अगर आप 18 साल की age complete कर लिए हैं और अभी तक voter id card नहीं बनवाए हैं. तो जल्द ही अपना परिचय पत्र बना लीजिए. यह आपके बहुत काम आएगा. अगर आप google पर search कर रहे हैं कि voter id card online kaise banaye या वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें तो यह पोस्ट आपके लिए ही है यहां आपको election card पहचान पत्र बनाने से related पूरी जानकारी मिलेगी.
भारत में रहने वाले हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपना वोटर कार्ड बनवाएं और देश में समय-समय पर होने वाले चुनाव में अपना वोट दें. तो वोट देने के लिए आपका नाम voter list में जुड़वाना होगा. मतदाता सूची में आपका नाम जुड़ जाने के बाद आपका एक परिचय पत्र बन कर आता है. जिसके माध्यम से ही आप voting के समय वोट डाल सकते हैं.
Voter card मुख्य रूप से vote डालने के लिए ही काम आता है बाकी government/ private और कुछ दूसरे कामों में भी यह पहचान पत्र के रूप में काम आता है. जो आपके लिए बहुत जरूरी है तो अगर आपका वोटर कार्ड नहीं बना है तो आज ही घर बैठे अपने मोबाइल से ही online form apply कर सकते हैं. जिसके बारे में हम निचे बता रहे है.
Voter ID Ke Liye Documents
जरुरी दस्तावेज जो आपके पास होना चाहिए
Age proof ( आयु प्रमाण ) के लिए
- Birth certificate
- Marksheet of class 10 or 8 or 5
- Aadhar letter issued by UIDAI
- PAN card
- Driving license
- Indian passport
इनमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए
Address proof ( पता प्रमाण ) के लिए
- Electricity bill
- Ration card
- Gas connection bill
- Income tax assessment order
- Water bill
- Telephone bill
- Bank/kisan/post office current pass book
- Rent agreement
- Post/letter/mail delivered through indian postal department
इनमें से कोई भी एक पता प्रमाण करने के लिए उपयोग कर सकते हैं
Passport Size Photo
इसके अलावा आपके पास अपनी एक पासपोर्ट size की एक photo होनी चाहिए जो ज्यादा पुराना ना हो .
इन documents और photo की original कॉपी को scan करके या अच्छी quality के कैमरे से फोटो लेकर अपने स्मार्टफोन में रख ले. क्योंकि फोन से अप्लाई करने पर इन डॉक्यूमेंट को फॉर्म भरते समय अपलोड करना होगा.
Voter id card online application form भरने की विधि
फॉर्म भरने की प्रक्रिया computer, laptop, mobile पर सामान ही होगी. फर्क सिर्फ इतना ही होगा कि कंप्यूटर पर बड़ी स्क्रीन होने की वजह से बहुत सारे ऑप्शन एक ही पेज पर आ जाते हैं जबकि मोबाइल पर लंबा हो जाता है.
तो सबसे पहले अपने phone में कोई भी internet browser open कर ले बेहतर result के लिए chrome browser का इस्तेमाल करें.
STEP - 1
(1). सबसे पहले browser के search bar में type करे nvsp इसके बाद search result में national voters service portal की लिंक nvsp.in के नाम से होगी. उस पर क्लिक करके साइट ओपन करें या फिर निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
(2). website पर जाने के बाद थोड़ा नीचे जाने पर लिखा होगा apply online for registration of new voter / due to shifting from Ac और उसके नीचे लिखा होगा form6 तो आपको यह form6 भरना होगा तो इस पर क्लिक कर दें.
अब फॉर्म भरने का पेज खुलेगा यह पेज काफी लंबा होगा इसमें आपको बहुत सारी डिटेल भरने होंगे जिसे हम स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं.
(3). तो सबसे पहले language choose करें जिस भाषा में form भरना है. हिंदी वाले हैं तो यहां पहले से hindi select होगा तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं.
इसके बाद red color में एक नोट लिखा हुआ है. कि जितने भी * star वाले field,option होंगे उन्हें भरना/select करना अनिवार्य है. उन्हें आप खाली नहीं छोड़ सकते.
यह प्रारूप6 फॉर्म है जो पहली बार मतदाता या किसी एक निर्वाचन क्षेत्र से किसी अन्य एक निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण के कारण निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिए आवेदन है.
STEP - 2
(1). राज्य - यहां से अपना state (राज्य) select करें.
(2). जिला - आप कौन से जिले में रहते हैं वह सेलेक्ट करें.
(3). विधानसभा / संसदीय निर्वाचन क्षेत्र - आपका एरिया कौन से विधानसभा या संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आता है वह सिलेक्ट करें. अगर आपको नहीं पता तो इसके लिए अपने family member के किसी का भी वोटर आईडी चेक करें उसमें लिखा होगा.
(4). पहली बार के मतदाता के रूप में - first time वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो इसके सामने वाले छोटे से गोले को tick करे. वैसे यह पहले से टिक होगा तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं.
STEP - 3
( क ) नाम - इस खंड में अपना नाम english में भरे निचे वाले बॉक्स में वही नाम हिंदी में automatically आ जायेगा. हिंदी में नाम की spelling mistake हो तो उस पर क्लिक करके सुधार ले.
( ख ) उपनाम - आप अपने नाम के साथ कोई उपनाम लिखते है तो यहाँ डाल सकते है. नहीं तो इसे छोड़ सकते है.
( ग ) आवेदक के नातेदार का नाम - इस box में आपको अपने पिता/माता/या पति का नाम लिखना है english में. निचे वाले box में वही नाम hindi में लिख कर आ जायेगा.
STEP - 4
● आवेदक के नातेदार का उपनाम - आपके नातेदार अपने नाम के साथ कोई उपनाम लिखते है तो यहाँ से लिख सकते है नहीं तो इसे छोड़ सकते है.
( घ ) नातेदारी की किस्म - आपने ऊपर जो नातेदारी select किये है उनका और आपका क्या संबद्ध है वो यहाँ सेलेक्ट करना है. जैसे पिता select किया है. तो यहाँ से father को select करे.
( ङ ) आयु चालू कैलेंडर वर्ष 1 जनवरी को - जो साल अभी चल रहा है उसमें आपके date of birth से लेकर 1 जनवरी को आपकी उम्र कितनी होगी वह यहां पर month और year में select करना है.
अगर आपको यह तरीका समझ ना आ रहा हो तो नीचे (च) वाले खंड से अपनी डेट ऑफ बर्थ सीधे एंटर कर सकते हैं. जैसे यहां पर दिया है.
● ( च ) जन्म की तारीख (दिन/ मास/ वर्ष के प्रारूप में यदि ज्ञात हो) - इसमें च के सामने वाले गोले को टिक करना है. और पहले जन्म की तारीख, फिर महीना, और साल भरना है. इस तरह - 12/10/1990
( छ ) आवेदक का लिंग - यहां से पुरुष के लिए male महिला है तो female और other के लिए third gender चुनें.
STEP - 5
( ज ) वर्तमान पता जिसका आवेदक मामूली तौर पर निवासी है
गृह संख्या - इस बॉक्स के अंदर अपना मकान नंबर (house number) एंटर करें यदि पता हो नहीं तो इसे छोड़ भी सकते हैं.
गली/क्षेत्र/स्थान - आप जहां रहते हैं उस गलि या क्षेत्र या स्थान का नाम डालें.
शहर/ग्राम - आप शहर में रहते हैं या गांव में उसका नाम डालें.
डाकघर - आपका गांव या शहर किस डाकघर के अंतर्गत आता है उसका नाम यहां डालें.
पिन कोड - उस post office का pin code यहां enter करें.
राज्य/संघ राज्य क्षेत्र - आप भारत के कौन से राज्य में रहते हैं वह select करें.
STEP - 6
( झ ) आवेदक का स्थाई पता -
अगर आपका स्थाई पता ऊपर में भरे पते के अनुसार ही है तो आपको इसे भरने की जरूरत नहीं. बस यहां उपयुक्त के सामान के आगे बने हुए [ ] बॉक्स को टिक कर दे. ऐसा करने पर ऊपर वाला address यहां पर भी apply हो जाएगा. या फिर आप का स्थाई पता अलग है तो यहां से भर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया ऊपर की तरह ही है.
Family/neighbour Epic no. -
स्थाई पता के नीचे एपिक नंबर डालने का ऑप्शन है. इसमें अपने परिवार के किसी भी सदस्य का वोटर कार्ड में जो एपिक नंबर होगा उसे यहां डाले. या फिर किसी neighbour का भी डाल सकते हैं.
STEP - 7
वैकल्पिक विशिस्टिया
( ट ) निः शक्तता ( यदि कोई हो ) -
आपके शरीर में कोई disability अपंगता है तो इनमें से दिए हुए बॉक्स में से कोई एक पर क्लिक करें. जैसे दृश्य दुर्बलता, सुनने में समस्या, या चलने में कोई समस्या हो तो tick करे. या अन्य के लिए बॉक्स में लिखें. अगर आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं तो इसे छोड़ दे.
( ठ ) ईमेल आईडी - आपके पास कोई ईमेल आईडी है तो यहाँ डाल सकते है. नहीं तो छोड़ सकते है.
( ड ) मोबाईल नंबर - अपना मोबाइल नंबर डाले
STEP - 8
सहायक दस्तावेज अपलोड करे supported formats JPG, PNG, BMP, jpeg, ( maximum file size 2mb)
1) अपना फोटो - यहाँ choose file पर click करे और phone से अपना फ़ोटो upload करे.
2) आयु प्रमाण - यहाँ से आयु प्रमाण के लिए दस्तावेज upload करे. और निचे दस्तावेज का प्रकार चुने. की आपने age proof के लिए कौन सा document upload करे.
3) पता प्रमाण - choose file पर click करे और address proof के लिए जो दस्तावेज फोन में save करके रखे हुए है उसे उपलोड करे.
दस्तावेज का प्रकार - पता प्रमाण के लिए कौन सा document upload किया है उसका प्रकार चुने.
STEP - 9
घोषणा
- अपने सहर / ग्राम का नाम enter करे.
- अपना राज्य चुने
- जिला select करे
- आप जन्म से उस स्थान का निवासी है तो अपनी date of birth डाले. नहीं तो वहाँ कब से रह रहे है उस date को डाले.
- अगर आपका नाम पहले से किसी voter list में नहीं है तो पहले वाले को टिक रहने दे.
- स्थान में अपने जिले का नाम डाले.
- दिनांक इसमें जिस दिन form भर रहे है उस दिन का date डाले.
- Captcha ऊपर बॉक्स के अंदर red color में जो भी letter या नंबर लिखा होगा वैसा ही same उसके निचे वाले box में भरे बिना mistake किये.
अब form भरने का काम complete हो चूका है. एक बार फिर से कही कोई mistake तो नहीं किये. सभी जानकारी सही है तो भेजे पर क्लिक करे.
ये भी पढे :
1.Mobile से check करे आपका aadhaar card bank से link है या नही 3 methods
2.Kisi bhi language ko koi dusri language me translate kaise kare
3.Mobile se online LPG subsidy status check kaise kare bharat gas hp & indane
इसके बाद thanks for submit form लिखकर आएगा और निचे id number होगी उसे कही लिख ले. या screenshot लेले. इसके बाद चुनाव आयोग आपकी application की जाँच करेगी. इसमें कुछ दिन लग सकता है. वोटर कार्ड् बनने में 1 महीने से अधिक का समय लग सकता है जब वह बन जाता है तो तब आपको post office द्वारा आपके पते पर पहुँच जायेगा.
ये भी पढे :
1.Screen shot kaise le android mobile phone me 2 best tarike
2.Pradhanmantri yojana list, नरेंद्र मोदी द्वारा लागु किये गए योजना, sarkari yojnaye
3.अपनी सही उम्र(age) कैसे निकाले साल,महीना,दिन - online age calculater से best method
4.गाड़ी नंबर से जाने मालिक का नाम | how to get vehicle owner details
5.Aadhaar Card Me Mobile Number Register/Link Hai Ya Nahi Kaise Jane हिन्दी मे
ये भी पढे :
1.Screen shot kaise le android mobile phone me 2 best tarike
2.Pradhanmantri yojana list, नरेंद्र मोदी द्वारा लागु किये गए योजना, sarkari yojnaye
3.अपनी सही उम्र(age) कैसे निकाले साल,महीना,दिन - online age calculater से best method
4.गाड़ी नंबर से जाने मालिक का नाम | how to get vehicle owner details
5.Aadhaar Card Me Mobile Number Register/Link Hai Ya Nahi Kaise Jane हिन्दी मे
तो friends यह था वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने का तरीका. जो आप अपने smartphone से ही घर बैठे ही voter card ke liye apply कर सकते है. यह पोस्ट आपके काम आया हो तो इसे share जरूर करे.
MENTION SIZE OF PHOTO WITH HORIZONTAL AND VERTICAL SIZE
ReplyDelete