Hello friends इस post में हम आपको बता रहे है instagram par new account kaise banaye और instagram app download kaise kare. internet पर social media apps का uses सबसे ज्यादा होता है चाहे वह facebook हो या twitter हो या youtube या whatsapp हो या कोई और तो उन्ही में से एक है इंस्टाग्राम यह social app भी बाकि की तरह काफी popular है जिसके users worldwide है. अकेले india में ही इसके करोड़ो users है, जोकि united states of america के बाद second number पर है. सबसे ज्यादा users के मामले में.
तो instagram पर account बनाना काफी आसान है, जिसके बारे में हम यहाँ आपको step by step बता रहे है, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस अपने phone में इसकी app download करना है, और mobile number , या facebook id या gmail id से अपना एकाउंट बना सकते है.
Instagram क्या है ? What is instagram
Instagram एक online social media platform है, जिसे app और website के जरिये इस्तेमाल कर सकते है, यह बाकि social media जैसे facebook, twitter की तरह है. यहाँ पर अपना photos, videos share कर सकते है और अपने firends and अपने favorite celebrity को follow भी कर सकते है.
Instagram United States of America देश की app है, और इसे Kewin Systrom एंव Mike Krieger ने 2010 में बनाया था जोकि यह भी एक अमेरिकी है, बाद में इसकी popularity को देखते हुए facebook company ने 2012 में खरीद लिया.
Instagram App Download कैसे करे | how to download instagram app
Instagram app डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसे android users google play store से install कर सकते है, play store पर इस app को अभी तक 1 billion + से भी अधिक बार download किया जा चूका है, इस एप्प का size android के लिए 33MB है.
इसके अलावा iphone users इसे app store से डाउनलोड कर सकते है दोनों का link हमने निचे दिया हुआ है आप वहां से क्लिक करके भी install कर सकते है.
Download
Instagram पर new अकाउंट कैसे बनाये | How to create a new account on Instagram
Step - 1 इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले इसका app open करले.
Step - 2 तो instagram पर आप 3 तरह से account बना सकते है जैसे पहले यहाँ option है -
Facebook - तो अगर आपके पास facebbok की id पहले से है तो simple यहाँ log in with facebook पर क्लिक कर instagram पर sign
Sign up with email or phone number - इस option से आप email id या phone number के जरिये sign up कर सकते है. तो यहाँ मै mobile number वाला तरीका बता रहा हु जोकी सबसे अच्छा तरीका है, तो इसके लिए यहाँ पे क्लिक करदे.
Step - 3 Phone - तो यहाँ अपना mobile number enter करे.
Next - इसके बाद next पर click करे.
Step - 4 Name And Password
Name - तो यहाँ अपना name enter करे.
Password - और यहाँ पर minimum 8 character का password बनाए, जो आपको याद भी रहे.
Click Continue and Syns Contacts - अब continue and syns contact पर क्लिक करे.
Step - 5 Add Your Birthday
अब यहाँ पर अपना date of birth enter करे जिसके नीचे मे select करने का option दिया गया होगा, select करने के बाद next पर क्लिक करे.
इसके बाद welcome और आपका name आएगा तो यहाँ भी next पर क्लिक करदे.
Step - 6 Find facebook friends to follow (continue to facebook)
यहां पर अपने इंस्टाग्राम account को facebook से connect करने का option आएगा, जिससे आप अपने facebook friends से connect हो सकते है, तो अगर आप चाहे तो यहाँ से क्लिक करके कर सकते है, नहीं तो Skip पर क्लिक करे.
Step - 7 Follow friends or Skip
यहाँ पर follow friends पर क्लिक कर अपने friend को follow कर सकते जिनका पहले से account होगा, या अभी नहीं करना चाहते तो Skip पर क्लिक करे.
ये भी पढे :
Step - 8 Add Profile Photo or Skip
Add a Photo - अगर आप अभी अपना photo instagram मे लगाना चाहते है तो add a photo पर क्लिक कर लगा सकते है.
Skip - अगर बाद मे लगाना चाहते है तो skip पर क्लिक करे.
विडिओ देखे : - How To Create Instagram Account
Step - 9 People Suggestions
अगर आपका पहले से कोई firend instagram पर है तो उनका account यहाँ पर show कर सकता है, तो उन्हे आप follow कर सकते है या फिर किसी celebrity को भी follow कर सकते है, जिसके लिए आपको follow पर क्लिक करना है, या अभी नहीं करना चाहते तो ऊपर right side मे एक arrow का नीसान होगा उसपर क्लिक करे.
ये भी पढे :
Step - 10 Edit Profile
इस तरह आपका instagram account बन जाएगा आगे आप अपने instagram id मे profile photo लगाना चाहते है या name, username मे कुछ changes करना चाहते है तो उसके लिए नीचे profile icon होगा उसपर क्लिक करे फिर edit profile पर क्लिक करे.
इसके बाद change profile photo पर क्लिक कर अपनी pic लगा सकते है, साथ ही name, username, मे कुछ बदलाव करना चाहते है तो वो भी यहाँ से कर सकते है, इसके अलावा अगर आपकी website है तो उसका link यहाँ डाल सकते है, और bio वाला जो option होगा वहाँ पर अपने बारे मे कुछ बता सकते है short मे.
तो इसमे कोई भी changes करते है तो उसके बाद ऊपर मे दिए गए write वाले icon पर जरूर क्लिक करे.
तो इस तरह से आप instagram पर new account बना सकते है, अगर आपको इंस्टाग्राम से related और कुछ जानना है तो नीचे comment करके पुछ सकते है, and इस post को share जरूर करे.
No comments