Telegram Account Kaise Banaye 2024 | टेलीग्राम पर आईडी कैसे बनाएं

Share:

 दोस्तों इस post मे हम आपको बताने जा रहे telegram account kaise banaye के बारे मे जानकारी. अगर आप online chatting करते है, document share करते है, groups के जरिए जानकारी share करते है. तो यह सभी काम आप telegram app के जरिए कर सकते है, यह बिल्कुल whatsapp की तरह है, लेकिन यहाँ पर आपको whatsapp की तुलना मे कुछ बेहतरीन features मिल जाते है. जो आपके काम को और भी आसान बना सकते है. 


Telegram Account Kaise Banaye 2024 | टेलीग्राम पर आईडी कैसे बनाएं


तो चलिए आगे टेलीग्राम आईडी कैसे बनाएं के बारे मे जानते है, इस पर account बनाना काफी आसान है जिसके लिए आप अपने मोबाईल number से register कर सकते है. 


Telegram Kya Hai? Aur Iska Upyog Kya Hai

Telegram एक messaging service है जो internet के माध्यम से लोगों को message भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। यह एक mobile application है जो विभिन्न operating systems जैसे Android, iOS, Windows, Mac आदि पर available है।

Telegram का उपयोग किसी भी प्रकार के Message, photo, video, document आदि को भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा, टेलीग्राम कई Security and Privacy Features भी प्रदान करता है, जो उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

टेलीग्राम का उपयोग personal and business objectives के लिए होता है, जैसे कि संदेश भेजना, फ़ाइलें साझा करना, समूह चैट्स बनाना, और अन्य लोगों के साथ संपर्क में रहना।


Telegram Par ID Kaise Banaye 2024 ( टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाए )


Step - 1  Telegram पर account, id बनाने के लिए आपको. telegram app download करना होगा. जिसके लिए play store पर जाएं और search करें telegram. और install पर क्लिक करें. install होने के बाद open करें. 

App - Link 1 | Link 2 


Step - 2  App open करने के बाद start messaging  पर क्लिक करें. अब continue पर क्लिक करें. 


Step - 3  Country - इसके बाद country पहले से select होगा. अगर नहीं है तो select करे. 

Mobile number - अब नीचे mobile number enter करें. और यहां arrow पर क्लिक करदे. 

Continue - उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करदे. 

Allow - और allow करदे. 


Step - 4 Call Verification - इसके बाद टेलीग्राम की तरफ से. verification के लिए call आएगा. जिसे आपको attend नहीं करना है. इसके बाद आपका phone verifictaion  हो जाएगा. 

SMS Verification - अगर call नहीं होता तो नीचे timer दिख रहा होगा. उसके खत्म होने के बाद. get the code via sms पर क्लिक करदे. इसके बाद 6 digit का code आएगा. जो की automatic enter हो जाएगा. अगर नहीं होता तो आप देख कर enter कर सकते हैं. 

इस तरह message के द्वारा भी verification कर सकते है. 


यह भी पढे :

Facebook id kaise banate hain | 5 minute मे नया फेसबुक अकाउंट बनाए

Whatsapp Par New ID Ya Account Kaise Banaye Whatsapp Download Kaise Kare


Telegram पर Profile Photo, Name कैसे Set करे 

 

Step - 1 Profile Photo - अब ऊपर profile icon दिख रहा होगा. उस पर क्लिक करके अपना profile photo लगा सकते हैं. जिसके लिए दो option मिलते हैं.  

1. पहला take photo इससे आप तुरंत अपने मोबाइल के कैमरे से. फोटो लेकर अपलोड कर सकते हैं. 

2. Upload from gallery - और दूसरे तरीके में अपलोड फ्रॉम गैलरी पर क्लिक करके. अपने फोन की गैलरी से कोई भी फोटो को सेलेक्ट कर. अपलोड कर सकते हैं. 

Adjust photo - यहां फोटो को adjust कर सकते हैं. और नीचे right icon पर क्लिक कर देंगे. 

इस तरह आपका प्रोफाइल फोटो ऐड हो जाएगा.


Step - 2 Name and lastname - अब यहां अपना नाम एंटर कर देंगे. और उसके नीचे अपना लास्ट नाम इंटर कर दें. यह lastname ऑप्शनल है आप इसे छोड़ भी सकते हैं. इसके बाद arrow पर क्लिक कर देंगे. 

Notification - नोटिफिकेशन ऑन करने के लिए continue पर क्लिक कर देंगे. 

Access contact - अपने कांटेक्ट को एक्सेस करने के लिए यहां कंटिन्यू पर क्लिक कर देंगे. 


Video - 




Telegram पर Profile Setting कैसे करे

अगर आपको अपनी profile में कोई changes करना है. 


Telegram Profile Photo Change कैसे करे

1. Click three line - तो ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करें. 

2. Settings - इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें. 

3. Change Profile Photo - अगर आपको अपना प्रोफाइल फोटो चेंज करना है. तो यहां profile photo या camera icon से क्लिक करके कर सकते हैं. 


Telegram Username कैसे Set करे

1. Username - यहां पर अपना यूजर नेम सेट कर सकते हैं, अपना username जरूर सेट करें. जो कि यह आपका profile address होता है. जैसे किसी को अपनी id बताना हो तो इसी के जरिए. आप send करके या username बोल कर search करा सकते हैं. जिससे आपके friend को आपकी आईडी. telegram पर search करने में आसानी होगी. तो इसके लिए username पर क्लिक कर देंगे.

2. Enter username - अब यहां slash के बाद आपको अपना username enter कर देना है. इसमें आप अपना name. surname. nickname. जो भी रख सकते हैं. 

3. Username मे number or word का इस्तेमाल करे - अगर वह नाम पहले से किसी और ने रख लिया होगा. तो नीचे red color में already taken करके लिखा आएगा. तो इसके लिए आप अपनी यूजर नेम में. number या और कोई शब्द जोड़कर देख सकते हैं. अगर वह नाम किसी और ने नहीं रखा होगा. तो नीचे green color में vailable करके लिखा आएगा. 

4. Click right icon - इसके बाद ऊपर राइट के आइकॉन पर क्लिक कर देना है. इस तरह आपका यूजर नेम सेट हो जाएगा. 


Bio कैसे Set करे 

Username के नीचे bio का option होगा इस बायो में अपने बारे में कुछ लिख सकते हैं. 


Chat And Privacy Settings 

1. Chat Setting - इसके अलावा यहां नीचे में चैट सेटिंग दिया होगा. जोकि आप चैट के लिए सेटिंग कर सकते हैं. 

2. Privacy and security - यहां प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन होगा. इस पर क्लिक करके आप to step verification. auto chat delete. यह सभी कर सकते हैं. 

3. Notification and sound - और यहां नोटिफिकेशन साउंड पर क्लिक करके. अपने चैट मैसेज का नोटिफिकेशन. और साउंड सेटिंग कर सकते हैं. 


यह भी पढे :

Instagram पर new account कैसे बनाये | instagram app download apk

Whatsapp Par Delete Message Kaise Dekhe : व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे देखे


Telegram पर Friends से Chat कैसे करे Id कैसे Search करे 

टेलीग्राम पर आपको अपने किसी friend से chat करना है. तो यहां ऊपर search icon पर क्लिक करके. अपने friend का name  सर्च कर सकते हैं. इसके बाद नीचे में बहुत सारी id दिखाई देंगे. तो उसपर click करके अपने दोस्त को message कर सकते हैं. pin icon पर क्लिक करके. photo, video, document भेज सकते हैं. उपर call icon पर क्लिक करके. अपने friend को call भी कर सकते हैं. 


Telegram Channel Join कैसे करे 

 Telegram पर किसी channel से जुडने के लिए भी आपको ऊपर search icon पर click करना है, इसके बाद channel का name search करना है. अब channel name पर क्लिक करके open करेंगे, और चैनल में जुड़ने के लिए join पर क्लिक कर देंगे. 


यह भी पढे :

Instagram me bio me kya likhe: girl boy stylish name english, hindi

Instagram Reels Video Download Kaise Kare [5 आसान तरीके]


तो friends  इस तरह से आप आसानी से. telegram par account बना सकते हैं. और अपने account की setting कर सकते हैं. अगर आपको telegram channel कैसे बनाए के बारे मे जानना है, तो उसका link post मे दे दिए है.  तो friends ऐसे ही जानकारी के लिए. हमारे youtube channel को subscribe जरूर करें. और इस post को लाइक share भी करें.

No comments