Whatsapp के photos videos को gallery में आने से कैसे रोके या hide kare 2023

Share:

Whatsapp par friends aur group me bheje hue images aur videos ko dekhne par gallery me show na ho to kare yah setting.
व्हाट्सएप्प एक ऐसा social networking app है जो बहुत ही कम समय में लोगों के बीच काफी popular हो गया है. इसके users दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जो यह बताता है कि whatsapp लोगों के लिए केवल chatting का हिस्सा ही नहीं रहा. बल्कि और भी चीजों के लिए useful हो रहा है. व्हाट्सएप पर tex massage तो कर ही सकते हैं साथ ही photos, videos, audio file, pdf file और दूसरे type के data file भेजने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा whatsapp पर audio calling, video calling की भी facility available है. इस तरह लोगों को एक ही app में बहुत से features मिल जाते हैं.

whatsapp photo video gallery me aane se kaise roke


आप whatsapp users है तो अपने friends, family को photo, video, messages भेजते होंगे. और आपका दोस्त भी आपको send करता होगा. इसके अलावा आप whatsapp group भी join किये होंगे. जहाँ daily कुछ ना कुछ photos और videos आते होंगे जिन्हें आप open करके देखते होंगे और देखने के बाद वह आपके phone की gallery पर भी दिखाई देता है. जो बहुत लोगों को पसंद नहीं आता तो आप चाहते हैं कि जो फोटोस और वीडियोस व्हाट्सएप पर देखें लेकिन गैलरी में ना show हो तो इसके लिए आपको अपने फोन में एक छोटी सी setting करनी होगी.


इस तरीके से किन लोगो को ज्यादा फायदा होगा. Whatsapp ke media file gallery se hide karne ke fayde

यह तरीका उन लोगों के लिए काफी useful है जिन्हें gallery में से बार-बार load हुए photo video को delete करना पड़ता था. खासकर के वे लोग जिनके पास कुछ personal photos videos आते रहते हैं और वह ये नहीं चाहते कि उनकी यह चीजे दूसरे भी देखें. इसके अलावा जो केवल whatsapp के चलते gallery पर lock लगाते है. उन्हें भी अब ऐसा करने की जरूरत नहीं. तो चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन सा तरीका है जिसे set करने के बाद whatsapp में आए हुए images और video gallery में load नहीं होंगे.


व्हाट्सएप्प फ़ोटो वीडियो गैलरी मे ना जाए इसके लिए करे यह Setting

Whatsapp ke Photo aur Video Gallery me jane se kaise Roke ? Whatsapp ka photo gallery mein na jaaye. तो इसके लिए 2 तरीके है, तो आगे आपको बता रहे है step by step की कैसे क्या करना है.


पहला तरीका : Whatsapp App से 

तो यह सबसे आसान और best method है जिससे photo video को gallery में जाने से रोक सकते है -

Step - 1 तो सबसे पहले अपने whatsapp app में चले जाये, इसके बाद ऊपर right side में three dot पर क्लिक करे. फिर कुछ options आएंगे जिसमे settings पर क्लिक करे.

whatsapp ka photo video gallery me na jaye



Step - 2 अब अगले page में बहुत सारे options होंगे जिसमे आपको chats पर क्लिक करना है.


whatsapp photo video gallery me aane se kaise roke





Step - 3 इसके बाद media visibility on होगा उसे off करदे.


media visibility ko off karde



तो अब यह setting करने के बाद आप जो भी photo या video whatsapp पर देखेंगे वह gallery पर नहीं जायेगा.



 ये भी पढ़े : 

● Whatsapp DP kaise change kare 2023 | dp kaise change karte hai in हिन्दी




दूसरा तरीका : किसी एक Friend या Group का कैसे करे


अगर आप चाहते है की कोई एक friend जो आपको photo video भेजे लेकिन वह gallery मे save ना हो, और बाकी लोगों का save हो. तो ऐसा भी आप कर सकते है, जिसमे आप एक से अधिक लोगों का या groups का भी photo video gallery मे आने से रोक सकते है.  


Friend के लिए - 

  1. तो इसके लिए first अपने उस friend का profile open कर लेना है. 
  2. इसके बाद फिर से उसके name या number पर ऊपर से click कर लेना है. 
  3. अब यहाँ आपको थोड़ा नीचे आना है और media visibility पर क्लिक करना है.
  4. इसके बाद यहाँ जो default पर select होगा उसे पर select कर लेना है, और ok पर क्लिक कर देना है.

whatsapp photo gallery me aane se kaise roke


whatsapp ka photo video gallery me na jaye

whatsapp photo video gallery me aane se kaise roke



अब आपका वह friend जोभी आपको send करेगा उसे आप whatsapp पर ही देख पाएंगे, और वह phone की gallery पर save नहीं होगा. 


Groups के लिए - 

Groups के लिए भी same settings है जैसे friend के लिए किए जैसे - 
  1. किसी भी group को open कर लेना है. 
  2. फिर ऊपर से group के नाम पर क्लिक करना है. 
  3. फिर नीचे से media visibilty पर क्लिक कर लेना है. 
  4. इसके बाद no पर click करके ok पर क्लिक कर देना है. 
तो इस तरह Groups मे जो भी photo या video आएगा उसे देखने पर भी वह gallery मे नहीं जाएगा. 

और बाद मे कभी photo video gallery मे लाना चाहेंगे तो जो setting किए है उसे पहले जैसा कर दे, जिसके बाद वह आपके gallery मे आ जाएगा. 


 ये भी पढे :- 


● Whatsapp DP kaise change kare | dp kaise change karte hai in हिन्दी
तो friends अगर आपको whatsapp के images, videos gallery से hide और unhide करने में कोई problem आती है तो हमसे comment करके पूछ सकते है. और इस पोस्ट को दूसरे लोगो को भी भेजे ताकि उन्हें भी इस useful तारीके के बारे में पता चले.

4 comments:

  1. Photo jo WhatsApp per aate hai usko photos application me kaise le jate hai ya save karte hai?

    ReplyDelete
    Replies
    1. wah to automatically aa jata hai, aap jab photos application open kare tab niche me ek albums ka option hoga usme jayenge to whatsapp ke photos video dekh payenge.

      Delete
  2. ये भी कर लिया फिर भी नहीं खुल रही है plz help

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्या नहीं खुल रहा detail मे बताओ

      Delete