दोस्तों अगर आप mobile recharge करके पैसे कमाना चाहते हैं. तो आज के इस post में मैं आपके लिए एक best app लेकर आया हूं. यहां पर आप mobile recharge ही नहीं उसके अलावा dth. electricity bill. gas booking. fastag. इनका payment करके भी पैसे कमा सकते हैं.
App Install Kare
video
Mobile Recharge Par Kitna Commission Milta Hai
इस app पर commission chart पर जाकर देख पाएंगे प्रीपेड रिचार्ज पर. कितना कमीशन मिलता है वह दिया गया है जोकि 4% तक है.
मोबाइल रिचार्ज के अलावा यहां नीचे में. डीटीएच रिचार्ज का परसेंटेज देख सकते हैं. जो की मैक्सिमम 3 पॉइंट 25% तक है.
इसके अलावा यहां नीचे में पोस्टपेड. पाइप गैस. इलेक्ट्रिसिटी. लैंडलाइन. सिलेंडर बुकिंग. गूगल कार्ड. फास्टटैग का बिल पेमेंट पर परसेंटेज देख सकते हैं.
यह भी पढे :
. Game khelkar paise kamane wala app | rush app se paise kaise kamaye
. Ludo rewards app se paise kaise kamaye | लूडो खेले और कमाए डेली 500
इस app से recharge या bill payment क्यू करे
मेरे ख्याल से यह काफी अच्छा तरीका है क्योंकि दूसरे ऐप पर. आप रिचार्ज या बिल पेमेंट करते हैं. तो वहां पर कोई भी बेनिफिट नहीं मिलता. जबकि उल्टा रिचार्ज पर कमीशन काटते हैं. तो यहां पर आपको हर रिचार्ज या बिल पेमेंट करने पर पैसे मिलते हैं.
Recharge या bill payment के लिए पैसे add करे
तो सबसे पहले यहां पर आपको पैसे ऐड करने होंगे. जितना भी आप रिचार्ज या बिल पेमेंट करना चाहते हैं. उसके अनुसार ऐड कर लेंगे.
1. जिसके लिए यहां add balance पर क्लिक करना है.
2. इसके बाद आपके फोन में जो भी यूपीआई एप होगा. वह नीचे दिखाई देगा तो उस पर क्लिक कर. पेमेंट करके पैसे ऐड कर लेंगे.
3पैसे ऐड होने के बाद यहां ऊपर में दिखाई देगा.
यह भी पढे :
. Big Cash App से पैसे कैसे कमाए | Best Earning App 2024
. बिजली बिल payment करके पैसे कैसे कमाए amazon app से
Mobile Recharge Kaise Kare (Commission kaise milega)
1. इसके बाद मोबाइल रिचार्ज करने के लिए यहां. नीचे prepaid पर क्लिक करना है. अगर पोस्टपेड का करना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर सकते हैं. और दूसरी चीजों के लिए आप यहां दिए गए ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं.
2. अब यहां पर अपना mobile number enter कर देना है.
3. इसके बाद नीचे में sim service कौन सी है. वह ऑटोमेटिक आ जाएगा. अगर नहीं आता तो आप खुद से भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
4. उसके नीचे में circle select कर लेना है. जो भी आपका स्टेट राज्य है.
5. कितने रुपए का रिचार्ज करना है वह amount में इंटर कर देंगे.
6. रिचार्ज प्लान देखकर करना है तो यहां view plan पर क्लिक करेंगे. अब यहां पर सभी प्लान की लिस्ट आ जाएगी. तो किसी एक को सेलेक्ट कर लेंगे.
7. इसके बाद नीचे submit पर क्लिक कर देंगे.
8. अब यहां पर mpin enter करना है. एमपीन अकाउंट बनाते वक्त सेट करने के लिए आता है. तो वही पीन यहां पर इंटर करेंगे. इसके बाद कंफर्म पर क्लिक कर देना है.
अब यहां पर सक्सेस लिखा हुआ आ जाएगा. इसका मतलब आपका रिचार्ज हो चुका है. तो यहां ओके पर क्लिक कर देना है.
तो यहां पर मैने 666 का रिचार्ज किया था. जिसमें हमारा ₹660 करीब कटा हुआ है. और हमारा कमीशन बना है करीब 6 रुपए.
Commission Kaise Use Kare
तो आपका जो कमीशन है वह बैलेंस में ऐड हो जाएगा. जिसे आप अगले रिचार्ज या बिल पेमेंट में इस्तेमाल कर पाएंगे.
यह भी पढे :
. Extrape App Se Paise Kaise Kamaye | Online सामान खरीद और बेच कर कमाए
. Zupee App Se Paise Kaise Kamaye 2024 | पैसे कमाने वाला एप | Earnings
तो फ्रेंड्स मुझे तो यह ऐप काफी अच्छा लगा. और मैं इसे हमेशा इस्तेमाल करता हूं. और थोड़े बहुत पैसे भी इससे बचत हो जाते हैं. तो जिनका shop है वह इससे रिचार्ज या बिल पेमेंट करके. अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. चाहे तो वह दिन के इससे 300 भी निकाल सकते है.
बाकी आप घर के लिए भी रिचार्ज बिल पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आज से ही इसे ट्राई करें. ऐप का लिंक आपको नीचे में मिल जाएगा. जहां से आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं. और ऐसे ही अर्निंग एप के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके. इस जदेू को लाइक शेयर जरूर करें.
No comments