My jio app se recharge kaise kare | jio sim recharge kaise kare | जिओ रिचार्ज कैसे करें

Share:

 दोस्तों आज के इस post मे हम आपको बताने जा रहे है my jio app se recharge kaise karejio sim recharge kaise kare. आपको सायद पता होगा reliance jio एक ऐसी telecom service है. जो india की number 1 telecom service है, और इसके packs भी other telecom company से थोड़ी सस्ती होती है. इसलिए इसके users भी सबसे ज्यादा है. 


My jio app se recharge kaise kare  jio sim recharge kaise kare  जिओ रिचार्ज कैसे करें




तो आज हम आपको बताने वाले है की जिओ रिचार्ज कैसे करें ऑनलाइन माय जिओ ऐप से. आप यह पोस्ट पूरा पढ़े. हम आपको reliance jio number recharge करने की पूरी जानकारी दे रहे है. साथ ही यहाँ बताएँगे की my jio app से रिचार्ज करने और इस app का use करने के क्या फायदे हो सकते है.



Jio Recharge Kaise Kare (my jio app se recharge kaise kare in hindi)


Step - 1 सबसे पहले अगर आपके mobile में  my jio app का application नहीं है तो उसे google play store से install करले.

आप यहाँ से क्लिक करके भी कर सकते है .
---> MY JIO APP


My Jio में Log in करे - 

यहाँ अपना jio number enter करे और log in पर क्लिक करे, इसके बाद आपके number पर otp आएगा जो automatically enter हो जायेगा, जिसके बाद आप माय जिओ के home page पर आ जायेंगे. 


jio sim recharge kaise kare




Step - 3  यहाँ आपके number पर जो पहले का plan चल रहा होगा वो दिखाई देगा जिसमे data और plan validity लिखा होगा. और plan खतम हो गया होगा तो expire लिखा होगा तो recharge करने के लिए नीचे मे recharge लिखा होगा उसपर क्लिक करना है. 


jio recharge kaise kare जिओ रिचार्ज कैसे करें



Step - 4
Next में आपको jio के सभी तरह के plan की list दिखाई देगी. जैसे first top trending plan होगा. और उसके नीचे आप 1.5gb, 2gb, 1gb, 3gb, per day plan भी देख सकते है, तो आप कितने price का recharge करना चाहते है वो देख ले. किसी भी plan की details देखने के लिए plan के नीचे view details लिखा होगा उसपर क्लिक कर सकते है. तो अब recharge करने के लिए buy पर क्लिक करे. 



my jio app se recharge kaise kare




Step - 5 अब यहाँ से आपको कोई भी एक payment method पर click करना है जो आपके पास available हो.
जैसे :-


UPI
  • इसमे phone pe, और paytm से payment कर सकते है. और नीचे add new upi लिखा होगा जिसपर click करके दूसरे app का upi id भी enter कर सकते है
Credit / Debit / ATM
  • यहाँ से आप credit card, debit card यानि atm card से भी payment कर सकते है. 

my jio app se recharge karne ka tarika




Netbanking 

  • अगर आप netbanking use करते है तो यहाँ बहुत सारे bank का option होगा, और इनमे से कोई और bank है तो नीचे plus more bank पर click करके भी payment कर सकते है. 



Wallet app से recharge करना चाहते है तो यहाँ पर 5 apps दिए है तो इनमे से कोई भी use करते है तो उसपर क्लिक करके payment कर सकते है.

Wallets
  • Amazon pay
  • Jio Money
  • Mobikwik
  • PhonePe
  • Paytm

my jio app se free recharge kaise kare

 


तो यहाँ पर बात करे सबसे best method का तो upi और wallets का है जोकि आज के समय मे सभी लोग payment app का use करते है जैसे paytm, phone pe, google pe तो इनसे आप आसानी से payment कर सकते है. 



माय जिओ ऐप से रिचार्ज कैसे करें Video









My jio app se recharge karne ke fayde


अगर आप jio customer है और अभी तक आपने myjio app use नहीं किये है. या कभी-कभी उपयोग करके हटा देते है. तो इसका मतलब जिओ के तरफ से मिलने वाला benifits/offers का फायदा आप नहीं उठा पाते है. इसके अलावा आपके जिओ नंबर से जुडी कुछ information भी इस app पर मिलती है. जो हम आपको यहाँ पर बता रहे है. 

  • My jio app पर आप अपने जिओ सिम कार्ड का नंबर देख सकते है.
  • आपके jio sim card prepaid है या postpaid है यह भी देख सकते है.
  • आप कौन से plan use कर रहे हैं और वह plan कब ख़तम होगा ये भी चेक कर सकते हैं.
  • आप को मिलने वाला per day net data और sms/call का कितना use किये है यह भी आप माय जिओ एप्प पर देख सकते हैं.
  • माय जिओ एप्प पर अपने नंबर का रिचार्ज करने के साथ. दुसरे का जिओ नंबर भी रिचार्ज कर सकते हैं.
  • बड़े amount का recharge करने पर vouchers और coupons भी मिलते है जिसे redeem करके उसका फायदा उठा सकते है..
  • जिओ अपने प्लान में आये दिन बदलाव करता रहता है. जिसकी जानकारी आपको यहाँ से मिल जाएगी. 
  • जिओ अपने रिचार्ज प्लान के अलावा mobile, wi-fi device, jio fiber जैसे अन्य चीजों पर भी offer, discount कराती है जो आप यहां से देख सकते है.
  • Jio sim या service से related आपका कोई भी problem हो तो इस app पर नीचे की तरफ jio care का option है, जिससे आप अपनी समस्या का सुझाव ले सकते हैं.
  • इसके अलावा जिओ की कुछ other services भी है. जैसे jio saavan, jio cinema, jio TV, jionews, AJIO, jio health hub, jio cloud, reliance digital, jiomeet, jio mart, telecom, upi, finance, jio engage, jio games, stories, together, easygov. इन सभी चीजों का उपयोग आप my jio app मे more option पर क्लिक करके कर सकते है. 


 ये भी पढे : 







To friends yah thi myjio app se jio ka number recharge/bill pay karne ka process jo aapko samajh me aa gaya hoga. aur iske most important faayde jio plan aur uske offers, jio my voucher, jio coupons ke bare me jankari. jo ham yaha aapko diye hai ummid hai yah article aapko pasand aaya ho to ise apne dosto ke sath share kare.

No comments