Google Pay में Bank Account Add कैसे करे या जोड़े 2023

Share:
गूगल पे से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े


दोस्तों आज की इस post में जानेंगे google pe se bank account kaise jode. google pay किसी भी तरह के online payment करने के लिए बहुत ही अच्छी app है. इससे आप mobile recharge, online shoping, bus railway tickets payment, किसी के भी account में पैसे भेजना या प्राप्त करना, और इसके अलावा किसी भी तरह के online payment की सुविधा इस application में मिलती है. तो गूगल पे use करने के लिए पहले आपको इसपर account बनाना होता है जिसके बारे में हमने पहले के post में बता चुके है, और आज हम बताने वाले है,


 की google pay me bank account kaise add kare. अगर आप google pay में अपना अकाउंट बना लिए है तो अब आपको गूगल पे में बैंक अकाउंट जोड़ना होगा. यह बहुत जरुरी है क्योंकि इसके बिना आप google pay से कोई भी लेन-देन का ऑनलाइन भुगतान नहीं कर पाएंगे. इसका process बहुत ही आसान है जिसके बारे में हम आगे गूगल पे अकाउंट कैसे जोड़े step by step बता रहे है.


Google Pay Me Bank Account Jodne Ke Fayde


Google pay में बैंक account जोड़ना बहुत जरुरी होता है, और जोड़ने के बाद आपको कई फायदे मिलते है जैसे - 

  • ATM Debit Card का detail दिए बिना payment कर सकते है.
  • इससे बिना OTP Enter किये payment करने की सुविधा मिलती है.
  • पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए bank account number की जरुरत नहीं पड़ती.
  • इससे पैसे भेजने और प्राप्त करने में बहुत कम समय लगता है.
  • इससे सुरक्षित और तेज payment कर सकते है.
  • आपके bank account में कितने पैसे है यह एक क्लिक में पता कर सकते है.
  • बिजली बिल, mobile recharge, या payment करने पर इसमें cashback, coupon, voucher भी मिलता है.
इसके अलावा google pay पैसे कमाने का भी option देता है, जिसमे आप अपने google pay referral link से किसी का भी गूगल पे अकाउंट बनाते है, तो आपको 101 रूपये से 200 रूपये तक मिल सकता है, और account बनाने वाले को भी कुछ न कुछ पैसे मिलते है.

तो अगर आपका google pay account नहीं है तो निचे दिए हुए link से click करके app install कर अपना account बना सकते है.

App Link - Install Google Pay



गूगल पे में बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए किन चीजों की जरुरत पड़ेगी

  • इसके लिए आपके पास एक bank account होना चाहिए और उस bank में UPI की सुविधा होनी चाहिए.
  • Bank में UPI की सुविधा है या नहीं यह आप google pay में bank account add करते समय check कर पाएंगे.
  • आपके पास ATM debit card होना चाहिए.
  • आपके bank account में कोई भी mobile number register होना चाहिए और वह active भी होना चाहिए.
  • Sim आपके mobile में ही लगा होना चाहिए, और उसमे recharge भी होना चाहिए.

गूगल पे से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े 2023


Step - 1 सबसे पहले अपने mobile में google pay app open करे.

Step - 2 Add Bank Account / Profile Icoin - App open करने के बाद यहाँ पर add bank account का option होगा उसपर click कर सकते है, या फिर ऊपर में बायीं ओर profile photo पर क्लिक करे, यहाँ आपके नाम का पहला word भी हो सकता है.

google pay me bank account add nahi ho raha hai

Profile icon पर क्लिक करते है तो आगे आपको send money पर क्लिक करना है.


गूगल पे में बैंक खाता कैसे जोड़े



Step - 3 Select Your Bank - यहाँ पर ऊपर में search banks लिखा होगा उसपर क्लिक कर अपने bank का name सर्च कर select करे, इसके लिए अलावा निचे में कुछ popular bank के नाम दिए होंगे, अगर उनमे से है, तो उसपर क्लिक कर सकते है. इसके अलावा निचे में सभी बैंको की लिस्ट होगी, जहाँ से अपने bank को देख सकते है.

गूगल पे अकाउंट कैसे जोड़े




Step - 4 Select The Sim Linked To - अगर आपके मोबाइल में 2 sim लगा हो तो यहाँ उस सिम को select करने के लिए कहा जायेगा जो आपके बैंक से लिंक हो. तो sim पर क्लिक कर continue पर क्लिक करे. ध्यान रहे वह sim आपके device में ही लगा हो.

गूगल पे से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े




Step - 5 Verify Number -  यहाँ से आपके number पर एक message भेजा जायेगा जिससे आपका number verify किया जायेगा. फिर आपके bank account को find किया जायेगा, यह सब automattically हो जायेगा.

finding bank account


Select Your Bank Account - अगर आपका मोबाइल number एक से अधिक bank account में link होगा तो यहाँ आपको उन सभी bank की list दिखाई देगी, तो यहाँ से उस account को select करना है, जिसे google pay से जोड़ना है. इसके बाद continue पर क्लिक करना है.

बैंक खाता कैसे जोड़े

 


Step - 6 Enter Card Details - यहाँ पर अपने atm debit card के ऊपर जो 16 अंको का number होगा उसके last 6 अंक यहाँ enter करे. उसके बाद निचे atm card की expairy date month aur year में भरे, यह कार्ड के 16 अंको के नंबर के निचे होता है. इसके बाद keyboard में right वाले icon पर क्लिक करना है.

unable to add bank account in google pay



Step - 7 Enter 6 Digit OTP - Card की details डालने के बाद आपके registered number पर 6 digit का otp आएगा जिसे आपको enter करना है.


 ये भी पढे : 



Step - 8 Set 6 Digit UPI Pin - यहाँ पर पहले 6 अंको का कोई number enter करे जोकि यह आपका upi pin होगा, इसे आपको हमेशा याद रखना होगा इसलिए इसे कही note करके रखले. pin enter करने के बाद निचे right icon पर क्लिक करे.

how to add bank account in google pay


Step - 9 Confirm 6 Digit UPI Pin  - यहाँ पर पहले 6 अंको का कोई number enter करे जोकि यह आपका upi pin होगा, इसे आपको हमेशा याद रखना होगा इसलिए इसे कही note करके रखले. 


how to link bank account with google pay



तो इस process के बाद आपका bank account google pay से जुड़ जायेगा जिसके बाद आप किसी भी तरह  के लेन-देन का भुगतान गूगल पे एप्प से कर पाएंगे, और other service का भी लाभ उठा पाएंगे.


गूगल पेय में बैंक अकाउंट ऐड करने की जानकारी वीडियो में देखे





FAQ :


Q. गूगल पय क्या है क्या यह सुरक्षित है?
Ans - Google pay एक यूपीआई based digital payment app है, जहाँ पर online transaction और bill payment किया जा सकता है. यह google का product है इसलिए यहाँ पर आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है.

Q. गूगल पे में बैंक खाता कैसे जोड़े?
Ans - इसके लिए google pay में add bank account पर क्लिक कर अपना bank account select करना है. और अपना एटीएम कार्ड डिटेल्स enter करना है, जिसके बाद गूगल पे में बैंक अकाउंट लिंक हो जायेगा.

Q. गूगल पे कैसे काम करता है?
Ans - Google pay upi based E wallet App है, जहाँ पर debit card की details add कर bank account को जोड़ा जा सकता है, जिसके बाद internet के माध्यम से payment करने और recieve करने के साथ विभिन्न प्रकार के bill payment का कार्य कर सकते है. 

 Q. गूगल से पैसे कैसे ट्रांसफर किया जाता है?
Ans - गूगल पे से पैसे ट्रांसफर एक से अधिक तरीको से किया जा सकता है जैसे - QR Code Scan करके, UPI ID से, Google Pay Mobile Number से और बैंक खाता details enter कर.  

 Q. गूगल पे कैसे बनाते हैं?
Ans - गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए Google Pay App Install करे, इसके बाद अपने bank से registered mobile number enter कर, email id select करे और pattern या pin lock सेट कर account बना सकते है.  



 ये भी पढ़े : 


.Google Pay से Mobile Recharge कैसे करे | how to recharge mobile using google pay

.गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें | how to transfer money from google pay

.Google Pay से पैसे कैसे कमाए | how to earn money from google pay app




To friends ab aap jaan gaye honge ki google pay me bank account add kaise karte hai, fir bhi aapko koi problem aati hai to hame comment karke puch sakte hai, aur is post ko apne friends ke sath share jarur kare.

2 comments: