दोस्तों अगर आप bijli bill का payment करके पैसे कमाना चाहते हैं. तो amazon पे फिलहाल अच्छा cashback दे रही है. जैसे कि आपको पता होगा बाकी app पर coupon code ही मिलता है. लेकिन यहां पर cashback के साथ voucher भी मिलता है. जो कि यहां पर minimum ₹10 का. recharge या bill payment करते हैं तो उस पर आपको. 10 से ₹15 तक का cashback मिल सकता है.
Amazon App Install Kare
तो इसके लिए आपको अमेजॉन ऐप को इंस्टॉल कर लेना है. जो की गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर मिल जाएगा.
Video
Electricity Bill Payment Kar Paise Kaise Kamaye
इसके लिए amazon app को open करना है अब amazon pe लिखा होगा उस पर क्लिक करना है. अगर आप नए यूजर है तो यहां पर आपको अपना bank account link करना होगा.
UPI Link Kare
1. जिसके लिए link now पर क्लिक करेंगे.
2. अब यहां आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होगा जो बैंक से लिंक होगा.
3. इसके बाद अपना बैंक अकाउंट सर्च करके उस पर क्लिक करेंगे. जैसे कि आपका पहले से किसी और ऐप पर यूपीआई आईडी बना होगा.
4. तो यहां पर ऑटोमेटिक सब कुछ हो जाएगा. अगर पहले से नहीं है तो आप अपने डेबिट कार्ड का नंबर इंटर करके यूपीआई सेट कर लेंगे.
5. इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करेंगे.
6. अब कंटिन्यू पर क्लिक देंगे.
इस तरह आपका बैंक यहां पर लिंक हो जाएगा. और यूपीआई आईडी भी बन जाएगा.
यह भी पढे :
. Rush App Fantasy League Se Paise Kaise Kamaye | Earn Money Online
. Extrape App Se Paise Kaise Kamaye | Online सामान खरीद और बेच कर कमाए
Amazon App Se Bill Payment Kaise Kare
1. अब आपको अमेजॉन पे के होम पेज पर आना है और यहां नीचे में आ जाना है. इसके बाद रिडीम नाऊ पर क्लिक करेंगे.
2. अमेजॉन पे से फर्स्ट टाइम बिजली बिल पेमेंट कर रहे हैं. तो यहां इलेक्ट्रिसिटी पर क्लिक करेंगे. जो कि मैं पहले से कर चुका हूं तो यहां मेरा बिल डिटेल. पहले से सेव है तो मैं पे नाऊ पर क्लिक करूंगा.
3. अब यहां बिजली बिल किसके नाम पर है वह देख पाएंगे. बिल का लास्ट डेट कब तक है वो यहां लिखा होगा. और बिल अमाउंट कितना आया है वह देख पाएंगे.
4. इसके बाद पे नाऊ पर क्लिक कर देना है.
5. अब यहां नीचे पे पर क्लिक कर देंगे.
6. इसके बाद अपना यूपीआई पिन इंटर करके पेमेंट कर देंगे.
फिर आपका बिल पेमेंट सक्सेसफुली हो जाएगा.
तो यहां पर आपको कैशबैक और स्क्रैच कार्ड दोनों मिलेगा. जिस पर आपको क्लिक कर देना है. कैशबैक आपको कितना मिला है वह यहां पर देख पाएंगे. और नीचे में यहां स्क्रैच कार्ड होगा जिस पर क्लिक करके. स्क्रैच करके देख पाएंगे कि आपको क्या मिला है. जो कि यहां पर मुझे शॉपिंग वाउचर मिला है. जिसमें मिनिमम ₹100 का आर्डर करता हूं. तो मुझे ₹10 का कैशबैक मिल जाएगा. तो फ्रेंड्स अमेजॉन पे ऐप मुझे काफी अच्छा लगा. जो कि यहां पर रिचार्ज और बिल पेमेंट पर कैशबैक तो मिलता ही है.
यह भी पढे :
. Mobile से पैसे कैसे कमाए | Simple Work Earn Daily 100 - 500 Rupees
. Zupee App Se Paise Kaise Kamaye 2024 | पैसे कमाने वाला एप | Earnings
. Mobile Recharge करके पैसे कैसे कमाए | Recharge Commission App
साथ ही शॉपिंग वाउचर भी मिलता है जो की ज्यादातर लोग ऑनलाइन सामान ऑर्डर करते हैं. तो आप अमेजॉन से ही सामान ऑर्डर करेंगे. तो उसमे भी आपको और कैशबैक मिलता रहेगा. तो फ्रेंड्स यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो. शेयर जरूर करें. और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें.
No comments