पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें 2023 | Online mobile recharge app

Share:
Hello friends आज के इस unic article में हम आपको बाताने वाले है online mobile recharge kaise kare. ya paytm app se mobile recharge kaise kare. यह काम आप अपने smartphone से easily कर सकते हैं. जिसमें आपको 5 मिनट भी नहीं लगेगा. और online paytm se recharge kar cashback भी कमा सकते है. 

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें


ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपना mobile recharge करवाने के लिए अपने नजदीकी दुकान, shop पर जाते हैं. जिसमें कभी दुकान वाला तुरंत कर देता है तो कभी time भी लगा देता है. तो मान लो आप को recharge की बहुत जरूरी है. और आप का recharge तुरंत नहीं हो पाता. तो ऐसे में आपको थोड़ी परेशानी उठाना पड़ सकता है. 

इसके अलावा जो गांव में रहते हैं और mobile shop उनके घर से काफी दूर है. तो उनको भी अपना कीमती समय निकालकर रिचार्ज करवाने के लिए दूर जाना पड़ता है. ऐसे में ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज की सुविधा आने वाली परेशानियों से आप को बचा सकता है. या यूं कहे कि अब आपको इस facility का लाभ उठाना चाहिए क्योंकि आने वाला समय इसी का है. और ऑनलाइन mobile रिचार्ज करने के फायदे भी बहुत है जो हम आपको नीचे बता रहे हैं.



Online mobile recharge karne ke benefits


  • इससे आपका समय बचता है
  • ऑनलाइन किसी भी नंबर का रिचार्ज कर सकते हैं
  • रिचार्ज कभी भी कहीं भी कर सकते हैं
  • इसमें आपको छूट और extra Cashback भी मिलता है
  • अपने नंबर पर चल रहे offers देख सकते हैं



Online recharge karne ke liye kya-kya chahiye


आपके पास एक smartphone होनी चाहिए जो आज हर किसी के पास available होता है. और उसमें internet on हो. इसके अलावा अगर आपके पास computer है तो उसमें भी कर सकते हैं. इसके साथ आपके पास payment करने का एक option होना चाहिए जैसे ATM card (डेबिट कार्ड), credit card, या net banking जिसके लिए bank account होना जरूरी है. और जितना आप recharge कर रहे हैं उतना amount आपके बैंक खाते में हो. तो मेरे ख्याल से आज लगभग हर किसी का bank account और atm card होता है. तो simple आप इन 2 चीजों से online recharge आसानी से घर बैठे कर सकते हैं.

हम यहाँ जो तरीका बता रहे हैं उससे आप mobile, computer and website या इसके application से कर सकते हैं. जिस service का use करने वाले हैं वह paytm app है तो चलिए देखते हैं पेटीएम से रिचार्ज कैसे करें.


पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें 2023

Paytm se mobile recharge kaise kare


Paytm से रिचार्ज करने के दो तरीके हैं - 

1. Paytm की website - आप google पर paytm search कर इसकी वेबसाइट पर जाकर कर recharge सकते हैं.
2. Paytm mobile app - दूसरा है Paytm का मोबाइल app जो आप Google Play Store पर paytm search कर install कर सकते है. या नीचे दिए हुए लिंक से भी install कर सकते है. 

App - Paytm

लेकिन अगर आप Paytm पहली बार यूज कर रहे हैं तो इसमें आपको पहले आपको paytm पर account बनाना पड़ेगा. जो बहुत ही आसान है. हमने अपने पेटीएम पर अकाउंट कैसे बनाएं की जानकारी भी दी है जो आप निचे लिंक पर click करके पढ़ सकते हैं


यहां हम आपको Paytm app से mobile रिचार्ज करने की जानकारी दे रहे हैं दोनों का method same ही है.



Step - 1 First  आप Paytm app open कर ले

Step - 2  अब Mobile Recharge option पर क्लिक करे.


पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें





 Step - 3  Recharge or Pay Mobile Bill  - अब यहाँ अपना mobile number enter करे, अगर number याद नहीं है तो इसके बगल मे एक contact icon होगा उसपर क्लिक करके, अपने phone से उस contact को select कर सकते है. 


paytm se mobile recharge kaise hoga



Step - 5  Change Operator - यहाँ पर operator select करने का option आएगा, जैसे jio sim है तो jio select करे, अगर यहाँ operator में पहले से आपकी service select है तो आपको दोबारा से करने की जरूरत नहीं.

Select Circle - इसके बाद हो सकता है आपका राज्य (state) select करने का option आए तो उसे select करले, वैसे यह automatic select भी हो जाता है. 


mobile recharge kaise kare paytm app se jio ka




Amount - आप कितने rupaye का recharge करना चाहते हैं. वह नीचे मे देख पाएंगे, और search करने का भी option मिल जाएगा जिसमे plan का price enter करके search कर सकते है. इसके बाद plan पर क्लिक कर देना है.  


paytm se mobile recharge kaise kare




Apply Promocode - पहली बार रिचार्ज करने या big amount के recharge पर Paytm Cashback, discount, gift voucher भी देती है. जो आप यहाँ apply promocode पर जाकर check कर apply कर सकते हैं.



Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare Video







Step - 6   Proceed To Pay - अब निचे proceed to pay लिखा होगा उसपर क्लिक करे.


मोबाइल रिचार्ज कैसे करें घर बैठे paytm app se



Step - 7   Select an Option To Pay - अब यहाँ payment करने के लिए एक option चुनना होगा. जैसे upi, debit card(atm) , credit card, net banking, तो अगर आपने paytm मे अपना bank account link किए है, 


तो सीधे pay पर click करे, और अपना upi pin enter करके payment कर सकते है.  


paytm se mobile recharge kaise kare




और अगर paytm मे bank account link नहीं है, तो prepaid, debit, and credit card का option होगा, तो उसपर क्लिक करके आप अपने atm card से भी payment कर सकते है. 


mobile recharge kaise kare mobile se paytm app






 ये भी पढ़े : 








To friends is tarah se aap paytm mobile wallet app se easily online mobile recharge kar sakte hai, is article ko social media par share kar apne friends ko bhi bataye aur unki help kare.

No comments