Airtel thanks app से recharge कैसे करे | how to recharge with airtel thanks app

Share:

दोस्तों क्या आप अपने mobile का recharge दुकानदार से करवाते है, अगर करवाते है तो इसमें आपको कुछ benifit नहीं मिलता और इसके लिए आपको घर से बाहर जाना पड़ता है जिसमे आपका समय भी west होता है. जबकि online mobile recharge करने के बहुत से फायदे है जैसे इसमें आपका समय बचता है, extra cashback भी मिलता है, और इससे कही भी किसी भी समय किया जा सकता है.


Airtel thanks app se recharge kaise kare


तो friends इस post में हम आपको airtel thanks app se recharge kaise karte hai उसके बारे में complete detail बताने जा रहे है, इस से आप किसी भी network sim का रिचार्ज ऑनलाइन कर सकते है साथ ही, dth recharge, datacard recharge, broadband landline bill, electricity bill, gas, water, insurance आदि का bill payment इस app से कर सकते है.



Airtel thanks app se recharge kaise kare in hindi


(1) Airtel Thanks App Download

सबसे पहले आपको एयरटेल थैंक्स एप्प अपने mobile में download करना होगा जिसके लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे.

Link android - Airtel thanks apk

Link Apple - Airtel Thanks Apk 


(2) Airtel thanks app me account kaise banaye

तो app download करने के बाद आपको इसपर register करना होता है, जिसके लिए app open करे फिर lets start पर क्लिक करे, इसके बाद कुछ permission allow करने के लिए कहा जाएगा जैसे phone calls तो उसे allow करदे. 

अब आपको अपना airtel number enter करना है, अगर आप कोई और sim use करते है तो वह भी यहाँ enter कर सकते है. अब send otp पर क्लिक करे. 

Enter mobile number and click send otp


इसके बाद आपके number पर otp भेजा जाएगा जो की automatically enter भी हो जाएगा, अगर नहीं होता तो message मे आए हुए otp को यहाँ भर सकते है. 


airtel thanks app se recharge kaise kare



Link Bank Account - यहाँ से आप चाहे तो अपना bank account add कर सकते है. जिसके बाद आप google pe, phone pe, paytm की तरह payment कर सकते है, वैसे इसे बाद मे भी add कर सकते है. तो अभी के लिए नीचे skip पर क्लिक करे. इसके बाद एक बार और skip पर click कर दे. 

airtel ka recharge kaise kiya jata hai




(3) Pay पर click करके / Prepaid पर क्लिक करे 

● यहाँ पर airtel के अलावा किसी भी sim का recharge कर सकते है, तो पहले नीचे से pay option पर click करे, इसके बाद prepaid पर क्लिक करे.


airtel ka recharge kaise kiya jata hai


●  Enter Name or Number - इसके बाद पहले अपना number enter करे, या side में दिए हुए phone book icon पर क्लिक कर phone में रखे save contact को भी select कर सकते है. या उसका नाम भी इंटर करके search कर सकते है.

अगर वह number airtel का होगा तो operator और state automatically निचे show कर देगा, और airtel का नहीं है तो निचे select operator का option दिखेगा तो उसपर क्लिक कर operator उसके बाद state select करना होगा, 

Select Plan -

तो अब आपको कितने का recharge करना है, निचे में आप देख पाएंगे कुछ plan की list होगी. या फिर ऊपर search for a plan मे amount enter करके भी कोई भी प्लान देख सकते है और select कर सकते है. 

तो जो भी plan आपको पसंद आता है तो उस plan पर आपको क्लिक कर देना है.


airtel thanks app se recharge kaise kare




(4) Payment Options

Select Offers - airtel पर offers और cashback भी मिलता है तो plan select करने से पहले offer पर क्लिक कर कैशबैक और ऑफर्स check कर apply कर सकते है. 

Select Payment Option - इसके नीचे मे payment करने के लिए बहुत सारे तरीके दिए गए है जैसे - airtel money, google pay upi, phone pe, paytm  आदि upi से पेमेंट कर सकते है. साथ ही -


airtel thanks app se recharge kaise kare airtel sim recharge kaise kare


●  Credit/DebitATM Card - इसके अलावा credit card, debit card यानि ATM card से भी payment कर सकते है, जिसके लिए आपको credt debit atm card वाले option पर क्लिक करना है. 

अब अपने debit atm card की details इस प्रकार भरनी है -

  1. Card No. - अपने debit एटीएम कार्ड के ऊपर देखे उसमे 16 digit का नंबर लिखा होगा उसे यहाँ enter करे.
  2. Valid thru - एटीएम कार्ड में 16 अंको का जो number होता है ठीक उसके निचे expiry date भी लिखा होता है जोकि valid upto, valid thru के नाम से हो सकता है, तो यहाँ पर उसे एंटर करदे दे.
  3. CVV - यह cvv नंबर 3 अंको का होता है जो आपको atm कार्ड के पीछे बिच में balck, white पट्टी के बाद लिखा हुआ मिलेगा, तो उस cvv को यहाँ enter करदे.
  4. Pay Now - अब pay now पर क्लिक करदे.
Enter OTP - अब आपके bank में जो registerd mobile number होगा उसपर otp आएगा, message के through तो उसे enter कर submit या ok पर क्लिक करदे. 

airtel thanks app se recharge kaise kare



Successfully payment होने के बाद आपके number का recharge भी हो जायेगा जिसका confirmation message आपको मिल जायेगा.



Airtel Thanks App Se Recharge Kaise Kare Video




 ये भी पढ़े : 

● Airtel का balance कैसे check करे data, call, sms | How to check Airtel balance

● Google Pay से Mobile Recharge कैसे करे | how to recharge mobile using google pay

● Kisi bhi number/sim ka recharge online kaise kare paytm se

● Apna koi bhi mobile number kaise pata kare


To friends ab aapko samajh me aa gaya hoga ki airtel thanks app se recharge kaise karte hai, agar fir bhi aapko recharge karte time koi bhi problem aati hai to hame comment karke puch sakte hai, aur is post ko social media par share jarur kare.

No comments