घर बैठे पैसे कमाने वाला एप | Mobile se paise kaise kamaye

Share:

 दोस्तों अगर आप simple work करके घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं. तो इस app को install कर सकते हैं. जिसका नाम है m paisa. तो app का link आपको post में मिल जाएगा. इस एप पर पैसे कमाने के एक से अधिक तरीके मिलते है, जैसे यहाँ से आप video dekhkar paise kama सकते है, app install karke earning कर सकते है. refer and earn कर सकते है. इसके अलावा और भी बहुत से आसान काम यहाँ पर मिल जाते है. 


Ghar baithe paise kamane wala app  free me paise kaise kamaye  mpaisa gift and reward earn एप



घर बैठे पैसे कमाने वाला एप | Mobile se paise kaise kamaye


App Install / App Me Sign In Kare 


Mpaisa app install करने के लिए नीचे दिए हुए link पर click करे 

App - Mpaisa Gift & Rewards


1. App open करने के बाद यहां टीक कर देंगे. और i agree पर क्लिक करेंगे. 

2. अब referral code QJBB में यह code enter करना है. 

3. इसके बाद नीचे sign in with google पर क्लिक करना है. 

4. अब आपका gmail id show करेगा उसपर क्लिक कर देना है. 

इस तरह sign in करने पर 80 point free में मिल जाएगा. तो यहां पर आपकी कमाई point में होती है. और प्वाइंट कमाने के एक से अधिक तरीके मिल जाते है. 


 यह भी पढे :

Big Cash App से पैसे कैसे कमाए Game खेलकर 2023 | big cash app install

MPL app से पैसे कैसे कमाए game खेलकर 2023 | mpl app kaise install kare


mPaisa App से पैसे कैसे कमाए 


1. First Method - Play Time

इसके लिए app मे नीचे आना है. यहां पहला तरीका है simple game का. तो यहां accept कर लेना है. और activate now पर क्लिक कर दे. और settings से mpaisa को on करदे. तो यहां पर apps और games मिलेंगे. जिन्हे इंस्टॉल कर यूज करने पर कमाई होगी. 

तो यह एक सिंपल तरीका है जिसमे आपको सिर्फ एप्स को install करना है. और यूज करना है जिसके बदले कुछ पैसे मिल जाएंगे. आप जितनी देर ऐप्स को इस्तेमाल करेंगे. उतनी ही ज्यादा प्वाइंट मिलेंगे.


2. Second Method - App Install

तो यहां पर कमाई करने का दूसरा तरीका है daily point का. इसमें बहुत सारे ऐप्स की लिस्ट होगी. तो यहां पर ऐप्स को इंस्टॉल करना है. और थोड़ा बहुत यूज करना है. जिसके बदले पॉइंट्स मिल जाएंगे. यहां पर आपको रजिस्टर करने और टास्क करने पड़ सकते हैं. जिस ऐप में प्वाइंट कम मिलते हैं. उसमे सिर्फ ऐप को इंस्टॉल करना पड़ता है. 


3. Third Method - Follow Social Media

तो यहां पर अगला तरीका है extra point का. तो यहां नीचे आने पर इनके social media channel दिखाई देंगे. जिन्हें follow करने पर पॉइंट्स मिल जाएंगे. 


4. Forth Method - Refer And Earn

अगला तरीका है referral का. यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको अपने referral link से लोगों को जोड़ना है. तो जैसे लोग आपके लिंक से sign up करते हैं. तो आपको 100 प्वाइंट मिलता है. और जैसे ही कोई task complete करता है तो आपको 900 point मिलता है. इतना ही नहीं और वह withdraw करता है. तो उसका 5 percent भी आपको मिल जाएगा. 


mpaisa app se paise kamane ke tarike



5. Fifth Method - Survey

पैसे कमाने का यहां पर अगला तरीका है survey का. जिसमें आपको दिए हुए समय में कुछ सवालों के जवाब देना होता है. जिसके बदले पैसे मिल जाते हैं. 


6. Sixth Method - Spin To Win

App के home page मे bell icon बना होगा उसपर click करे, इसके बाद spin करने का option दिखाई देगा.  लेकिन इसके लिए आपको कोई एक app install करना होगा. 


7. Seventh Method - Small Task

इसके app मे नीचे से rewards वाले option पर जाना हैं. तो यहां पर कुछ छोटे-छोटे टास्क होते हैं. जिन्हें कंप्लीट करके आप पॉइंट्स कमा सकते हैं. जैसे यहां 

  • वीडियो देखकर कमाई कर सकते हैं. 
  • स्क्रैच कर सकते हैं. 
  • टेक्स्ट टाइपिंग करके पॉइंट ले सकते हैं. जिसके लिए ऊपर में दिए हुए टेक्स्ट को नीचे इंटर करना है. और इसे 1 मिनट के अंदर एंटर कर. क्लेम रिवॉर्ड पर क्लिक करना है. 
  • इसके अलावा यहां नंबर पजल सॉल्व करके पॉइंट ले सकते हैं. 

तो इस तरह यहां कुछ और टास्क मिल जाते हैं. जिन्हें कंप्लीट करके आप एक्स्ट्रा पॉइंट कमा सकते हैं. तो चलिए अब बात करते हैं यहां से पैसे कैसे निकालना है. 


 यह भी पढे :

Paytm First Games से पैसे कैसे कमाए Game खेलकर 2023 | paytm first game app install

Winzo App से पैसे कैसे कमाए Daily 1000 से 2000 तक New Update 2023 | Winzo App Download Apk


Mpaisa App से पैसे कैसे निकाले / Withdraw Kaise Kare


1. तो इसके लिए app मे withdraw पर क्लिक करना है. 


mpaisa app se paise kamaye


2. यहां पर कमाए हुए पैसे को paytm. amazon pe. google pay. bgmi game. और free fire game में निकाल सकते हैं. पेटीएम में लेते हैं तो मिनिमम ₹1. और मैक्सिमम 200 तक निकाल सकते हैं.

paise kamane wala app


3. वही amazon pe में मिनिमम ₹10. और मैक्सिमम 200 तक निकाल सकते हैं. 

4. और google play में 10 और 50 रुपए ले सकते हैं. 

5. वही bgmi game में 75 रुपए. और free fire में 80 और 400 तक ले सकते हैं. 

6. यहां पर हम paytm में लेने वाले हैं. इसमें अच्छी बात ये है कि मिनिमम 1 रुपए होने पर भी निकाल सकते हैं. तो यहां पर मैं आपको बता दूं कि 100 पॉइंट का ₹1 बनता है. 

7. इसके बाद यहां paytm का mobile number enter करेंगे. और नीचे redeem पर क्लिक कर देंगे. 


mpaisa app se withdraw kaise kare


8. इसके बाद transaction successfull का message दिखाई देगा. यानी की पैसे पेटीएम में चले गए हैं. जोकि यहां आप मेरे पेटीएम अकाउंट में देख सकते हैं पैसे आ चुके हैं. payment proof का screen shot हमने नीचे दे दिया है जिसमे देख पाएंगे. 

ghar baithe paise kaise kamaye mpaisa app se


तो friends यह एक trusted app है. जिस पर आप simple work करके पैसे कमा सकते हैं. तो app का link post. मे दे दिया है. तो अभी link पर click करे और ऐप इंस्टॉल करके पैसे कमाए. 

App - Mpaisa Gift & Rewards


Video



 यह भी पढे :

91 Club App Se Game Khelkar Paise Kaise Kamaye | Best Earning App 2023

Daman Game App से पैसे कैसे कमाए 5000 तक Daily | Best Earn Money App 2023


और इस post को लाइक शेयर करके. चैनल को सब्सक्राइब और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो जरूर करें.

No comments