दोस्तों अगर आप mobile recharge करके पैसे कमाना चाहते हैं. तो आज मैं आपके लिए एक best app लेकर आया हूं. जहां से आप किसी भी sim जैसे jio. airtel. .idea. bsnl. आदि का recharge करके commission प्राप्त कर सकते हैं.
जैसे कि आपको पता होगा wallet app पर रिचार्ज करते हैं. जैसे phone pe, google pay. paytm. तो वहां पर extra charge लिया जाता है. यह चार्ज एक से ₹2 और उससे अधिक भी हो सकता है. लेकिन इस ऐप पर आप free में recharge भी कर सकते हैं. और आपको extra cashback भी मिलता है. केवल रिचार्ज ही नहीं यहां पर आप dth bill, bijali bill. google card. आदि का भी bill payment करके पैसे कमा सकते हैं.
App Install Kare
तो इस app का link आपको नीचे में मिल जाएगा. जहां से क्लिक करके install कर सकते है
video
App Me Register Kare
First time आपको ऐप पर रजिस्टर करना होगा. जिसके लिए
- नीचे sign up पर क्लिक करेंगे.
- इसके बाद अपना full name.
- Mobile number.
- Email enter करेंगे.
- उसके बाद नीचे अपने हिसाब से password बनाकर इंटर कर देंगे.
- Referral id में आप यह code - IN7999184628 इंटर कर देंगे.
- अब register पर क्लिक करेंगे.
- इसके बाद 4 digit का mpin बनाकर इंटर कर देंगे.
- Confirm करने के लिए नीचे में एक बार और इंटर कर देंगे.
- इसके बाद confirm पर क्लिक कर देंगे.
- अब आपका अकाउंट बन जाएगा.
यह भी पढे
. Ludo se paise kaise kamaye online | ludo earning app
. Rush Fantasy League Kaise Khele | 9 रुपये से कमाए 3000 | earning app
Recharge And Bill Payment Commission
रिचार्ज और बिल पेमेंट पर कितना कमीशन मिलेगा. वह app मे नीचे देख पाएंगे. जो की अलग-अलग sim operator और. service के अनुसार commission दिया गया है. जैसे
- Airtel में 1%.
- बीएसएनल टॉप अप में 4 परसेंट.
- वीआई में 3.20 परसेंट.
- जिओ में 1%. वही
- पोस्टापेड में 0.50 परसेंट.
- इसके अलावा पाइपेड गैस का भी बिल पेमेंट करके 0.50 पर्सेंट कमीशन ले सकते हैं.
- यहां पर डीटीएच बिल पेमेंट पर 3.25% कमीशन मिल जाता है.
- इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी और.
- लैंडलाइन बिल पर 0.50 पर्सेंट कमीशन है.
- और गूगल कार्ड पर 0.7% का कमीशन मिल जाता है.
यह भी पढे
. Game Khelkar Paise Kamane Wala App Daily Income - 200 Se 1000 Rs
. Daman app से पैसे कैसे कमाए | Color Prediction करके कमाए Daily 1000
Recharge / Bill Payment करने पर Commission कैसे मिलेगा
Paise Deposit करे
तो रिचार्ज या बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले यहां पर. पैसे ऐड करना होगा. जिसके लिए add balance पर क्लिक करेंगे. अब यहां online deposit पर क्लिक करना है. कितने पैसे ऐड करना है वह यहां पर इंटर कर देंगे. और नीचे pay using upi app पर क्लिक कर देना है.
आपके मोबाइल में जो भी upi app होगा. वह नीचे दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आप अपने upi app पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. वहां पर आपको payment कर देना है. फिर आपका balance ऐड हो जाएगा. जो की home page में भी देख पाएंगे.
Recharge कैसे करे
तो अब रिचार्ज करने के लिए यहां prepaid पर क्लिक करेंगे. ज्यादातर लोग प्रीपेड ही यूज करते हैं. अगर आप postpaid user है. या bill payment करना चाहते हैं. तो यहां से दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे.
तो यहां पर पहले अपना mobile number enter कर देंगे. उसके बाद sim operator को सेलेक्ट कर लेंगे. जो भी यूज करते हैं जैसे जिओ एयरटेल. वीआई. बीएसएनल. आदि. इसके बाद अपना state circle जो है वह सेलेक्ट कर लेंगे.
कितने का रिचार्ज करना है वह यहां amount enter कर सकते हैं. अगर आपको रिचार्ज प्लान देख कर करना है. तो यहां view plan पर क्लिक करेंगे. तो यहां पर सभी प्लान की लिस्ट होगी. जिसमें आपको किसी एक प्लान पर क्लिक कर देना है. अब submit पर क्लिक कर देंगे.
Register करते वक्त जो 4 डिजिट का एमपिन बनाए थे. वह यहां पर इंटर कर देंगे. और कन्फर्म पर क्लिक कर देंगे. यहां request accepted का ऑप्शन आएगा तो ओके पर क्लिक कर देना है. इस तरह आपका रिचार्ज successful हो जाएगा. और आपको कितना कमीशन मिला है. वह यहां पर देख पाएंगे.
ज्यादा Commission कैसे कमाए
आप जितना बड़ा अमाउंट का रिचार्ज करेंगे. उतना ही ज्यादा आपका कमीशन बनेगा. इसके अलावा घर में चार-पांच मोबाइल होगा उनका भी रिचार्ज करेंगे. तो और भी ज्यादा कमीशन बनेगा. साथ ही अगर कोई आपका दुकान. शॉप है तो वहां पर आपको कस्टमर बहुत ज्यादा मिलेंगे. तो आपका कमीशन भी ज्यादा बनेगा. जो भी कमीशन बनेगा वह होम पेज पर दिखाई देगा.
यह भी पढे
. 91 Club App से पैसे कैसे कमाए | Color Prediction करके कमाए 5000 Daily
. 55 club Kya Hai | 55 club app से पैसे कैसे कमाए Daily 500 से 2000
तो दोस्तों वॉलेट एप से रिचार्ज करने के बजाय यहां पर करें. जो की यहां पर फ्री में भी रिचार्ज होगा. और एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिलेगा. तो ऐप का लिंक नीचे में दे दिया है. वहां से क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते हैं. और ऐसे ही अर्निंग एप के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें.
No comments