Today ipl match, IPL live cricket, ipl live match, ipl live streaming, ipl t20 2020, ipl kaise dekhe mobile par, इंडियन प्रीमियर लीग, hotstar live cricket, ipl t20 cricket, pc me live cricket kaie dekhe, आईपीएल क्रिकेट मैच 2020, आईपीएल क्रिकेट ऑनलाइन कैसे देखें हॉटस्टार.
Ipl का full form indian premier league है. यह भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा संचालित 20-20 प्रतियोगिता है. जिसमें indian cricketer के साथ विदेशी क्रिकेटर भी एक साथ शामिल होकर खेलते हैं. cricket खेलने वाले बाकी देशों में भी आईपीएल की तरह लीग मैच का आयोजन किया जाता है. लेकिन ipl उनसे कहीं ज्यादा popular और famous है. जिसमें क्रिकेट की दुनिया के बड़े से बड़ा player भी इसमें खेलने की इच्छा रखता है. क्योंकि सभी लोग को पता है की भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और यहां देखने वालों की कोई कमी नहीं होती.
तो जिस देश में किसी खेल को public द्वारा इतना support मिलता हो, दर्शकों द्वारा इतना प्यार मिलता है वहां world का हर cricketer खेलना चाहता है. इतना ही नहीं आई पी एल में पैसा भी खूब बरसता है. यहां प्लेयर को हर साल लाखों करोड़ में खरीदा जाता है. और इनाम राशि भी काफी ज्यादा होती है. इसलिए किसी भी country के cricket player indian premier league में खेलने की रुचि दिखाता है.
तो दोस्तों यह तो हुई इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी हुई कुछ खास बातें. तो हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल T20 क्रिकेट मैच की शुरुआत हो गई है. यह ipl का 13वां season है. जो 19 september 2020 से 120 november 2020 तक चलेगी. आईपीएल के इस सीजन में 8 टीमें खेलेंगे जो इस प्रकार से है.
Vivo ipl 2020 team list
- Rajasthan Royals - Steve Smith
- Chennai Super Kings - Mahendra Singh Dhoni
- Kolkata Knight Riders - Dinesh Karthik
- Sunrisers Hyderabad - David Warner
- Mumbai Indians - Rohit Sharma
- Kings XI Punjab - KL Rahul
- Royal Challenger Banglore - Virat Kohli
- Delhi Capitals - Shreyas Iyer
Ipl cricket live match कैसे देखे
IPL का match आप TV पर तो देख ही सकते है. साथ ही mobile, tablet, computer, laptop जैसे किसी भी device पर देख सकते है. लेकिन online देखने के लिए आपको high speed internet की जरूरत पड़ती है. जिसके लिए 4g network होना चाहिए. ऑनलाइन क्रिकेट मैच देखने के तरीके बहुत से हैं जिसमें सबसे best तरीका हम आपको यहां पर बता रहे हैं.
IPL कैसे देखे मोबाइल पर
आज हर किसी के पास smartphone है. लोग अब Television की अपेक्षा mobile पर ही ज्यादा समय बिताते हैं. ऐसे में cricket का लाइव स्ट्रीमिंग आप मोबाइल पर भी देख सकते हैं जो काफी आसान भी है.
Hotstar
ipl का सीधा प्रसारण mobile पर कहीं भी देखने के लिए हॉटस्टार सबसे best option है. desney+hotstar को आप इसकी website hotstar.com और इसकी application पर दोनों तरीके से देख सकते हैं. लेकिन मोबाइल पर देख रहे हैं तो इसकी एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करें. तो अगर आपके mobile पर hotstar की application नहीं है तो android user play store पर जाकर download और install कर सकते हैं. या नीचे दिए हुए link पर click करे.
Hotstar पर live cricket देखने का process
- First hotstar app open करे
- अब सबसे निचे में कुछ options होंगे जैसे - home, tv, movies, sports, news.
- तो इसमें आपको sports पर क्लिक करना है.
- Sports पर click करने के बाद ipl का जो live match चल रहा होगा. वह screen पर image के रूप में रूप में दिखाई देखा.
- तो simple आपको उस image पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद ipl का Live telecast आपके मोबाइल पर चलना start हो जायेगा.
Pc में live cricket कैसे देखें
अगर आपके पास computer, laptop है और उसमें आईपीएल का मैच ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको hotstar की website पर जाना होगा. इसके लिए अपने pc में कोई भी internet browser जैसे google chrome, या Firefox open करले. अब browser के search बार में type करें hotstar.
अब नीचे search results में hotstar.com की site आएगी उस पर click करें. अब निचे sports वाले option पर क्लिक करें. अब जो ipl का लाइव मैच चल रहा होगा. वह screen पर show करेगा. तो आपको उस पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपके पीसी पर live cricket start हो जाएगा. अगर आपका internet connection slow होगा तो video चलने में भी time लेगा या buffering करेगा. तो इसके लिए आपका internet connection fast होना चाहिए तभी आप बिना रुकावट के देख पाएंगे.
ये भी पढ़े :
1. Test cricket match में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले top 10 player
2. T20 cricket में सबसे fast 100(century) बनाने वाले top 10 player
ये भी पढ़े :
1. Test cricket match में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले top 10 player
2. T20 cricket में सबसे fast 100(century) बनाने वाले top 10 player
Tv पर ipl t20 cricket कैसे देखे
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के matches आप स्टार स्पोर्ट्स के sports category में आने वाले channels जैसे -
- Star sports 1
- Star sports 1HD
- Star sports select 1 HD
- Star sports 1 hindi (HD hindi)
इन channels के अलावा star के कुुुछ और channels भी है जिनपर आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़े :
1. आईपीएल क्रिकेट के सभी सीजन के विजेता टीमों की लिस्ट - ipl all season winners team
2. T20 International Cricket में Sabse Jyada Six लगाने वाले Top 10 Player
3. One day cricket match me sabse jyada run banane wale top 10 player
4.IPL 2020 season-13 full schedule date,time,venue all team and captains list
तो दोस्तों ipl cricket live देखने का best methods हमने आपको यहाँ पर बता दिया है. इन तरीको से live cricket देखने में कोई भी problem आती है तो आप हमें comment करके पूछ सकते है. और इस post को share जरूर करे.
No comments