Ludo game खेलकर पैसे कमाए Daily 800 | earn money app playing game | rush app

Share:

 दोस्तों अगर आप ludo game khelkar paise kamana चाहते हैं. तो आज मैं आपके लिए एक best app लेकर आया हूं. जहां पर आप लूडो गेम और दूसरे तरीके से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. जोकि यहाँ पर आप पैसे लगाकर और without investment भी earning कर सकते है. 


Ludo game खेलकर पैसे कमाए Daily 800 | earn money app playing game | rush app


App Install Kare 

Get It - App Link


Video 



Game Khelkar Paise Kamane Wala App

तो यहां पर लूडो टूर्नामेंट भी चलता है जिसमें ₹3 लगाकर ₹1000 की कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा 9 रूपए वाले टूर्नामेंट में ₹1500 तक की कमाई कर सकते हैं. लेकिन टूर्नामेंट में बहुत सारे लोग पार्टिसिपेट करते हैं. तो इसमें first prize जितना मुश्किल हो सकता है. 

तो यहां आप speed ludo try कर सकते हैं. यहां पर मिनिमम ₹2.80 पैसे से गेम खेल सकते हैं. और जीतने पर ₹4 54 पैसे मिलते हैं. मैक्सिमम यहां पर 32000 से खेलते हैं तो ₹60000 तक कमा सकते हैं. 


यह भी पढे :

सांप सीढ़ी गेम खेलकर पैसे कमाए 500 डेली | best earning app 2024

Electricity bill pay karke paise kaise kamaye | eg payment app se bill kaise bhare


Ludo Game Kaise Khele

तो चलिए यहां पर ludo game khelne aur कुछ ट्रिक की बात करेंगे जिससे आपको गेम जीतने में आसानी होगी. तो यहां पर कुछ 6 मिनट का समय मिलता है. इस बीच आपको सामने वाले से ज्यादा से ज्यादा पॉइंट बनाना है. यहां आपके पास चार गोटी रहेंगे जिन्हें पासे के अनुसार आगे बढ़ाना है. 

ट्रिक की बात करे तो इस गेम में आपको दो चीजों को फॉलो करना है. पहले ट्रिक में यह देखना है की शुरुआत में आपके पासे में. ज्यादा नंबर आते हैं 6 5 इस तरह तो आपको आगे बढ़ाते जाना है. क्योंकि जब नंबर अच्छे आते हैं शुरुआत में तब वह. आगे भी कंटिन्यू रहता है. 

इससे आप जल्दी से अपने गोटी को घर के अंदर ले जा सकते हैं. दूसरे ट्रिक में आपको यह देखना है कि जैसे पासे में नंबर कम आते हैं. तो आपको क्या करना है कि अपने गोटी को घर के बीच-बीच में जमा कर रख देना है. इससे यह होगा कि जब सामने वाला आपके घर से होकर गुजरेगा. तब आप उसकी गोटी को मार सकते हैं. 

इससे एक और फायदा है कि जब आपका गोटी. दो जगह रहेगा तो वह सामने वाला. अपने गोटी को आगे बढ़ाने के लिए सोचेगा. इससे उसका टाइम वेस्ट होगा और आप अपने तीसरे गोटी. को आगे बढ़ाते हुए घर के अंदर ले जा सकते हैं. ऐसे ही आप अपने बाकी गोटी को भी धीरे-धीरे. आगे बढ़ाकर घर के अंदर ले जा सकते हैं. 

लेकिन जब मैं यह गेम खेल रहा हूं तो दोनों ट्रिक यहां काम नहीं किया. क्योंकि मेरे पासे में उम्मीद के हिसाब से नंबर ही नही आए. तो इस कंडीशन में ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना है कि. उसके गोटी को आप मार पाए. क्योंकि इस गेम में एक फायदा है कि जब सामने वाले के. गोटी को आप मारते हैं तो वह जितना घर निकला होगा. उतने घर का पॉइंट आपको मिल जाता है. 


साथ ही वह आपके गोटी को पहले मार चुका होगा. तो आपका पॉइंट उसे जो मिला होगा. वह पॉइंट भी आपको मिल जाएगा. तो इस चीज का आपको ध्यान रखना है. और फायदा भी उठाना चाहिए. क्योंकि यह एक ऐसा तरीका है. जिससे आप हारे हुए गेम को भी जीत सकते हैं.

तो फ्रेंड्स यह था कुछ ट्रिक जिसे आप फॉलो करके गेम जीत सकते हैं. 


यह भी पढे :

Cash mafia app से पैसे कैसे कमाए | Earn Daily 200 से 1000 Simple Work

Mobile Recharge करके पैसे कमाए | डेली 300 से ज्यादा कमाए


Free Me Paise Kaise Kamaye

इस ऐप पर आप बिना पैसे लगाए भी गेम खेल सकते हैं. जिसके लिए यहां earn वाले ऑप्शन पर जाना है. यहां spin का ऑप्शन मिलेगा जिसे घूमाने पर आपको. ₹1 से लेकर ₹100 तक deposit cash मिल जाएगा. जिससे आप फ्री में गेम खेल कर पैसे कमा पाएंगे. 


Other Game Khelkar Paise Kamaye

यहां पर लूडो के अलावा और भी बहुत सारे गेम्स मिलते हैं. जैसे सांप सीढ़ी. कॉल ब्रेक. कैरम. फ्रूट फाइट. फेंटेसी क्रिकेट. तीन पत्ती और क्विज गेम. तो यहां पर बहुत सारे गेम्स लॉक रहते हैं. जिन्हें खेलने के लिए आपको फर्स्ट टाइम पैसे डिपाजिट करने होंगे. 


Paise Desposit Kaise Kare


1. Iske लिए add cash पर क्लिक करेंगे. 

2. यहां पर आप मात्र ₹9 भी डिपाजिट कर सकते हैं. जिससे वह गेम अनलॉक हो जाएंगे. आप चाहे तो इससे ज्यादा भी डिपॉजिट कर सकते हैं. जैसे 20 या 50 करते हैं तो उसमें एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिलता है. 

3. इसके बाद यहां add पर क्लिक कर देना है. 

4. आपके फोन में जो भी upi app होगा. वह यहां नीचे दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देंगे. और पेमेंट करने के बाद पैसे ऐड हो जाएंगे. 


Paise Withdraw Kaise Kare

1. यहां से पैसे निकालने के लिए नीचे से wallet पर क्लिक करना है. 

2. ऊपर में आपका टोटल बैलेंस दिखाई देगा. जो की डिपॉजिट और winning cash का मिलाकर होगा. तो विनिंग कैश को आप निकाल पाएंगे इसके लिए. 

3. यहां withdraw पर क्लिक कर देना है. 

4. अब यहां amount enter करके नीचे next पर क्लिक कर देना है. 

5. फर्स्ट टाइम यहां अपना upi id enter कर link कर देंगे. 

6. यहां पर कुछ withdraw फीस और टीडीएस भी कटता है. लेकिन हां उसमें से कुछ टीडीएस cashback वापस भी मिल जाते हैं. 

7. तो इसके बाद get पर क्लिक कर देना है. 


यह भी पढे :

Game khelkar paise kamane wala app | rush app se paise kaise kamaye

Ludo rewards app se paise kaise kamaye | लूडो खेले और कमाए डेली 500


तो पैसे यहां पर तुरंत ही मिल जाते हैं. जोकि trusted app है. तो इस ऐप का लिंक नीचे दे दिया है. जहां से आप install करके पैसे कमा सकते हैं. और ऐसे ही earning app के लिए हमारे चैनल को subscribe करके रखें. और इस post को शेयर जरूर करें.

No comments