Jio sim/number पर free caller tune set kaise kare | जीओ ट्यून कैसे सेट करे

Share:
Jio caller tune kaise set karte hai जिओ ट्यून कैसे activate करे free में caller tune change kaise kare jio tune  band kaise kare. Caller tune जिसको हेलो ट्यून भी कहा जाता है अगर आपने कोई song अपने number पर activate किया है तो आपके caller उस song को सुन पाएंगे जब भी आपको call करेंगे. कुछ sim service company. कॉलर ट्यून के लिए charge लेती है लेकिन jio इस service को free में provide कर रही है.


Caller tune activate process


अगर आप एक jio customer है तो आपको भी इस free service का फायदा उठाना चाहिए. इसके लिए jio कोई भी charge नहीं लेती. आप free में jio tune activate कर सकते हैं. जिसके बारे में यहाँ हम बता रहे हैं. caller tune में आप अपने मनपसंद song, music set करके अपनी caller को सुना सकते हैं. और normal बजने वाली ring को बंद कर सकते हैं.

आप अपने jio number पर caller tune/jio tune अलग-अलग तरीकों से set कर सकते हैं. जैसे jio saavn music app से, offline message send करके, और अपने friend के number पर चल रहे tune को अपने number पर copy करके. यह 3 method आपको यहां बता रहे हैं.



How To Set Jio Caller Tune For Free

जिओ में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें



(1) पहला तरीका Jio Saavn Music app से

इस method में आपको JioSaavn Music & Podcasts को install करना होगा. अगर यह app पहले से आपके phone में है तो install करने की जरूरत नहीं

Install करने के लिए इस link पर जा सकते हैं



Step - 1 जिओ सावन म्यूजिक ऐप पर अपनी favorite song ढूंढने के लिए home page पर search वाले option पर जाएं और gaane, album, movie, या singer का name type कर search करें.

jio caller tune set





Step - 2  आपके द्वारा search किया गया song अगर jio saavn पर available होगा तो वह search में आ जाएगा. तो आपको song name के बगल मे three dot दिखाई देंगे उस पर click कर देना है.


jio caller tune free




Step - 4 आगे यहाँ पर jio tune & ringtone पर click करना है.


फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं







 ये भी पढ़े : 






Step - 5 यहां पर गाने को अपनी caller tune बनाने से पहले उसे play करके सुन सकते हैं. कि call लगाने वाले को कैसा सुनाई देगा. जिसके लिए यहाँ play icon बना होगा उसपर क्लिक करके सुन सकते है. 

तो आपको यह song अच्छा लगा तो उसे अपने caller tune बनाने के लिए set jio tune पर click कर दे.



जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें




इसके बाद jio की तरफ से एक message आएगा जिसमें दिया होगा कि यह song successfully आपके number पर activate हो चुका है. तो यह था first method जिसमें आप jio saavn music app से बहुत ही आसान तरीके से jio tune set कर सकते हैं.



जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें Video






jio caller tune set toll-free number

जिओ कॉलर ट्यून नंबर


(2) दूसरा तरीका s.m.s. भेजकर करें Jio tune set

तो दूसरे तरीके में आपको किसी भी type के application install करने की जरूरत नहीं. ना ही internet की जरूरत पड़ेगी. इसमें simple आपको अपने mobile से message send करना है. और 2,3 message के reply कर jio tune set कर सकते हैं. इसके लिए निचे बताये गए step follow करें.

Step - 1 First अपने mobile के message box में जाएं और type करें JT और उसे 56789 पर send कर दें.

Message से jio tune set kare



Step - 2 अब एक message आएगा जिसमें songs select करने के लिए कुछ category दिया होगा. जैसे 1.Bollywood , 2.Regional , 3.International तो मानलो आपको bollywood वाली songs को caller tune बनाना चाहते हैं. तो reply में 1 type कर send कर दें.

Caller tune ya hello tune set kaise kare


Step - 3 अब एक और message आएगा जिसमें कुछ और category दिया होगा. जैसे song of the day, top 10 song, popular song. तो इसमें से कोई भी number type करके reply करे.

Step - 4 अब फिर से new sms आएगा जिसमें songs की कुछ list होगी. उसमें से कोई भी पसंद का song select कर दिए हुए number को send कर दें.

Step - 5 अब new sms में उस song को hello tune set करने के लिए 1 type करके भेजने को कहा जाएगा. तो आप reply में 1 type करके send कर दें.

Step -6 अब last confirmation के लिए message आएगा. जिसमें आपको 30 minute के अंदर Y type करके send करना है. जिसके बाद आपका caller tune set हो जाएगा.




 ये भी पढ़े : 






(3) तीसरा तरीका Friend के number पर चल रहे song को copy करके

इस method में आपको कोई भी sms भेजने की जरूरत नहीं. बस आपको अपने उस friend को call करना है जो jio users हो. जो अपने number पर कोई song caller tune set करके रखा हो. तो आपको वही song अपने sim में activate करना है. 

तो इसके लिए उसके number पर call करें. और उसके phone उठाने से पहले अपने mobile में * star दबा देना है. इसके बाद आपके jio number पर एक message आएगा जिसमें song को अपनी jio tune बनाने के लिए Y type करके send करने को कहा जाएगा. तो आप Y लिख कर message send कर दें जिसके बाद tune set हो जाएगा.

Jio tune/caller tune change कैसे करे

आप वही song लंबे समय तक नहीं रखना चाहते. या वह song अब पुरानी हो चुकी है और उसके जगह कोई new song रखनी है. तो बस आपको वही तरीके फिर से दोहराना है जिसमें आप jio saavn music app या sms वाला method use करके jio tune change कर सकते हैं.


Jio caller tune को deactivate/बंद कैसे करे

Jio tune बंद करने के 2 से 3 तरीके मिलते हैं जिसमें आप sms send करके या फिर call करके stop करा सकते हैं.

  1. SMS - इसमें आपको अपने mobile के message box में जाना है और STOP लिखकर 56789 पर भेज देना है इसके बाद आगे बताये अनुसार message का reply कर जिओ ट्यून बंद करा सकते है.
  2. Call - call करके jio caller tune बंद करने के लिए 155223 पर कॉल करे और आगे बताये अनुसार step follow करे.



 ये भी पढ़े : 








To friends aaj ka yah post jio caller tune set kaise kare aur jio tune band karne wali information aapko pasand aayi ho to ise social media par share jarur kare. aur hello tune activate karne me koi bhi problem aaye to hame comment karke puch sakte hai.

No comments