Cash mafia app से पैसे कैसे कमाए | Earn Daily 200 से 1000 Simple Work

Share:

 दोस्तों अगर आप without investment पैसे कमाना चाहते हैं. तो आज मैं आपके लिए एक बढ़िया earning app लेकर आया हूं. जिससे आप खाली टाइम में 100. 200. 500. की कमाई कर सकते हैं. तो यहां पर काफी simple work ही मिलते हैं जिसे कोई भी कर सकता है.


Cash mafia app से पैसे कैसे कमाए | Earn Daily 200 से 1000 Simple Work



Cash Mafia App Install Kare

App Link - Cash Mafia


Video


Cash Mafia App Se Paise Kaise Kamaye


1. Super Offer

जैसे पहला तरीका है यहां सुपर ऑफर का. इसके लिए accept कर देना है. और यहां पर on कर देना है. तो इसमें यहां जो ऊपर number लिखा होगा वही same number नीचे से select करना है. फिर आपको ad दिखाया जाएगा. उसे पूरा देखने के बाद cut कर देना है. इसके बाद आपको coin मिल जाएगा. ऐसे ही आप बहुत सारे coin colect कर सकते हैं. 


2. Play Quiz

यहां पर जो दूसरा तरीका है वह प्ले क्विज का है. जो की same ही है. तो यहां से भी आप इसे कर सकते हैं.



यह भी पढे :


. Mobile Recharge करके पैसे कमाए | डेली 300 से ज्यादा कमाए


. Game khelkar paise kamane wala app | rush app se paise kaise kamaye



3. Play Games


अगला जो तरीका है वह है प्ले गेम्स का. इसमें आप direct coin कमाते हैं. जैसे इस app को install करके use करते हैं. तो आपको total coin 203 मिलते हैं. और per मिनट के तीन कॉइन मिलेंगे. तो इसी तरह यहां पर और भी apps और games लिस्ट होते रहते हैं. जिसे आप install करके यूज करते हैं तो उसके बदले कॉइन मिलेंगे.


तो इसे इंस्टॉल करने के लिpaly now पर क्लिक करके कर सकते हैं.


4. Pubscale


यहां पर अगला तरीका है पबस्केल का. इसमें भी बहुत सारे ऐप्स और गेम्स मिलते हैं. जिन्हें इंस्टॉल करके अच्छी income कर सकते हैं. जैसे इस ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो करीब 4000 कॉइन मिलते हैं. और इस ऐप को करते हैं तो करीब 390 कॉइन मिलते हैं. 


यहां पर और भी एप्स की लिस्ट दी गई है. जैसे इस ऐप को इंस्टॉल करके यूज करते हैं. तो करीब 9600 कॉइन मिलते हैं. यहां पर देख सकते हैं करीब 30000 कॉइन सिर्फ एक ऐप इंस्टॉल करके भी कमाई कर सकते हैं.


5. Survey


यहां अगला तरीका है bitlabs का इसमें सर्वे करने के बदले पैसे मिलते हैं. सर्वे में आपको कुछ नॉर्मल सवालों के जवाब देना होता है.



6. Watch video


नीचे में आपको वॉच वीडियो का ऑप्शन मिलेगा. जिसके जरिए आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं. 


यह भी पढे :


. Ludo rewards app se paise kaise kamaye | लूडो खेले और कमाए डेली 500


. Big Cash App से पैसे कैसे कमाए | Best Earning App 2024



7. Invite And Earn


अगले तरीके की बात करें तो यहां पर. इनवाइट करके भी पैसे कमा सकते हैं. जैसे आप अपने refer link से किसी को जोड़ते हैं. तो आपके friend को sign up bonus मिलता है. वही आपने जिसको join कराया है और वह जितना भी कमाई करता है. उसका 50% आपको मिलता रहेगा. जैसे वह ₹100 भी कमाता है तो ₹50 आपको मिल जाएगा. और यह सिर्फ एक ही बार नहीं जितनी बार भी वह कमाई करेगा. तब तक आपको मिलता रहेगा.


तो इसका बेनिफिट आपको तब मिलेगा जब आपका फ्रेंड. play time games install करके use करेगा. या task complete करेगा. या फिर survey complete करेगा. तो यहां ऊपर आपका refferal link दिया रहेगा. जिसे आप facebook, whatsapp. telegram के जरिए share कर सकते हैं.



8. Leaderboard


इसके अलावा यहां पर लीडरबोर्ड का भी ऑप्शन मिल जाता है. अगर आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा coin कमाते हैं. और अच्छे rank पर आते हैं तो आपको extra coin मिल जाएंगे.



Cash Mafia Se Paise Withdraw Kaise Kare


बात करें यहां पर पैसे कैसे निकाल पाएंगे. तो जो भी आप coin कमाएंगे वह home page मे दिखाई देगा.


1. जिसे निकालने के लिए redeem पर क्लिक करना है. 


2. अब यहां एक बार और redeem पर क्लिक कर देना है.


3.इसके बाद first time यहां country select कर लेना है.


4. नीचे में आपको 2 तरीके मिलेंगे google play और upi का. कोई भी एक सिलेक्ट कर नीचे एरो पर क्लिक कर देना है.


5.अब यहां upi id. mobile number. और full name enter कर. save कर देंगे.


6. यहां पर minimum 800 coin होने पर पैसे निकाल पाएंगे. जो की 800 coin का ₹10 बनता है.


और maximum यहां 250 रुपए निकाल सकते हैं.


7. Amount select करने के बाद redeem now पर क्लिक करेंगे. तो आपके पैसे सीधे bank account में आ जाएंगे.



यह भी पढे :


. बिजली बिल payment करके पैसे कैसे कमाए amazon app से


. Extrape App Se Paise Kaise Kamaye | Online सामान खरीद और बेच कर कमाए



तो इस app का link मैंने नीचे में दे दिया है. वहां से आप इसे install करके use कर सकते हैं. और ऐसे earning app के लिए हमारे youtube channel को subscribe जरूर करे. and इस post को social media पर share जरूर करें.

No comments