मोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे खोले | How to open PDF file in mobile

Share:


आज के इस post में हम आपको बताने जा रहे है android mobile me pdf file kaise khole ya open kare, how to open PDF file in mobile, top best pdf reader app. अगर आप एक student है तो education related चीजे - course material, syllabus, time table, results आदि pdf file में मिलता है या download करना पड़ता है, और उसे read करने के लिए, एक pdf reader की जरूरत पड़ती है, जो आपके phone में होना चाहिए जोकि यह पहले से smartphone में होता भी है और नहीं भी, तो अगर आपको पीडीऍफ़ फाइल को खोलने में दिक्क्त हो रही है, तो इसका solution यहाँ पर बता रहे है.


Mobile me pdf file kaise khole open kare


केवल पढाई ही नहीं इसका use काफी जगह पर देखने को मिल जायेगा, pdf information को आसान बनाने का एक बेहतर option है, इसमें एक ही जगह पर आपको text file, image, document आदि देखने को मिल जायेगा. वैसे pdf file को smartphone के अलावा computer, tablet में भी use कर सकते है, और इसे internet से कही भी दूसरे device में भेज सकते है.


पीडीऍफ़ क्या है ? PDF Full Form In Hindi

PDF का full form है - Portable Document File (पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल) pdf  एक ऐसा format है जिसमे words, photos, document आदि चीजों को एक जगह जोड़कर उसे portable file मे बदल सकते है. जिसका use read करने देखने के लिए कर सकते है, और इसे एक device से दूसरे device पर offline / online भेजा जा सकता है. इसे information को आसान बनाने का एक बेहतर फाइल भी बोल सकते है.

 

 

Mobile Me Pdf Kaise Khole | Best PDF Reader App

यहाँ पर हम आपको top 5 best pdf viewer app के बारे में बता रहे है जिसे आप किसी भी smartphone मे देखने या open करने के लिए कर सकते है. इन apps मे pdf read के अलावा pdf related other work भी कर सकते है. 



(1). Adobe Acrobat Reader

दोस्तों pdf related किसी भी कार्य के लिए यह सबसे best app है, इस app को अभी तक google play store पर 500+ million से भी ज्यादा बार download किया जा चुका, जोकि अभी तक किसी भी pdf type app को इतना download नहीं मिला है, इसके अलावा इसे 4.6* की बढ़िया rating भी मिली है. 

Step - 1 तो Adobe Acrobat Reader को download करने के लिए android users पहले google play store पर जाए और app का name search कर install करे, या नीचे दिए हुए link पर क्लिक करे. 

Link - Adobe Acrobat Reader apk 

Step - 2 install करने के बाद app open करने पर sign करने के लिए कहा जाएगा जिसके लिए simple gmail या facebook account से कर सकते है, जैसे gmail पर क्लिक करते है तो आगे आपके mobile मे जो भी पहले से gmail id होगी वो यहाँ पर show कर देगा, तो उसपर क्लिक करदे. 

adobe reader par sign in karne ke liye gmail ya facebook par click kare

gmail id par click kare


Step - 3 अब यहाँ अपना date of birth select करना है, उसके बाद done पर क्लिक करना है. इसके बाद आप adobe reader पर sign in हो जाएंगे, फिर continue पर क्लिक करे. इसके बाद app के kuch tools के बारे मे बताएगा तो उसमे next और done पर क्लिक करना है. 

date of birth select kar done par click kare


Step - 4 तो अब यह app तैयार है अपने मोबाईल मे रखे पीडीएफ़ को खोलने के लिए open file, या निचे file पर क्लिक करे, 

open file ya files par click kare


इसके बाद on this device पर क्लिक करे. और media file को access करने के लिए allow करे, 

on this device par click kare


अब आप देखेंगे आपके phone मे जीतने भी pdf file होगी वह नीचे लिस्ट मे दिखायी देगी, तो जिस पीडीएफ़ को open करना है उसपर क्लिक करे. 

ab kisi bhi pdf ko open karne ke liye uspar click kare


Step - 5 इसके बाद आपका pdf file open हो जाएगा. अगर इस pdf को किसी के पास भेजना चाहे तो ऊपर share icon होगा उसपर click करे, जिसके बाद किसी के email id पर भेजना हो तो उसके लिए first मे ही option दिया होगा, लेकिन अगर दूसरे social media जैसे facebook whatsapp पर भेजना हो तो उसके लिए नीचे share via वाले option पर क्लिक कर भेज सकते है. 

adobe reader पर आप केवल पीडीएफ़ देख ही नहीं सकते बल्कि pdf बना सकते है, उसे edit कर सकते है, और customize भी कर सकते है, इसके अलावा और भी बहुत कुछ किया जा सकता है, जोकि यह pdf से related किसी भी work के लिए एक complete app है. 



 ये भी पढ़े : 

● Gif kaise banate hai | gif full form | gif image download kaise kare

● Screen shot kaise le android mobile phone me 2 best tarike



(2). Google PDF Viewer 

अपने mobile मे pdf file देखने के लिए दूसरा सबसे best app है google pdf viewer app, इस app को अभी तक 100 million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, और इसे 4.2 की rating भी मिली है, और उससे भी अच्छी बात ये की यह मात्र 5.2 mb का है.



तो अगर आप केवल पीडीएफ़ फाइल देखने के लिए ही कोई एप डाउनलोड करना चाहते है तो इससे बेहतर और कोई app नहीं हो सकता. तो इस app को install करने के लिए google play store पर जा सकते है या फिर नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे. 

Link - Google PDF Viewer


(3). Xodo PDF Reader 

पीडीएफ़ फाइल ओपन करने के लिए xodo pdf reader app भी एक best application है, जिसे अभी तक 10 million से ज्यादा बार download लिया जा चुका है, साथ इसे 4.7 की अच्छी rating भी मिली है, और इस app का size भी कम है जोकि 24 mb का है, तो xodo pdf reader app download करने के लिए google play store पर जा सकते है या फिर नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे. 

Link - Xodo PDF Reader apk 

इस app पर pdf पढ़ने, देखने के अलावा new pdf create करने के साथ edit customize करने का भी features मिलता है. 


 ये भी पढ़े : 

● 3 best android app image size kam karne ke liye how to reduce image in mobile

● Dgilocker क्या है ? डिजिलॉकर Account कैसे बनाये | digilocker में document कैसे upload करे


(4). Fast Scanner 

यह pdf read करने के अलावा pdf scanner भी है, जिसमे आप किसी भी books मे लिखे word को scan कर pdf file बना सकते है जोकि एक अच्छा app है, इस app को भी अच्छा डाउनलोड मिला है जोकि 10 million से अधिक है, साथ ही 4.6 की बढ़िया rating भी मिली है और इसका size भी काफी कम है जोकि 16 mb का है. तो इस एप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाए या नीचे लिंक पर क्लिक करे. 

Link - Fast Scanner



(5). WPS Office

यह किसी भी तरह के document related work करने के लिए एक multi app है, यानि यहाँ पर आप pdf ही नहीं बल्कि दूसरे type के document को भी खोल सकते है, new document तैयार कर सकते है, edit कर सकते है, office related document, presentation बना सकते है. एक तरह से यह computer मे जो microsoft word होता है उस तरह का app है. 

Link - WPS Office

तो अगर आप पीडीएफ़ के अलावा अलग-अलग तरह के documnet से related work करते है तो आप इस app को download करना चाहिए, wps office को अभी तक 100+ million से भी अधिक बार download किया जा चुका है, और 4.6 की अच्छी rating भी मिली है, और इसका साइज़ 61mb का है. 


 ये भी पढ़े : 

● PDF File में Password कैसे डाले | how to set password for pdf file

● Google drive क्या है ? इसमें photos, videos, data file save कैसे करे



To friends is tarah aap mobile me pdf file open kar sakte hai, jiske liye yaha hamne 5 best app ke bare me bataye hai, jisme se adobe acrobate reader sabse best app hai, lekin aap chahe to baki apps ka bhi istemaal karke dekh sakte hai.

No comments