दोस्तों अगर आप game खेलने के शौकीन हैं. तो pubg mobile game के बारे में तो सुना ही होगा. और खेला भी होगा. तो ऐसे भी लोग हैं जो इस field में नए हैं और कहीं से इस गेम के बारे में सुना है. और वह google पर search कर रहा है कि Pubg kya hai और पबजी गेम डाउनलोड कैसे करें. और kaise start kare तो आज का यह tutorial आपके लिए है. और उन gamers के लिए भी जो एक best गेम की तलाश कर रहे हैं.
वैसे तो आए दिन बहुत से games आते रहते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही games ऐसे होते हैं जो काफी ज्यादा popular होते हैं. और लोगों के बीच एक अलग जगह बना लेते हैं. तो उन्हीं में से एक है pubg यह गेम आते ही काफी पॉपुलर हो गया है. इसकी downloading संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. यह game इस तरह से design किया गया है कि जो गेम के शौकीन हैं उनमें से बहुत से लोगों को इसकी लत लग गई है यानी वह Pubg addictive हो गए हैं.
तो इससे आप समझ सकते हैं कि यह गेम कितना बढ़िया होगा जिसे आप एक बार खेलने के बाद शायद इससे पीछा ना छुड़ा पाये. वैसे पब्जी काफी हद तक एक popular game GTA से मिलता जुलता है.
Pubg क्या है? What is a Pubg
पब जी का पूरा नाम Playerunknown's battlegrounds है. यह एक online action based multiplayer battle royal game है. जिसे मोबाइल और कंप्यूटर पर खेला जा सकता है. इसे Korean video game तैयार करने वाली company bluehole ने बनाया है. इस गेम को पहली बार 2017 में microsoft windows के लिए ही launch किया गया था. बाद में इसकी popularity को देखते हुए इसे android, ios और दूसरे device के लिए भी launch किया जा चुका है.
पब्जी डाउनलोड और खेलने के लिए यह चीजें आपके मोबाइल में होने चाहिए
Pubg game को आप किसी भी smartphone में खेल सकते हैं. लेकिन आपका smartphone pubg के लिए जरूरी requirements को पूरा करना चाहिए. क्योंकि Pubg का official गेम का size काफी ज्यादा है. यह एक high definition गेम है. Android मोबाइल के लिए यह game करीब 1.7GB का आता है. वही iPhone के लिए 2.50GB से भी ज्यादा का है.
Minimum requirements for android mobile
- Android version - 5.1.1 या उससे अधिक
- Ram - 2GB या उससे अधिक
- Storage - 2GB free space या अधिक
Minimum requirements for iOS users
Apple users के लिए iPhone 5S या उससे ऊपर के device अच्छे है.
पब्जी गेम खेलने के लिए यह minimum requirements है अगर आप कम ram, old version, और कम storage के साथ खेलते है. तो गेम ठीक से नहीं चलेगा आपका device lag करेगा. game रुक रुक कर चलेगा, phone जल्दी गर्म होंने के साथ battery भी जल्दी कम होती जायेगी, साथ ही phone hang भी हो सकता है. तो गेम का पूरा मजा बिना किसी रुकावट के खेलना चाहते है तो फोन में 4GB ram, अच्छा processor, latest operating system, और 32gb internal storage हो.
ये भी पढे :
1.Google drive क्या है ? इसमें photos, videos, data file save कैसे करे
2.Robot 2.0 full movie in hindi rajanikanth , akshay kumar film story trailer cast budget details
Pubg game download/install कैसे करे
पबजी फिलहाल लगभग सभी मुख्य platform के लिए उपलब्ध हो गया है. जैसे android, apple iphone (iOS), microsoft windows, Xbox one, play station 4.
1) एंड्राइड मोबाइल के लिए आप google play store पर जाकर download कर सकते है. या निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे.
2) iPhone users app store पर जाकर डाउनलोड करे या निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे.
3) कंप्यूटर/लैपटॉप में खेलने वाले users के लिए यह game free नहीं है. आपको इसे 999 रूपये में खरीदना होगा. तभी आप download कर खेल पाएंगे. Game खरीदने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे.
Pubg Game कैसे खेले ( start kaise kare )
इस गेम को खेलने के लिए आपको internet की जरूरत पड़ती है. तो आप अपने फोन का data on करले या किसी wifi से connect करले.
● First time game open करने पर इसमें ज्यादा समय लग सकता है. तो थोडा wait करे.
ये भी पढे :
1.Redmi note 5 pro 4gb ram 64gb internal price and full features,specifications details in hindi
2.Uri full movie in hindi vicky kaushal, paresh rawal, yami gautam | film story, cast, trailer release date
● Game play करने के लिए आपको एक option select करना होगा. जैसे इसमें दिया है twitter, facebook या other. तो इसमें सबसे बढ़िया माध्यम है facebook का. तो simple आपको facebook पर क्लिक कर देना है इसके बाद एक दो option आएंगे जिसमे agree पर click करना है. इसके बाद अपने facebook id login करने का page open होगा. तो आपको अपना id password डालकर login कर लेना है. इसके बाद Pubg game आवके फेसबुक से connect हो जायेगा.
● इसके बाद अपना character select करना है male , female. और face and hair choose करे. इसके बाद flag पर क्लिक कर अपना country चुने. इसके बाद नाम डालने का option होगा तो इसमें अपना नाम डाले जो पहले से ना डाला गया हो अब create पर क्लिक करे.
● इसके बाद कुछ option आएंगे उन्हें ok करदेना है. इसके बाद 8 day total sign in का options आएगा इसमें फ़िलहाल अभी cut× कर देना है.
● अब आपको start पर click करना है गेम loading होने में थोडा time लेगा. इसके बाद game scene दिखाई देगा match starts in .... second लिखा होगा तो कुछ second के बाद finally गेम को खेल सकते है.
● इस गेम में 100 लोगो को एक प्लेन के जरिये पैराशूट के माध्यम से एक आइलैंड पर उतारा जाता है. प्लेन से कूदने के लिए जम्प पर क्लिक करे नीचे उतरने के कुछ समय पहले पैराशूट को खोलना होता है वैसे यह समय रहते अपने आप भी खुल जाता है. उतरते ही आपको जितना जल्दी हो सके आस पास के घरो में जाना होगा वहाँ आपको हथियार, बैग, खाने के सामान, ढूंढकर अपने पास रख लेना.
● गेम में 100 लोग होंगे जिनमे से 4 लोग आपके partners होंगे. जो screen पर उनके नाम देख सकते है. और उनसे बात कर सकते है और उनकी बात सुन भी सकते है. game के सुरुवात में partners select करने का option होता है इसमें आप 2,3,4 partner के साथ या अकेले भी खेल सकते है. लेकिन 4 साथी के साथ खेलने में ही ज्यादा फायदा है.
● तो 100 लोगो में 4 partners को छोड़कर बाकि आपके दुश्मन होंगे जिन्हें आपको ढूंढ़ ढूंढकर खतम करने होंगे. जिनमे आपके साथी का भी वही role होगा. जो दुश्मन होंगे वह आपके ऊपर भी attack करेगा इसलिए आपको हमेशा चौक्कना रहना होगा. आप खुलकर घूमते हुए enemies को नहीं मार सकते ऐसा करने पर आपके मरने के chances ज्यादा होंगे. आपको हमेशा दुश्मन की नजर से बचते-छिपते हुए जिसके लिए घर, जंगल, पेड़, झाडी आदि का इस्तेमाल करते हुए उन्हें मारना होगा. तब आपके जितने के chances ज्यादा होंगे.
Game में इस्तेमाल होने वाले जरुरी buttons और उसके बारे में.
- Screen पर left side निचे की ओर एक joystick का button है. जो गोल आकार में होगा इसके अंदर 4 buttons शामिल है जो player को आगे-पीछे दायें-बांये दौड़ाने के काम आता है.
- Joystick बटन के ठीक निचे एक छोटा सा बैग वाला button होगा. इसपर क्लिक करके आप जो भी items इक्कट्ठा किये है उन्हें देख सकते है. और जिनका use नहीं उन्हें छोड़ सकते है.
- Joystick button के ठीक ऊपर एक हाथ के निसान वाला बटन होगा.यह दो तरह से काम करता है. अगर आप दुश्मन पर हाथ से वार करना चाहते है तब यहाँ पर हाथ का निसान दिखाई देगा. और जब आप बन्दुक से हमला करेंगे तब यहाँ गोली का निशान होगा. और वॉर करने के लिए इसी बटन पर क्लिक करना होगा यह बटन आपको right side में भी मिलेगा.
- Right side में निचे की तरफ 4 अलग-अलग buttons होँगे इसमें पहला है हाथ वाला icon इसका use same वही है बन्दुक और हाथ से हमला करने वाला जो left side भी मिलता है.
- इसके बगल में jump करता हुआ एक icon बना होगा. इसका use player को jump करानें के लिए है.
- उसके निचे बैठ कर बन्दुक चलाता हुआ निशान बना हुआ है तो आप समझ गए होंगे इसका क्या इस्तेमाल है. इस बटन से प्लेयर को झुका कर गोली चला सकते है. और झुकाते हुए दौड़ा सकते है.
- इसके बगल में लेटा हुआ player का icon होगा. इसका use आप Player को game के दौरान लेटाकर गोली चला सकते है. साथ ही लेटे हुए एक जगह से दूसरे जगह ले जा सकते है.
- Right side में ही top में map होगा. गेम खेलने के दौरान यह आपका काफी मदत करता है. आपके साथी को ढूंढने और आपकी loction पता करने में ये आपकी help करता है.
- Left side के top में alive लिखा होगा इसमें कितने लोग बचे है वो दिखायेगा.
- Alive के बगल में killed लिखा है इसमें आपने कितने लोगो को मारा है वो show करेगा.
- Left side के top में ही 4 लोगो के नाम होंगे जिसमे से एक आपका होगा. बाकि 3 आपके साथी होंगे game खेलते वक़्त जो भी मरता है उसकी id दिखना बंद हो जाता है जो आप उसमे देख सकते है.
ये भी पढे :
1.Live cricket score कैसे देखे online mobile पर - cricbuzz live score
2. गाड़ी नंबर से जाने मालिक का नाम | how to get vehicle owner details
3. Realme 1 android smartphone 6gb ram / 128gb internal रियलमी1 फोन details
तो friends इस गेम के दौरान आपको और भी बहुत सी चीजे मिलती है. जिनका इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा enemies को kill कर पाएंगे. तो friends इस पोस्ट में आपने जाना Pubg mobile download kaise करे और कैसे खेले तथा game में use होने वाले जरुरी buttons के बारे में. पोस्ट अच्छा लगे तो इसे facebook, twitter, whatsapp पर जरूर share करे.
I am very impressed with this article content SO please keep posting on Lead Nurturing. This will help us to learn about new trends and technologies.
ReplyDeletePlay PUBG Mobile