दोस्तों google pay किसी भी तरह के online payment करने के लिए बहुत ही अच्छी app है. इससे आप mobile recharge, online shoping, bus railway tickets payment, किसी के भी account में पैसे भेजना या प्राप्त करना, और इसके अलावा किसी भी तरह के online payment की सुविधा इस application में मिलती है. तो गूगल पे use करने के लिए पहले आपको इसपर account बनाना होता है जिसके बारे में हमने पहले के post में बता चुके है, और आज हम बताने वाले है,
की google pay me bank account kaise add kare. अगर आप google pay में अपना अकाउंट बना लिए है तो अब आपको गूगल पे में बैंक अकाउंट जोड़ना होगा. यह बहुत जरुरी है क्योंकि इसके बिना आप google pay से कोई भी लेन-देन का ऑनलाइन भुगतान नहीं कर पाएंगे. इसका process बहुत ही आसान है जिसके बारे में हम आगे step by step बता रहे है.
Google Pay Me Bank Account Jodne Ke Fayde
Google pay में बैंक account जोड़ना बहुत जरुरी होता है, और जोड़ने के बाद आपको कई फायदे मिलते है जैसे -
- ATM Debit Card का detail दिए बिना payment कर सकते है.
- इससे बिना OTP Enter किये payment करने की सुविधा मिलती है.
- पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए bank account number की जरुरत नहीं पड़ती.
- इससे पैसे भेजने और प्राप्त करने में बहुत कम समय लगता है.
- इससे सुरक्षित और तेज payment कर सकते है.
- आपके bank account में कितने पैसे है यह एक क्लिक में पता कर सकते है.
इसके अलावा और भी कई फायदे है जो आप इस्तेमाल करने के बाद देख पाएंगे.
गूगल पे में बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए किन चीजों की जरुरत पड़ेगी
- इसके लिए आपके पास एक bank account होना चाहिए और उस bank में UPI की सुविधा होनी चाहिए.
- Bank में UPI की सुविधा है या नहीं यह आप google pay में bank account add करते समय check कर पाएंगे.
- आपके पास ATM debit card होना चाहिए.
- आपके bank account में कोई भी mobile number register होना चाहिए और वह active भी होना चाहिए.
- Sim आपके mobile में ही लगा होना चाहिए, और उसमे कुछ 2 rupaye तक balance होना चाहिए.
Google Pay Me Bank Account Kaise Add Kare
Step - 1 सबसे पहले अपने mobile में google pay app open करे.
Step - 2 Profile Icoin - App open करने के बाद ऊपर में बायीं ओर profile photo पर क्लिक करे, यहाँ आपके नाम का पहला word भी हो सकता है.
Step - 3 Add a Bank Account - अब यहाँ पर Add a Bank Account के सामने plus + icon पर क्लिक करे.
Step - 4 Select Bank Account - यहाँ से bank account select करना है, आपका जिस बैंक में खाता हो लिस्ट में seach कर उसपर क्लिक करे. click करने के बाद कुछ permission allow करने के लिए कहा जायेगा तो उन्हें allow करदे.
Step - 5 Select The Sim Linked To - अगर आपके मोबाइल में 2 sim लगा हो तो यहाँ उस सिम को select करने के लिए कहा जायेगा जो आपके बैंक से लिंक हो. तो sim पर क्लिक कर send sms पर क्लिक करे. ध्यान रहे वह sim आपके device में ही लगा हो.
Step - 6 Finding Bank Accounts - यहाँ से आपके number पर एक message भेजा जायेगा जिससे आपका number verify किया जायेगा. फिर आपके bank account को find किया जायेगा, यह सब automattically हो जायेगा.
Step - 4 Select Bank Account - यहाँ से bank account select करना है, आपका जिस बैंक में खाता हो लिस्ट में seach कर उसपर क्लिक करे. click करने के बाद कुछ permission allow करने के लिए कहा जायेगा तो उन्हें allow करदे.
Step - 5 Select The Sim Linked To - अगर आपके मोबाइल में 2 sim लगा हो तो यहाँ उस सिम को select करने के लिए कहा जायेगा जो आपके बैंक से लिंक हो. तो sim पर क्लिक कर send sms पर क्लिक करे. ध्यान रहे वह sim आपके device में ही लगा हो.
Step - 6 Finding Bank Accounts - यहाँ से आपके number पर एक message भेजा जायेगा जिससे आपका number verify किया जायेगा. फिर आपके bank account को find किया जायेगा, यह सब automattically हो जायेगा.
Step - 7 Verify Your Account - अब यहाँ Start पर क्लिक करे.
Step - 8 Enter Last 6 Digit ATM Debit Card Number - यहाँ पर अपने atm debit card के ऊपर जो 16 अंको का number होगा उसके last 6 अंक यहाँ enter करे. उसके बाद निचे atm card की expairy date month aur year में भरे, यह कार्ड के 16 अंको के नंबर के निचे होता है.
Step - 8 Click Create Pin - अब यहाँ UPI Pin set करने के लिए create pin पर क्लिक करे.
Step - 9 Enter UPI Pin , Enter OTP - यहाँ पर पहले 6 अंको का कोई number enter करे जोकि यह आपका upi pin होगा, इसे आपको हमेशा याद रखना होगा इसलिए इसे कही note करके रखले. अब आपके mobile number पर otp आएगा उसे निचे enter करे अगर automatically नहीं होता तो. अब इसके निचे में write icon पर क्लिक करना है.
तो इस process के बाद आपका bank account google pay से जुड़ जायेगा जिसके बाद आप किसी भी तरह के लेन-देन का भुगतान गूगल पे एप्प से कर पाएंगे, और other service का भी लाभ उठा पाएंगे.
ये भी पढ़े :
1.Google Pay Account कैसे बनाये | Google Pay App Download कैसे करे
2.Google Pay से Mobile Recharge कैसे करे | how to recharge mobile using google pay
3.गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें | how to transfer money from google pay
4.Google Pay से पैसे कैसे कमाए | how to earn money from google pay app
5.internet se paise kamana chahte hai to pahle ye post padhe puri jankari hindi me
6.Paytm account kaise banaye पेटीएम खाता कैसे बनाये paytm par register kaise kare
7.बिजली का बिल online payment जमा कैसे करे मोबाइल से
8.Kisi bhi number/sim ka recharge online kaise kare paytm se
To friends ab aap jaan gaye honge ki google pay me bank account add kaise karte hai, fir bhi aapko koi problem aati hai to hame comment karke puch sakte hai, aur is post ko apne friends ke sath share jarur kare.
Step - 8 Enter Last 6 Digit ATM Debit Card Number - यहाँ पर अपने atm debit card के ऊपर जो 16 अंको का number होगा उसके last 6 अंक यहाँ enter करे. उसके बाद निचे atm card की expairy date month aur year में भरे, यह कार्ड के 16 अंको के नंबर के निचे होता है.
Step - 8 Click Create Pin - अब यहाँ UPI Pin set करने के लिए create pin पर क्लिक करे.
Step - 9 Enter UPI Pin , Enter OTP - यहाँ पर पहले 6 अंको का कोई number enter करे जोकि यह आपका upi pin होगा, इसे आपको हमेशा याद रखना होगा इसलिए इसे कही note करके रखले. अब आपके mobile number पर otp आएगा उसे निचे enter करे अगर automatically नहीं होता तो. अब इसके निचे में write icon पर क्लिक करना है.
तो इस process के बाद आपका bank account google pay से जुड़ जायेगा जिसके बाद आप किसी भी तरह के लेन-देन का भुगतान गूगल पे एप्प से कर पाएंगे, और other service का भी लाभ उठा पाएंगे.
ये भी पढ़े :
1.Google Pay Account कैसे बनाये | Google Pay App Download कैसे करे
2.Google Pay से Mobile Recharge कैसे करे | how to recharge mobile using google pay
3.गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें | how to transfer money from google pay
4.Google Pay से पैसे कैसे कमाए | how to earn money from google pay app
5.internet se paise kamana chahte hai to pahle ye post padhe puri jankari hindi me
6.Paytm account kaise banaye पेटीएम खाता कैसे बनाये paytm par register kaise kare
7.बिजली का बिल online payment जमा कैसे करे मोबाइल से
8.Kisi bhi number/sim ka recharge online kaise kare paytm se
To friends ab aap jaan gaye honge ki google pay me bank account add kaise karte hai, fir bhi aapko koi problem aati hai to hame comment karke puch sakte hai, aur is post ko apne friends ke sath share jarur kare.
Card add karne ki jarurat nahi hoti na len den ke liye
ReplyDeletejaruri hai
Delete