Recharge करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए. एक best commission app लेकर आए हैं जिससे आप हर recharge. या bill payment पर commission ले सकते हैं. बाकी apps पर आपने देखा होगा. recharge करने पर extra charge लिया जाता है. जबकि यहां पर बिना कोई चार्ज के रिचार्ज कर सकते हैं. और आपको कमीशन भी मिलेगा.
Recharge Commission App Install Kare
Refer Code - IN7999184628
video
App Me Signup Kare
शुरुआत में आपको इसमें अपना बेसिक डिटेल डालकर अकाउंट बना लेना है. जैसे name, email, password, और Invite Code मे आपको यह code IN7999184628 enter करना है.
इसके बाद आपको 4 digit का mpin set कर लेना है, जोकि यह payment करते समय काम आता है.
यह भी पढे :
. Big Cash App से पैसे कैसे कमाए | Best Earning App 2024
. बिजली बिल payment करके पैसे कैसे कमाए amazon app से
Recharge पर कितना Commission मिलता है
तो ऐप ओपन करने पर यहां ऊपर मे commission chart पर क्लिक करेंगे तो आपको रिचार्ज पर. कितना कमीशन मिलता है वह दिखाई देगा. जोकि mobile recharge मे maximum 4 percent तक मिल जाता है.
Recharge के अलावा इन चीजों का भी Bill Payment कर पैसे कमा सकते है
रिचार्ज के अलावा यहां
- डीटीएच बिल.
- वॉटर बिल.
- बिजली बिल
- आदि पेमेंट करके भी कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.
Recharge करने के लिए पहले पैसे Deposit करे
1. तो रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको पैसे ऐड करने होंगे. इसके लिए add balance पर क्लिक करेंगे.
2. इसके बाद online deposit पर क्लिक करेंगे.
3. अब यहां amount add कर देना है जितना भी आपको add करना है. इसके बाद नीचे pay using पर क्लिक कर देना है.
4. अब नीचे में upi app show करेगा. जो भी आपके phone में होगा तो उस पर क्लिक कर देंगे. और पेमेंट कर देंगे
5. इसके बाद यहां done पर क्लिक कर देंगे. इस तरह पैसे आपके wallet में जमा हो जाएंगे.
यह भी पढे :
. Rush App Fantasy League Se Paise Kaise Kamaye | Earn Money Online
. Extrape App Se Paise Kaise Kamaye | Online सामान खरीद और बेच कर कमाए
Recharge करके Commission कैसे कमाए
1. अब रिचार्ज करने के लिए यहां prepaid पर क्लिक कर देंगे.
दूसरी चीजों का पेमेंट करने के लिए. यहां ऑप्शन दिया गया है उसपर क्लिक कर सकते हैं.
2. इसके बाद mobile number enter करना है.
3. नीचे में sim operator को सेलेक्ट करेंगे.
4. उसके नीचे अपना state सिलेक्ट करेंगे.
5. फिर उसके नीचे amount enter कर देंगे जितना आपको रिचार्ज करना है.
6. अगर आपको recharge plan देखकर करना है. तो यहां view plan पर क्लिक कर सकते हैं.
7. इसके बाद सभी रिचार्ज प्लान यहां पर दिखाई देगा. कोई एक सेलेक्ट कर लेंगे.
8. इसके बाद submit पर क्लिक कर देंगे.
9 अब यहां mpin डालना है. जो कि अकाउंट बनाते वक्त आपने सेट किया होगा. इसके बाद नीचे confirm पर क्लिक कर देंगे.
रिचार्ज हो जाने के बाद यहां request accepted लिखा हुआ आएगा. तो ok पर क्लिक कर देंगे. इसके बाद आप देख पाएंगे कितना commission मिला है वह दिया होगा.
कमीशन जो है वह आपके वॉलेट में जमा हो जाएगा. इस कमीशन को आप अगले रिचार्ज में यूज कर सकते हैं. कमीशन जो है वह सभी ऐप पर इसी तरह का मिलता है. बाकी आपको ज्यादा पैसे कमाने हैं. तो ज्यादा से ज्यादा रिचार्ज करना होगा. या फिर बड़े अमाउंट से रिचार्ज करना होगा.
ज्यादा Commission कैसे कमाए
जिनका कोई शॉप दुकान है तो वह इस ऐप का यूज करके. अच्छे पैसे कमा सकते हैं. बाकी आजकल हर घर में चार से पांच मोबाइल तो होता ही है. तो उन मोबाइल में हर महीने का रिचार्ज के पीछे. कुछ पैसे तो बचत कर ही सकते है. साथ ही यहां पर डीटीएच बिल. वॉटर बिल. बिजली बिल. आदि का भी पेमेंट करके भी आप कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढे :
. Mobile से पैसे कैसे कमाए | Simple Work Earn Daily 100 - 500 Rupees
. Zupee App Se Paise Kaise Kamaye 2024 | पैसे कमाने वाला एप | Earnings
No comments