Colorwiz App से कलर पहचानो और पैसे कमाओ Daily 1000 | colorwiz .in colorwiz app download

Share:

 दोस्तों जैसे की आपको पता होगा आज के समय मे internet पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके और apps मिल जाएंगे, जिनसे आप daily कुछ समय निकालकर easily 500 से 1000 कमा सकते है. हालकी यह इतना आसान भी नहीं होता. लेकीन अगर आप किसी भी चीज मे माहिर होते है, और उसे अच्छे से खेलना सिख जाते है, तब आप उससे अच्छे पैसे कमा सकते है, 


colorwiz app se paise kaise kamaye colorwiz login colorwiz app download


तो आज हम एक ऐसा ही बढ़िया earning app लेकर आए है जिससे आप simple color पहचान कर पैसे कमा सकते है, तो इस post मे हम colorwiz app kya है colorwiz app se paise kaise kamaye के बारे मे पूरी जानकारी बताने जा रहे है. 


Table Of Content :

  • Colorwiz app क्या है
  • Colorwiz register कैसे करे
  • Colorwiz app download कैसे करे 
  • Colorwiz app login कैसे करे
  • Colorwiz ऐप से पैसे कमाने के तरीके
  • Colorwiz मे पैसे deposit कैसे करे
  • कलर wiz app से free मे पैसे कैसे कमाए
  • कलर वीज एप से पैसे कैसे निकाले
  • निष्कर्ष (Conclusion)



ColorWiz App क्या है? 

Colorwiz app एक mobile application है जिसे आप अपने smartphone पर इसके website colorwiz .in के जरिए install कर सकते हैं। इस app मे आपको अलग-अलग तरह के games खेलकर पैसे कमाने का मौका मिलता है, जिसमे एक special games है color predict करने का, जिसमे आप सिर्फ कलर पहचान कर कुछ ही समय मे अच्छे पैसे कमा सकते है. 


Install App


Colorwiz App Register कैसे करे (Account Kaise Banaye)

Color wiz app डाउनलोड करने से पहले आपको इसपर register करना होता है, यानि पहले account बनाना पड़ेगा, जिसके लिय नीचे बताए गए steps को follow करे - 

  1. तो इसके लिए आपको पहले कलरवीज के official website colorwiz .in पर जाना है जिसके यहाँ click कर सकते है - colorwiz in
  2. तो website मे आने के बाद आपको पहले अपना mobile number enter करना है. 
  3. फिर otp डालने वाले जगह के बगल मे otp लिखा उसपर क्लिक करना है, इसके बाद आपके number पर otp code आएगा जिसे enter करना है. 
  4. अब उसके नीचे password बनाके enter करना है, आप password मे कोई भी name और number का इस्तेमाल कर enter कर सकते है, जोकि इस paasword को आपको याद भी रखना है. 
  5. अब उसके नीचे invite code मे पहले से कोड लिखा होगा, अगर नहीं लिखा हो तो आप यह code C816B2XF enter करे. invite code enter करना जरूरी है, इसके बिना app download नहीं कर पाएंगे. 
  6. तो अब last आपको नीचे submit पर click कर देना है. 

Colorwiz App Download कैसे करे (colorwiz apk)


Install App
  1. तो जैसे ही आप account बनाकर submit पर क्लिक करते है तो आपके सामने download का option आ जाता है. 
  2. तो उस download option पर आपको click कर देना है. 
  3. फिर आप दूसरे page पर चले जाएंगे यहाँ पर एक बार और download पर click करना है. 
  4. फिर नीचे option आएगा डाउनलोड का जिसपर क्लिक करना है. 
  5. अब एप डाउनलोड होना start हो जाएगा. 
  6. Complete download होने के बाद install कर open करे. 

Colorwiz Login कैसे करे 


  • Colorwiz app को open करे
  • अब अपना mobile number enter करे
  • उसके बाद नीचे मे password enter करे
  • और log in पर click करे 
  • इस तरह आप app मे log in कर पाएंगे 

यह भी पढ़ :



Colorwiz App से पैसे कमाने के तरीके


1. Win Go से Color Predict कर पैसे कमाए 

तो इस app का सबसे best game है color prediction करने का जिसके लिए app मे win go पर click करना है, तो यहाँ पर 3 color होंगे green, violet, और red. तो अपने हिसाब से color choice करे, और अपना amount enter करे, जितना आपको लगाना है, minimum 10 रुपये लगा सकते है, अब इसके कुछ समय बाद winner announce किया जाएगा, जिसमे बताया जाएगा किन color वालों ने game जीता है, अगर green select किया है, और result मे green आ जाता है तो आप winner बन जाते है, और entry fees के अनुसार आपको पैसे मिल जाते है. इसके बारे मे अधिक जानकारी के लिए youtube पर video देख सकते है. जिसमे आपको trick भी बताया जाएगा की कैसे सही color predict करके गेम जितना है. 


2. AB Fun Andar Bahar Game से पैसे कमाए 

यहाँ पर cards वाले game भी मिल जाते है जैसे andar bahar इस game मे coins लगाना होता है, और इसमे 2 पत्ते होते है, एक आपका और एक opponent का तो जिसका cards का number बड़ा होगा वह game जीत जाएगा. 


3. Aviator Game खेले और तेजी से पैसे कमाए 

यह game online काफी popular हो रहा है जोकि इसमे बहुत ही कम समय मे ज्यादा पैसे जीतने के chance रहते है, तो इस गेम मे आपको पहले entry fees लगाना होता है, तो गेम मे 1x , 2x, से लेकर 14 15 x number रहेगा, तो आपको कोई एक नंबर choose करना है,  उसके बाद एक जहाज यानि aviator उड़ान भरेगा और आपके predict किए गए number से वह आगे उड़ान भरता है तो आपको फायदा होता जाएगा, जितना आगे बढ़ेगा उतना फायदा होगा, तो आपको जहाज crash होने से पहले अपना profit निकाल लेना है. 

4. Lucky Hit खेलकर पैसे कमाए 

यह भी cards वाला गेम है जिसमे एक से अधिक लोग भाग लेते है, तो इसमे entry fees लगाना होता है, color अनुसार जैसे black या red या lucky hit. तो जिस color पर cards का number बड़ा आता है, और आप वह color select किए थे तो आप winner बन जाएंगे. 

5. Luxury Car Game खेलकर पैसे कमाए 

यह काफी आसान गेम है इसमे different type के car के model और उसका logo दिया होगा, जिसे select करना है, और पैसे लगाना है, इसके बाद spin होगा और जिस कार के model पर रुकेगा, तो वह लोग winner बन जाएंगे जिन्होंने वह model select किया होगा. 

तो इस तरह आप इस app पर इन games को खेलकर पैसे कमा सकते है, किसी भी games को खेलने से पहले देखे की आप किस game मे interest रखते है, आपको जो game पसंद आता है वही game खेले. क्यूंकी एक गेम मे आप जितना expert होंगे, तो आपके जीतने के chance भी उतना ही होगा. 


 यह भी पढे : 


Colorwiz मे पैसे Deposit कैसे करे


Color wiz app मे आपको कोई भी गेम खेलने के लिए पैसे लगाने होते है, जोकि आपके wallet मे उतने पैसे होने चाहिए, तो पैसे add करने के लिए - 
  1. Add cash पर click करे
  2. Amount enter करे minimum 100 add कर सकते है
  3. इसके बाद अपना name enter करे
  4. अब अपना mobile number enter करे
  5. उसके नीच email id enter करे
  6. फिर आपको अपना upi id number enter करना है
  7. अब amount select करेंगे तो दूसरे page पर चले जाएंगे यहाँ पर payment करने का option होगा. 
  8. अगर direct payment करना चाहते है तो paytm से करे 
  9. Paytm नहीं है तो नीचे एक upi id लिखा होगा जिसे copy करे, फिर अपने payment app पर जाए. 
  10. और upi id जो copy किए उसे paste करे और और जितना पैसा add करना है उतना pay करे. 
  11. अब payment reciept मे एक utr ref number होगा उसे copy करे और वापस उसी page पर आना है. 
  12. और यहाँ 12 digit ref no लिखा होगा उसमे paste कर देना है. 
  13. और नीचे submit पर click कर देना है. 
  14. इसके बाद आपका payment colorwize app मे add हो जाएगा.


ColorWiz App से Free मे पैसे कैसे कमाए Refer करके


अगर आप color wiz app मे पैसे add करके नहीं खेलना चाहते तो आप अपने दोस्तों को join कराकर पैसे कमा सकते है, और उस पैसे से गेम मे entry ले सकते है. तो इसके लिए आपको -
  • Bonus वाले option पर click करना है. 
  • Copy invite link वाले option पर click करना है 
  • और उस link को किसी भी social media पर अपने dosto के साथ share करना है
  • और उस link से कोई भी join करेगा तो आपको उसके बदले पैसे मिलेंगे. 

Color Wiz App से पैसे कैसे निकाले (Withdraw kaise kare)


  1. इसके लिए withdraw वाले option पर click करना है
  2. यहाँ apply withdraw लिखा होगा उसके side मे card का icon बना होगा उसपर click करना है
  3. अब यहाँ सभी details भरना है जैसे - नाम, bank name, ifsc, state, city, address, mobile number, email, upi, और last मे otp code आएगा उसे enter कर submit पर click करे. 
  4. अब आपका bank details add हो जाएगी
  5. इसके बाद payout select करे
  6. card select करे
  7. Amount enter करे जितना निकालना है
  8. और log in password enter कर confirm पर click करे 
  9. इसके कुछ समय बाद आपके पैसे bank account मे आ जाएंगे. 


निष्कर्ष (Conclusion)


तो इस app पर आप color prediction कर अच्छे पैसे कमा सकते है साथ ही दूसरे type के गेम से भी यहाँ पर पैसे कमाने का मौका मिलता है, जिन्हे आप try कर सकते है. बाकी किसी भी app मे हर बार जीतने की कोई guarantee नहीं होती इसलिए game मे पैसे लगाकर ना खेले. आप free वाले से try करके खेल सकते है. 


 यह भी पढे : 





                                       Install App

तो friends colorwize app आपको एक अलग game खेलने का मौका देता है, जहां से आप थोड़े से समय मे अच्छे पैसे जीत सकते है. तो इस app का लिंक आपको ऊपर मे मिल जाएग, तो अभी install करे और free entry से game खेलकर पैसे कमाए.  

No comments