गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें | how to transfer money from google pay

Share:
Google pay se paise kaise transfer kare


Google pay se paise kaise transfer kare यह जानकारी आज हम आपको इस post के माध्यम से बताने वाले है. google pay online payment करने की एक बहुत ही अच्छी app है, इसके जरिये आप अपने किसी भी लेन-देन का payment आसानी से कर सकते है. साथ ही किसी के बैंक अकाउंट में सीधे पैसे भेजने हो या प्राप्त करने हो वह भी आप इससे कर सकते है.

इतना ही नहीं गूगल पे से आप mobile recharge, dth recharge, postpaid mobile, landline, broadband, electricity bill, insurance, gas bill, water bill, bus/train tickets आदि का payment भी घर बैठे online mobile से कर सकते है. काफी लोग इसके बारे में जानना चाहते है की एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें. तो यहाँ हम उसकी step by step जानकारी बता रहे है.


Google Pay Se Money Transfer करने के लिए क्या-क्या जरुरी है.


 1.   गूगल पे से paise transfer करने के लिए पहले तो आपके mobile में google pay app install होना चाहिए, अगर नहीं है तो इस link पर क्लिक करके कर सकते है.


App install करने के बाद आप refferal code में यह number  UQ737   जरूर enter करे इससे आपको 21 रुपये मिलेंगे.

 2.  Google pay app download और install करने के बाद इसपर account बनाना होता है, account कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी के लिए आप यह post पढ़ सकते है.


 3.  Account बनाने के बाद google pay से अपने बैंक खाते को जोड़ना होता है, अगर आपको नहीं पता तो यह पोस्ट पढ़ सकते है.



तो इन चीजों को आप complete कर लेते है तब आप google pay से भेज और प्राप्त कर पाएंगे, साथ ही रिचार्ज एंव अन्य चीजों का भी payment कर पाएंगे.


गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें 


Google pay app से paise transfer करने के लिए एक से अधिक तरीके है जैसे -

  1. बैंक एकाउंट नंबर द्वारा
  2. मोबाइल नंबर द्वारा
  3. UPI ID Enter करके 
  4. QR Code Scan करके 

तो यह 4 तरीके है जिससे आप money transfer कर सकते है, इन तरीको में आप किसी भी method का इस्तेमाल कर सकते है जो सामने वाले के पास क्या है इस पर depend करेगा. जैसे किसी के पास केवल bank account number है और वह कोई payment app use नहीं करता, तो आप उसका बैंक खाता नंबर लेकर उसके account में पैसे भेज सकते है. तो चलिए इन सभी तरीको को कैसे use करना है उसके बारे में जान लेते है. 


पहला तरीका - BANK ACCOUNT NUMBER


Step - 1 सबसे पहले google pay app अपने मोबाइल में open करे और home page पर दिए हुए Bank Transfer वाले option पर क्लिक करे.

google pay se paise kaise transfer karte hain



Step - 2 Enter Recipient Details - यहाँ पर जिस bank account में पैसे भेज रहे उस एकाउंट से related कुछ जानकारी भरनी होगी -
  • Account number - यहाँ उसका Account Number enter करे जो pass book में लिखा होता है.
  • Re-enter account number - यहाँ पर फिर से वही account number भरे.
  • IFSC - जिस branch में उसका account है उस bank का IFSC Code यहाँ enter करे, यह pass book में भी लिखा होता है. अगर pass book में नहीं है या बैंक जाकर पता नहीं कर सकते तो आप online पता लगा सकते है. जिसके लिए बैंक का नाम उसका address और साथ में ifsc code लिखकर search करेंगे तो आपको मिल जायेगा.
  • साथ ही यहाँ पर search for ifsc लिखा होगा जिसपर क्लिक करेंगे तो आगे bank का नाम type कर select करेंगे, उसके बाद bank branch लिखा होगा उसमे branch का address type करेंगे, तो उसके निचे वह address show करेगा जिसपर क्लिक करेंगे तो उस bank का ifsc code मिल जायेगा.
  • Recipient name - यहाँ उसका नाम लिखे.
  • Confirm - इसके बाद निचे confirm पर क्लिक करे.


google pay se bank transfer kaise kare


Step - 3 यहाँ पहले कितने पैसे भेजना चाहते है वो enter करे, इसके बाद ठीक उसके निचे Add a note लिखा होगा उसपर क्लिक करके लिख सकते है की यह किस चीज के लिए है. इसे आप छोड़ भी सकते है. अब निचे write icon पर क्लिक करे.

google pay se bank transfer kaise kare




Step - 4  अब यहाँ पर ऊपर में जिसको पैसे भेज रहे उसका नाम और उसके bank का name दिखाई देगा, और निचे amount होगा, तो यहाँ आपको निचे में जो pay लिखा होगा उसपर क्लिक करना है.

google pay se bank transfer kaise kare




Step - 6 Enter UPI - अब अपना UPI Pin Enter करना है, और write ✔️ icon पर क्लिक करे.

google pay se bank transfer kaise kare




इसके बाद successfully पैसे उसके bank account में transfer हो जायेंगे. जिसका message google pay app में देख सकते है, साथ ही पैसे cut होने का message आपके mobile number पर भी आ जायेगा.


दूसरा तरीका - MOBILE NUMBER 


इस तरीके में आप तभी payment कर पाएंगे जब सामने वाला भी google pay user हो.

Step - 1  Pay contacts/Pay phone number - यहाँ पर 2 option मिलते है जैसे किसी को payment कर रहे है उसका नंबर आपके mobile में save है तो pay contacts में जाकर उसके number को select कर सकते है, या number save नहीं तो pay phone number पर click करे.

गूगल पे मनी ट्रांसफर



Step - 2 अब उसका mobile number enter करे, अब निचे उस google pay user का name आएगा उसपर क्लिक करे. आगे pay पर क्लिक करेंगे।

google pay se paise kaise transfer kare




अब आगे के सभी process पहले जैसा ही रहेगा जैसे कितने पैसे भेजना है वो एंटर करे, फिर right icon पर क्लिक करना है, फिर pay पर क्लिक करे, इसके बाद UPI Pin enter करना है. अब सफलतापूर्वक पैसे send हो जायेंगे.


तीसरा तरीका - UPI ID


Step - 1 इसके लिए Pay UPI ID or Number लिखा होगा उस पर क्लिक करना है.

google pay se paise kaise transfer hote hain




Step - 2 अब यहाँ पर UPI ID enter कर continue पर क्लिक करे. इसके बाद उस id का नाम show करेगा तो यहाँ pay पर क्लिक करे.

google pay se paise kaise transfer kiye jate hain



अब यहाँ से आगे का process पहले जैसा ही रहेगा जैसे - जैसे कितने पैसे भेजना है वो एंटर करे, फिर pay पर क्लिक करना है, इसके बाद UPI Pin enter करना है. अब successfully पैसे transfer हो जायेंगे.



चौथा तरीका - SCAN QR CODE 


ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए यह तरीका सबसे अच्छा है. क्योंकि इसमें ना तो bank account number डालना पड़ता है, ना ही mobile number की जरुरत पड़ती, और ना ही UPI ID की. इसमें बस आपको एक QR Code ही scan करना होता है जिसके बाद account की जानकारी वह अपने आप ले लेती है.

यह आसान तो है ही और इससे आपका समय भी बचता है, साथ ही बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर भी देने की जरुरत नहीं पड़ती. और आपने देखा होगा इस चीज को सबसे पहले उपयोग करते है चाहे वह general shop वाले हो, petrol pump हो, या gas egency या कोई और.

Step - 1 Google pay पर QR code scan करने के लिए Scan any qr code पर क्लिक करे.

google pay se paise kaise transfer kiya jata hai




Step - 2 अब आपके mobile का camera on हो जायेगा scan करने के लिए mobile को QR Code के पास ले जाये और सीधे रखे, कुछ ही second में qr code scan कर लेगा, और आप सीधे amount enter करने वाले जगह पर आ जायेंगे. इसके अलावा आपके mobile में qr की कोई photo या screenshot है तो उसके लिए upload from gallery पर क्लिक करके qr code upload कर सकते है.

google pay se paise kaise transfer kare



इसके बाद के सभी process भी पहले जैसा ही रहेगा, जिसके बारे में मै सबसे पहले वाले तरीके में बता चूका हूँ जो इस तरह से होगा. जैसे कितने पैसे भेजना है वो एंटर करे, फिर pay पर क्लिक करना है, इसके बाद UPI Pin enter करना है. अब successfully पैसे transfer हो जायेंगे.


Google Pay Se Paise Kaise Bheje Video






 ये भी पढ़े 

1.Google Pay से Mobile Recharge कैसे करे | how to recharge mobile using google pay

2.Google Pay से पैसे कैसे कमाए | how to earn money from google pay app


To friends yah the 4 tarike jisse aap google pay ke jariye aasani se paise transfer kar sakte hai. agar aapko kahi koi problem aati hai to hame comment karke puch sakte hai. aur is post ko apne dosto ke sath share jarur kare.

2 comments:

  1. क्या अपने खाते से दूसरे खाते में रू ट्रांसफर करने का गूगल पे पर कोई चार्ज लगता है ?

    ReplyDelete