गाड़ी नंबर से जाने मालिक का नाम 2023 | how to get vehicle owner details

Share:
गाड़ी नंबर से कैसे जाने मालिक का नाम, वाहन मालिक का नाम और पता, गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है, गाड़ी नंबर सर्च नाम, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, how can i check the owner of a vehicle, vehicle owner details by number plate, gaadi number se pata kare malik ka naam.

Vehicle details


आपने देखा होगा लगभग हर तरह के गाड़ियों के front और back दोनों तरफ उस vahan का registration number जरूर होता है. और उसी नंबर में गाड़ी के मालिक की सभी जानकारियां छुपी हुई होती है. जैसे gadi किस राज्य की है, वाहन कौन से जिले का है, व्हीकल का ओनर कौन है. तो इन सब के अलावा उस वाहन की और भी कई information होती है जिसकी details उस number से निकाला जा सकता है.

 कोई भी व्यक्ति अपने mobile से ही घर बैठे किसी भी vahan के malik का naam और उस वाहन की details online और offline check कर सकता है. लेकिन इसमें आप केवल सामान्य जानकारी ही देख सकते हैं गाड़ी या उसके मालिक की निजी(private) जानकारी इसमें नहीं मिलेगी. तो चलिए हम आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं कि कैसे आप यह information निकाल सकते हैं.


गाड़ी की डिटेल्स और उसके मालिक का नाम पता करने के लिए 2 विकल्प है

There are 2 options to know the details of the vehicle and its owners name

  1. मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए 
  2. ऑफलाइन एसएमएस भेज कर

1st Method : Mobile application 

आप mobile application install कर बहुत ही आसान तरीके से गाड़ी नंबर सर्च कर उसके मालिक का नाम देख सकते हैं. तो इसके लिए android users play store पर जाएं और search करें RTO Vehicle Information और उसे install कर ले आप चाहे तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी app install कर सकते हैं.


अब RTO Vehicle Information app से गाड़ी की information देखने के लिए नीचे दिए हुए steps follow करें

  • First app open करें
  • What describes you bes best - यहाँ पे vehicle owner choose कर सकते है, यहाँ पे और भी option दिए होंगे, अगर उनमे से है. तो वह select कर सकते है.
  • Select City - यहाँ पे अपना city, district select करे जिसके लिए search भी कर सकते है.
   
  • अब आप app के home page पर आ जाएंगे. 
  • तो यहाँ पर आपको RC search पर click करना है.
  • Enter the vehicle number - अब यहाँ निचे खाली जगह में vehicle registration number यानी गाड़ी के number plate में लिखे number जैसे CG07AR1234 इस तरह से भरे.
  • आप चाहे तो नीचे scan पर क्लिक करके सीधे गाड़ी नंबर का फोटो लेकर भी detail निकाल सकते है. 
  • अब search button पर click करें अब आप देख पाएंगे गाड़ी के owner name और उसकी कुछ details दिखाई देंगी.
gadi number se malik ka naam pata kare online



vehicle number se jane malik ka naam




  ये भी पढ़े :  





इसके बाद आप गाड़ी की सभी जानकारी देख पाएंगे जैसे - 


Insurance Detail -

  • यहाँ पे गाड़ी की insurance date, और insurer name आदि देख सकते है. 

RC Details 

Ownership Details - 

  • Owner name - यहाँ गाड़ी के मालिक का नाम देख सकते है.
  • Ownership - यहाँ देख पाएंगे उस गाड़ी का owner first है या second.
  • Registration Date - यहाँ पे देख पाएंगे वह गाड़ी कब tregistration हुआ यानि ख़रीदा गया है.
  • Registered RTO - वह गाड़ी किस rto के अंतर्गत आता है उसका नाम यहाँ लिखा होगा.
Vehicle Details - 

  • Maker model - यहाँ गाड़ी का नाम और model देख सकते है.
  • Vehicle class - यहाँ गाड़ी का class देख सकते है.
  • Fuel Type - Vehicle में fuel type कैसा है पे देख सकते है.
  • Fuel Norms - यहाँ fuel norms अगर उपलब्ध है तो देख पाएंगे.
  • Engine number - यहाँ पे गाड़ी का engine number के कुछ नंबर देख सकते है.
  • Chassiss No. - यहाँ गाड़ी के chassis के कुछ नंबर भी देख सकते है.

Important Dates - 

  • Registration Date - यहाँ गाड़ी की registration date देख सकते है. 
  • Vehicle age - गाड़ी को ख़रीदे हुए कितने साल हुआ है यानि उसका age देख सकते है.
  • Fitness upto - उस vehicle का fitness कब तक है यहाँ दिया होगा.
  • Insurance expiry - गाड़ी की insurance date यहाँ से भी देख सकते है. 
Other Info - 

  • Registration number - गाड़ी का नंबर यहाँ भी देख सकते है. 
  • Color - वाहन कौन सा कलर का है वह भी दिया होगा.
  • Unloaded Weight (kg) - गाड़ी का वजन कितना है यहाँ पे लिखा होगा.
  • RC Status - यहाँ पे rc status active है या नहीं देख सकते है.

तो friends यहाँ देख सकते है की किसी भी गाड़ी vehicle की सारी जानकारी इस app पे दिया गया है जोकि काफी अच्छा app है.



  ये भी पढे :- 






गाड़ी नंबर से मालिक का नाम Online कैसे पता करे Video




2nd Method : SMS Send करके

Second option के जरिए आप केवल एक message भेज कर vehicle detail जान सकते हैं इसमें आपको ना ही smartphone की जरूरत पड़ेगी और ना ही internet की यह offline तरीका है जिसमें आप एक simple keypad वाले mobile से ही कर सकते हैं.


Message Send कर Gadi के मालिक का नाम पता करने के लिए Step Follow करे.
  • अपने मोबाइल के message box में जाएं
  • और new massage में type करे vahan space देकर vehicle number type करे. Example - vahan CG07AR1234
  • और उसे 7738299899 पर send करदे
  • अब कुछ ही समय में वाहन की डिटेल एसएमएस द्वारा आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
Sms send करने के लिए कुछ charges 1RS से 1.50Rs लग सकते है.

Message

Message box


तो दोस्तों गाड़ी के नंबर से vahan के मालिक का नाम और vehicle detail देखने के लिए हम आपको best 2 method बताये है. आपको जो अच्छा लगता है उस तरीके से vahan jankari देख सकते है. इसमें आपको कुछ problem आती है तो हमें comment करके पूछ सकते है. और इस जानकारी को social media पर share जरूर करे.

  ये भी पढे :- 







So friends, to see the name and vehicle detail of the owner of the vehicle from the number of the vehicle, we have told you the best 2 method. You can see vahan jankari in the way that you like. If you face some problem in this, then you can comment and ask us And definitely share this information on social media.

No comments