दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है google pay refferal code 2024 के बारे में, यानि google pay refferal program से पैसे कैसे कमाए के बारे में. काफी लोग गूगल पे रेफरल कोड के बारे में google पर search कर रहे है तो मैंने सोचा की इस पर एक पोस्ट लिख दू ताकि जिनको google pay reffer code चाहिए या अपना refer code कैसे पता करे.
और इस code से friends, family या किसी को भी join कराकर इससे पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी information बताने जा रहा हूँ,
Google Pay Refferal Program क्या है.
Google pay google का wallet payment app है, जिससे online mobile के द्वारा किसी को पैसे भेज सकते है, और प्राप्त भी कर सकते है. साथ ही इससे बहुत सारे चीजों का payment भी किया जा सकता है जैसे - mobile recharge, electricity bill, dth/cable tv, broadband / landline, lpg gas bill, education fees, water bill, insurance / loan इत्यादि चीजों का बिल आप इस एप्प से भर सकते है.
और इन चीजों का payment करने पर आपको कुछ पैसे भी मिलते है, यानि आप अपना mobile recharge इससे करते है तो आपको google pay की तरफ से cashback दिया जाता है, तो फ़िलहाल हम बात कर रहे है google refferal scheme के बारे में. तो यह एक ऐसा scheme है जिससे आप अपने google reffer code से किसी को join कराते है, तो उसके बदले गूगल पे आपको commission देता है और यह commission आपके bank account में तुरंत जमा भी कर दिया जाता है.
लेकिन इसके कुछ नियम भी है जिसे सही से follow करके ही आप पैसे कमा पाएंगे, यह बहुत ही आसान है तो चलिए आगे मै आपको उसकी पूरी जानकरी बताता हूँ.
Google Pay Refferal Code 2024 | Google pay se paise kaise kamaye
दोस्तों सबसे पहले तो मै आपको बताता दूँ की इसके लिए क्या-क्या चीजे जरुरी है -
- Bank Account
- ATM (Dabit Card)
- Bank से Registerd mobile number (active)
तो यह तीन चीजे आपके पास और जिसे join कराएँगे उसके पास होने जरुरी है.
Step - 1 Google Pay App Download करे -
तो सबसे पहले आपको अपने mobile में google pay app download और install करना होगा, अगर आपके mobile में पहले से नहीं है तो, तो डाउनलोड करने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे, आप हमारे दिए गए link से ही एप्प को install करे इससे आपको ₹21 rupees तुरंत मिलेंगे
Link - Download Google Pay App
अगर आप इस लिंक से google pay app install करते है तो आपको refferal कोड की जरूरत नहीं पड़ेगी, आपके account में automatically मेरा refferal code add हो जायेगा. app open करने के बाद आपको google pay पर account बनाना होता है, जिसके बारे में हमने पूरी जानकारी इस post में बताये है तो आप उसे पढ़ सकते है -
लेकिन आपने पहले से यह app install कर लिया है, और reffer code डालना है तो आगे मै उसका process बता रहा हूँ.
Step - 2 Enter Refferal Code
तो इसके लिए अपना गूगल पे एप्प open करले और photo icon होगा उसपर क्लिक करे,
इसके बाद ऊपर three dot पर क्लिक करे और refferal code पर क्लिक करे,
अब यहाँ code डालने का option होगा तो वहाँ पर मेरा यह refferal code UQ737 enter कर apply code पर क्लिक करदे.
Enter Refferral Code - UQ737
Step - 3 Add Bank Account In Google Pay
अभी आपका काम पूरा नहीं हुआ है google pay app download करने, उसपर account बनाने और refferal कोड डालने के बाद आपको 2 काम और करने है. तो पहला काम यह है की इस app मे आपको अपना bank account add करना है, यह बहुत ही easy है जिसके बारे मे हमने complete detail इस post मे बताया है, तो नीचे उसका link दिया है आप वह पोस्ट पूरा पढे -
Step - 4 Google Pay First Payment करे
अब last आपको करना ये है की अपने google pay app से किसी भी दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते मे कम से कम ₹1 रुपये भेज दे, जिसके बाद आपका काम पूरा हो जाएगा और आपको 21 रुपये तुरंत मिल जाएंगे साथ ही extra benifits भी मिल सकते है, पैसे कैसे भेजना है यह जानकारी चाहते है तो नीचे हमने लिंक दिया है उसपर क्लिक कर पोस्ट पढ़ सकते है -
तो इसी तरह आगे आप अपने refferal code से किसी को भी join कराएंगे, और वह bank account add करने के बाद first payment करेगा तो आपको 201 या 150 या 51, 21 जो offer चल रहा होगा उसके तहत आपको उतने पैसे दिए जाएंगे.
अपना google pay refferal code कैसे पता करे और invite कैसे करे
इसके लिए पहले app open करले फिर app के सबसे नीचे चले जाए यहाँ पर invite your friends लिखा होगा, तो उसके नीचे invite लिखा होगा उसपर क्लिक करे,
अब इसमे आपका refferal code भी दिया गया होगा और नीचे बहुत सारे social app होगा, तो आप जिससे भी चाहे invite link send कर सकते है जैसे whatsapp पर भेजना चाहे तो whatsapp पर क्लिक करे.
इसके बाद join होने वाला अपना account बनाने के बाद, बैंक खाता लिंक करने के बाद, first payment किसी को करता है तब आपको 201 मिलेंगे और उसे 21 मिलेंगे.
Google pay se refer karke paise kaise kamaye video
ये भी पढे :
तो friends इस google pay refferal code से related या इस process मे कही भी कोई भी problem आती है तो नीचे comment box के जरिए अपना सवाल पुछ सकते है, और इस post को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे.
No comments