folder के अंदर ही whatsapp में आने वाले सभी तरह के data file store होते है तो यहां पर आपको एक और फोल्डर बनाना है media folder वाले line में .nomedia के नाम से.
Folder बनाने के लिए
- ऊपर दिए हुए three dot पर click kare. हो सकता है आपके file explorer में folder बनाने का तरीका अलग हो तो वह तरीका अपनाये.
- अब new folder पर click करे.
- अब यहाँ पर कुछ लिखा होगा तो उसे delete कर .nomedia type कर save करे.
यह folder आपको दूसरे folder की तरह दिखाई नहीं देगा क्योंकि dot लगाने पर यह hide रहता है.
तो अब जो process था वह complete हो चूका है इसके बाद आपके friends द्वारा भेजे गए या whatsapp group में आये हुए photos , videos gallery पर नहीं दिखेंगे.
व्हाट्सएप्प में आये हुए फोटोज वीडियोस को गैलरी में कैसे दिखाए | how to show whatsapp images and videos in gallery
तो मान लो अब आगे या कभी आपको यह तरीका बंद करना है और फिर से whatsapp की media file को gallery पर दिखाना चाहते हैं तो कैसे करें. इसके लिए आपको वही तरीका दोहराना है और जो .nomedia के नाम से folder बनाया है उसे delete करना है. तो चलिए यह तरीका भी हम आपको step by step बता देते है.
Step - 1 File explorer को open करे और whatsapp वाली folder पर जाये.
Step - 2 यहाँ पर .nomedia name की folder जो बनाये है वह hide होगा यानि की दिखाई नहीं देगा. उसे show करने के लिए. three dot पर click करे. अब settings पर click करे. अब show hidden files पर tick करदे.
Step - 3 अब .nomedia नाम से बनाई हुई folder दिखाई देगा अब उसे delete करदे.
Step - 4 अब अपने phone को switch off करके on करे या restart करे.
तो इस तरीके से आप whatsapp पर आये हुए photos videos जो hide किये थे उसे फिर से gallery पर देख सकते है.
ये भी पढे :-
- Whatsapp पर send massages,photos, videos को delete कैसे करे
- Whatsapp par bold,italic,strikethrough me type kaise kare
- Whatsapp par photo send karne se pahle usme password kaise lagaye
तो friends अगर आपको whatsapp के images, videos gallery से hide और unhide करने में कोई problem आती है तो हमसे comment करके पूछ सकते है. और इस पोस्ट को दूसरे लोगो को भी भेजे ताकि उन्हें भी इस useful तारीके के बारे में पता चले.
No comments