Ipl cricket live कैसे देखे online | watch ipl live streaming in hindi

Share:

Today ipl match, IPL live cricket, ipl live match, ipl live streaming, ipl t20 2023, free ipl kaise dekhe mobile par, इंडियन प्रीमियर लीग, hotstar live cricket, ipl t20 cricket, pc me live cricket kaie dekhe, आईपीएल क्रिकेट मैच 2023, आईपीएल क्रिकेट ऑनलाइन कैसे देखें हॉटस्टार.

Indian premier league


Ipl का full form indian premier league है. यह भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा संचालित 20-20 प्रतियोगिता है. जिसमें indian cricketer के साथ विदेशी क्रिकेटर भी एक साथ शामिल होकर खेलते हैं. cricket खेलने वाले बाकी देशों में भी आईपीएल की तरह लीग मैच का आयोजन किया जाता है. लेकिन ipl उनसे कहीं ज्यादा popular और famous है. जिसमें क्रिकेट की दुनिया के बड़े से बड़ा player भी इसमें खेलने की इच्छा रखता है. क्योंकि सभी लोग को पता है की भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और यहां देखने वालों की कोई कमी नहीं होती.


तो जिस देश में किसी खेल को public द्वारा इतना support मिलता हो, दर्शकों द्वारा इतना प्यार मिलता है वहां world का हर cricketer खेलना चाहता है. इतना ही नहीं आई पी एल में पैसा भी खूब बरसता है. यहां प्लेयर को हर साल लाखों करोड़ में खरीदा जाता है. और इनाम राशि भी काफी ज्यादा होती है. इसलिए किसी भी country के cricket player indian premier league में खेलने की रुचि दिखाता है.


तो दोस्तों यह तो हुई इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी हुई कुछ खास बातें. तो हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल T20 क्रिकेट मैच की शुरुआत हो गई है. यह ipl का 15वां season है. जो 26 march 2023 से 29 may 2023 तक चलेगी. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें खेलेंगे जो इस प्रकार से है.

Tata ipl 2023 team and captains list 
  1. Rajasthan Royals - Sanju Samson
  2. Chennai Super Kings - Mahendra Singh Dhoni
  3. Kolkata Knight Riders - Shreyas Iyer
  4. Sunrisers Hyderabad -  Kane Williamson
  5. Mumbai Indians - Rohit Sharma
  6. Punjab Kings - Mayank Agarwal
  7. Royal Challenger Banglore - Faf Du Plessis
  8. Delhi Capitals - Rishabh Pant
  9. Lucknow Super Giants - KL Rahul
  10. Gujrat Titans - Hardik Pandya

Ipl live kaise dekhe | how to watch ipl live 2023


IPL का match आप TV पर तो देख ही सकते है. साथ ही mobile, tablet, computer, laptop जैसे किसी भी  device पर देख सकते है. लेकिन online देखने के लिए आपको high speed internet की जरूरत पड़ती है. जिसके लिए 4g network होना चाहिए. ऑनलाइन क्रिकेट मैच देखने के तरीके बहुत से हैं जिसमें सबसे best तरीका हम आपको यहां पर बता रहे हैं.


IPL कैसे देखे मोबाइल पर

आज हर किसी के पास smartphone है. लोग अब Television की अपेक्षा mobile पर ही ज्यादा समय बिताते हैं. ऐसे में cricket का लाइव स्ट्रीमिंग आप मोबाइल पर भी देख सकते हैं जो काफी आसान भी है.


Desney+ Hotstar

ipl का सीधा प्रसारण mobile पर कहीं भी देखने के लिए हॉटस्टार सबसे best option है. desney+hotstar को आप इसकी website hotstar.com और इसकी application पर दोनों तरीके से देख सकते हैं. लेकिन मोबाइल पर देख रहे हैं तो इसकी एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करें. तो अगर आपके mobile पर hotstar की application नहीं है तो android user play store पर जाकर download और install कर सकते हैं. या नीचे दिए हुए link पर click करे.


हॉटस्टार पर लाइव मैच कैसे देखे | how to watch ipl hotstar


  1. First hotstar app open करे
  2. अब सबसे निचे में कुछ options होंगे जैसे - home, tv, movies, sports, news.
  3. तो इसमें आपको sports पर क्लिक करना है.
  4. Sports पर click करने के बाद ipl का जो live match चल रहा होगा. वह screen पर image के रूप में रूप में दिखाई देखा.
  5. तो simple आपको उस image पर क्लिक कर देना है.
  6. इसके बाद ipl का Live telecast आपके मोबाइल पर चलना start हो जायेगा.
Ipl



हॉटस्टार पर आईपीएल देखने के लिए plan खरीदे (Hotstar Subscription Plan)

कुछ साल पहले ipl cricket को hotstar पर free मे देख सकते थे, जिसके लिए कोई पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती थी लेकिन अब आपको ipl देखने के लिए hotstar का  Subscription Plan खरीदना होगा, जिसका price 1 month के लिए 299 रुपये. और 1 साल के लिए 899 और 1499 का Premium प्लान मौजूद है. तो आप इनमे से कोई भी plan buy कर देख सकते है. 


 ये भी पढे : 



फ्री में आईपीएल कैसे देखें ( हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल कैसे देखें)


ऐसे बहुत से लोग है जो ipl free मे देखना चाहते है बिना पैसा खर्च किए, तो उसके लिए mobile पर फिलहाल कोई भी app नहीं है जो ipl को free मे दिखाता हो. आपको पैसे खर्च करने ही पड़ेंगे लेकिन यहाँ पर मै आपको जो एक तरीका बता रहा हूँ उससे आपके पैसे तो खर्च होंगे पर आपको 2 benifits मिलेंगे. 

तो इसके लिए आपको करना ये है की जो भी sim आप use करते है उसमे आपको वह plan recharge करवाना है जिसमे hotstar का plan free हो जैसे - 

(1) Airtel users - है तो सबसे कम मे 499 का recharge कर सकते है जो 28 दिन के लिए होता है, इसमे 2 gb data per day और calling unlimited मिलता है. इस plan के साथ आप hotstar को 1 साल तक free मे use कर सकते है. इसके अलावा airtel के और भी plan है जिसमे hotstar का plan free मिलता है जो नीचे plan देख सकते है -

  • Recharge plan 599 - 3gb data per day + calling unlimited + 100 sms day. validity 28 days, free 1 year hotstar plan. 
  • Recharge plan 838 - 2gb data per day + calling unlimited + 100 sms day. validity 56 days, free 1 year hotstar plan. 
  • Recharge plan 2999 - 2gb data per day + calling unlimited + 100 sms day. validity 365 days, free 1 year hotstar plan. 
  • Recharge plan 3359 - 2gb data per day + calling unlimited + 100 sms day. validity 365 days, free 1 year hotstar plan. 

(2)  Jio Users - है तो इसमे भी सबसे कम मे 499 का cricket plan है जिसमे आपको 28 दिनों के लिए 2 gb data per day, unlimited calling, और 100 sms per day मिलता है. इसमे भी hotstar का subscription plan 1 साल के फ्री मिलता है. इसके लिए और jio के cricket plan है जो नीचे list मे देख सकते है -

  • Recharge plan 601 - 3gb data per day+6gb, calling unlimited, 100 sms day. validity 28 days, free 1 year hotstar plan. 
  • Recharge plan 799 - 2gb data per day, calling unlimited, 100 sms day. validity 56 days, free 1 year hotstar plan. 
  • Recharge plan 1066 - 2gb data per day+6gb, calling unlimited, 100 sms day. validity 84 days, free 1 year hotstar plan. 
  • Recharge plan 3119 - 2gb data per day+10gb, calling unlimited, 100 sms day. validity 365 days, free 1 year hotstar plan.

(3) Vodafone Idea (VI) Users - है तो उनके लिए 3 plan मौजूद है जिसमे एक है 601 का plan, इसमे 3 gb data per day मिलता है. साथ ही unlimited calling और 100 sms per day दिया जाता है, इसकी validity 28 दिनों के लिए है.  इसमे भी jio airtel की तरह hotstar का subscription plan 1 साल के लिए free मिलता है. 

  • Recharge plan 601 - 3gb data per day, calling unlimited, 100 sms day. validity 28 days, free 1 year hotstar plan. 
  • Recharge plan 901 - 3gb data per day, calling unlimited, 100 sms day. validity 70 days, free 1 year hotstar plan. 
  • Recharge plan 3099 - 1.5gb data per day, calling unlimited, 100 sms day. validity 365 days, free 1 year hotstar plan.


Pc में live cricket कैसे देखें

 अगर आपके पास computer, laptop है और उसमें आईपीएल का मैच ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको hotstar की website पर जाना होगा. इसके लिए अपने pc में कोई भी internet browser जैसे google chrome, या Firefox open करले. अब browser के search बार में type करें hotstar.

 अब नीचे search results में hotstar.com की site आएगी उस पर click करें. अब निचे sports वाले option पर क्लिक करें. अब जो ipl का लाइव मैच चल रहा होगा. वह screen पर show करेगा. तो आपको उस पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपके पीसी पर live cricket start हो जाएगा. अगर आपका internet connection slow होगा तो video चलने में भी time लेगा या buffering करेगा. तो इसके लिए आपका internet connection fast होना चाहिए तभी आप बिना रुकावट के देख पाएंगे.

Watch ipl on hotstar





Tv पर ipl t20 cricket कैसे देखे

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के matches आप स्टार स्पोर्ट्स के sports category में आने वाले channels जैसे - 
  • Star sports 1
  • Star sports 1HD
  • Star sports select 1 HD
  • Star sports 1 hindi (HD hindi)

इन channels के अलावा star के कुुुछ और channels भी है जिनपर आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.


तो दोस्तों ipl cricket live देखने का best methods हमने आपको यहाँ पर बता दिया है. इन तरीको से live cricket देखने में कोई भी problem आती है तो आप हमें comment करके पूछ सकते है. और इस post को share जरूर करे.

No comments