दोस्तों इस post में हम आपको बता रहे है jio ka balance kaise check kare, जिसमे jio net balance kaise check kare, sms कितना use हुआ है, top up balance कितना है, और pack की validity कब तक है जैसी पूरी जानकारी यहाँ पर बता रहे है. जिओ का बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान है जिसके लिए एक से अधिक तरीके है, आप online और offline दोनों तरीके से check कर सकते है.
आपको पता होगा jio market में आते ही अपने करोड़ो users बहुत ही कम समय बना लिए थे, और उसकी वजह है जिओ के ससते offers, और आज यह india की सबसे बड़ी telecom company बन गयी जिसके पास सबसे अधिक users है, तो आप भी एक जिओ users है और आपको पता नहीं की jio ka balance kaise check kare तो इस post को आप पूरा पढ़े.
Jio Ka Balance Kaise Check Kare ? how to check balance in jio
Jio का balance चेक करने के लिए एक से अधिक तरीके मौजूद है, जैसे आप my jio app download करके चेक कर सकते है, missed call करके पता कर सकते है, और sms send करके भी जान सकते है, तो चलिए इन सभी तरीकों के बारे मे आगे आपको बता रहे है.
(1) पहला तरीका - जिओ का रिचार्ज कैसे चेक करें My Jio App से
👉 तो इस तरीके मे आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस एक app अपने smartphone मे download करना है अगर पहले से नहीं है तो, तो उस application का नाम है my jio. android users इसे google play store से डाउनलोड कर सकते है, और iphone users app store से कर सकते है
आप निचे दिए link पर क्लिक करके भी download कर सकते है -
My jio app download apk android
My jio app for iphone - Click Here
👉 My jio app install होने के बाद उसे open करे और.
👉 फिर आपको अपना jio number enter करना है और नीचे log in पर क्लिक करना है, फिर कुछ permission आएगा उसे allow करते जाना है. जिसके बाद 6 digit का otp आएगा जो automatically enter हो जाएगा, जिसके बाद आप सीधे my जिओ के home पर पहुँच जाओगे.
Jio ka number kaise dekhe
👉 तो यहाँ app मे आप देख सकते है आपका jio नंबर लिखा होगा
जिओ का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें
Jio sim ke number के नीचे jio net balance लिखा होगा जिसमे. आज कितना use किए है. और कितना डाटा per day मिलता है यह देख सकते है.
Jio data balance लिखा होगा ठीक उसके नीचे छोटे अक्षरों मे renew in hours ऐसा लिखा होगा जिसमे कितने घंटे बाद आपका डाटा renew होगा उसका समय लिखा होगा. जैसे 2 hours लिखा होगा, तो आपका डाटा 2 घंटे बाद renew होगा.
जिओ प्लान कैसे चेक करें
👉 अब नीचे मे plan लिखा होगा और उसी लाइन मे plan का price दिया होगा, यानि जीतने का recharge किया होगा उसका price लिखा होगा.
जिओ की वैलिडिटी कैसे चेक करें
👉अब नीचे मे expires on लिखा होगा उसी लाइन मे और वह कब खतम होगा यानि expiry date उसके just बाद लिखा होगा, और data data balance की जानकारी उसके बाद दिया होगा जिसमे देख पाएंगे, , और
👉 इसके अलावा sms balance और दूसरी चीज देखने के लिए view plan पर क्लिक करे, इसके बाद यहाँ पर sms balance और दूसरी चीज की जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढे :
दूसरा तरीका - jio ka balance check karne ka numbe
1299 पर Missed call कर चेक करे जिओ का बैलन्स
my jio app के बाद सबसे best तरीका missed call का है और यह offline method भी है, इसमे आपको simple इस number 1299 पर missed call देना है, जिसके कुछ ही seconds बाद एक sms आपके नंबर पर आएगा उसे open करके देखे उसमे आपको सभी जानकारी मिल जाएगी जैसे -
- आपका jio mobile नंबर होगा
- plan कोनसा सा है उसका price लिखा होगा
- प्लान कब खतम होगा वो भी यहाँ देख सकते है
- कितना data per day मिलता है, और कितना बचा है
- sms कितना मिला है और कितना use किए है
- Non जिओ के लिए voice minut मिला है तो वो भी देख सकते है
- top up balance अगर है तो वो भी देख सकते है
No comments