Hello friends आज के इस post मे हम आपको बताने जा रहे है whatsapp dp kaise change kare 2023, अगर आपने व्हाट्सएप पर पहले से कोई भी डीपी लगाया है. तो अब उसे चेंज करना चाहते है तो इसका process भी काफी आसान है, whatsapp profile photo change करने के लिए हमने पूरी details image के साथ नीचे बताया है, जिसमे आपको dp kaise change karte hai की पूरी जानकारी मिलेगी.
तो आगे हम आपको बात रहे है व्हाट्सएप पर डिपी कैसे चेंज करे या बदले इसके अलावा यहाँ आपको whatsapp dp kaise hataye और whatsapp group ki dp kaise change kare.
Whatsapp DP kaise change kare (डीपी कैसे चेंज करते है व्हाट्सएप का)
Step - 1 सबसे पहले आपको अपना whatsapp app open कर लेना है, और अपना mobile number डालकर log in करलेना है अगर नहीं है तो.
Step - 2 इसके बाद app मे right side ऊपर मे three dot होगा उसपर click करे, इसके बाद कुछ options नजर आएंगे जिसमे आपको last मे settings पर click करना है.
Step - 3 अब आपका जोभी dp पहले से होगा वो यहाँ first मे show करेगा, और side मे आपका name या जोभी आपने लिखा होगा वो दिखेगा. तो आपको अपने dp यानि profile photo पर click करना है.
Steps - 4 अब यहाँ पर आपका dp थोड़ा बड़ा नजर आएगा, तो यहाँ आपको dp के पास एक camera icon बना होगा उसपर click करना है.
Steps - 5 इसके बाद यहाँ पर camera और gallery का option दिखाई देगा,
Camera से dp लगाए - अगर आप अपने mobile के camera से तुरंत photo लेकर dp मे लगाना चाहते है तो camera वाले icon पर click करे.
इसके बाद आपको photos and videos allow करने के लिए continue पर click करना है.
इसके बाद photo media को allow करे.
अब आपके mobile का camera on हो जाएगा इसके बाद अपना photo ले,
फिर photo मे right का icon दिखाई देगा उसपर click करे.
इसके बाद crop करने का option आएगा तो अपने photo को crop करना चाहे तो यहाँ से कर सकते है, इसके बाद नीचे done पर click करे.
अब आपका dp whatsapp पर लग जाएगा.
Gallery से dp लगाए - अगर आप पहले से कोई photo रखे है gallery मे और उसे अपने whatsapp profile photo मे लगाना चाहते है, तो उसके लिए पहले camera icon पर click करे, फिर gallery पर click करे.
इस option मे भी photo video को allow करने का option आए तो उसे allow करदे.
अब आपके mobile मे gallery open हो जाएगी, तो यहाँ से उस photo को ढूंढ कर click करे जिसे dp मे लगाना चाहते है.
इसके बाद यहाँ पर crop का option आएगा, तो इसमे आप अपने photo को crop करके छोटा कर सकते है, और कितना दिखाना है वो यहाँ से set कर सकते है, इसके बाद नीचे done पर click करे.
अब आपका वह पहले वाला image change हो जाएगा, और उसके जगह नया image दिखाई देगा.
Whatsapp DP Kaise Hataye
अगर आप कभी अपने whatsapp dp को हटाना चाहे यानि पूरा blank रखना चाहते है, तो वह भी आप कर सकते है, इसका process भी काफी आसान है जिसमे सुरुआत के method आपको पहले जैसा ही follow करना है जैसा dp लगाने या change करने के लिए किया था.
Step - 1 तो इसके लिए भी पहले whatsapp app को open करना है.
Step - 2 अब app मे ऊपर right side three dot पर click करना है, जिसके बाद option नजर आएंगे उसमे settings पर click करना है.
Step - 3 अब यहाँ आपको profile photo यानि dp पर click करना है.
Step - 4 अब camera वाले icon पर click करे.
Step - 5 अब यहाँ profile photo लिखा होगा, तो यहाँ आपको delete icon भी दिखेगा जिसपर click करना है.
अब remove profile photo लिखा होगा और नीचे remove का option होगा जिसपर आपको click करना है.
अब आपका profile photo यानि dp blank नजर आएगा. इस तरह से आप अपना व्हाट्सएप डीपी हटा सकते है.
WhatsApp group ki dp kaise change kare
व्हाट्सएप ग्रुप की डीपी चेंज कैसे करे यह जानने से पहले कुछ चीजों का आपको ध्यान रखना है, जैसे आप उसी group की dp change कर सकते है जो group आपने बनाया है, और उसका admin आप हो, और दूसरे group जिसमे आप admin नहीं है तो आप उस group का dp change नहीं कर सकते, अगर उस group मे admin ने permission दे रखा हो तो आप admin हो या ना हो फिर भी change कर सकते है. तो अब डीपी change करने के लिए आगे step follow करे.
Step - 1 Whatsapp app open करे और और group पर click कर open करे.
Step - 2 इसके बाद ऊपर right side मे three dot पर click करना है, और जो options आएंगे उसमे आपको group info पर click करना है.
Step - 3 अब यहाँ पहले से जो dp होगा उसपर click करना है, इसके बाद dp बड़ी screen मे दिखाई देगा तो यहाँ पर आपको ऊपर मे एक pencil icon दिखेगा उसपर click करना है.
Step - 4 अब यहाँ group icon लिखा होगा और नीचे मे camera, gallery और emoji & stickers का option होगा. तो यहाँ पर आप अपने हिसाब से image को लगा सकते है -
Camera - इस option पर क्लिक करके आप अपने mobile के camera से कोई photo लेकर dp मे लगा सकते है.
Gallery - अपने mobile मे पहले से रखे हुए photo को लगाना चाहते है तो आप gallery पर click कर लगा सकते है.
Emoji & Stickers - अगर आप group profile photo मे emoji या stickers लगाना चाहते है, तो इस option के जरिए लगा सकते है.
तो इस तरह से आप whatsapp group की dp को camera gallery या emoji और stickers के जरिए change कर सकते है.
Whatsapp Group DP Kaise Hataye
अगर आप whatsapp group dp मे कुछ भी नहीं रखना चाहते यानि पूरा blank रखना है, तो व्हाट्सएप ग्रुप डीपी चेंज करने के लिए जो step follow किए थे, उसी step को दोहराते हुए आप dp को हटा सकते है.
इसके लिए whatsapp group को open करना है.
फिर ऊपर से three dot पर click कर group info वाले option पर click करना है.
इसके बाद dp पर click करना है,
फिर ऊपर से pencil icon पर click करना है.
अब यहाँ पर group icon लिखा होगा और उसके side मे delete का icon होगा उसपर click करे.
इसके बाद remove पर click करना है.
इस तरह से आप आसानी से whatsapp group की dp को हटा सकते है, हटाने के बाद भी आप group profile photo को लगा भी सकते है, और change भी कर सकते है.
तो friends यहाँ आपने जाना whatsapp dp kaise change kare, aur whatsapp dp kaise hataye, group ki dp kaise change kare, aur kaise hataye के बारे मे. तो post अच्छा लगे तो इसे social media पर share जरूर करे.
No comments