Facebook page कैसे बनाये? mobile phone से 2023 | how to create facebook page

Share:

Facebook page kaise banaye, mobile se facbook page kaise banaye, fb page kaise banaya jata hai, how to create a facebook page from mobile.


Facebook page kaise banaye mobile se 2023



दोस्तों यह तो आप जानते ही हैं कि अभी के समय में internet और उसे इस्तेमाल करने वाले users की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में किसी चीज का promote , प्रचार-प्रसार करने के लिए इससे बढ़िया तरीका और दूसरा नहीं हो सकता. तो हम यहाँ बात कर रहे हैं number 1 social networking site facebook पर available पेज के बारे में.



Facebook दुनिया के सबसे बड़े social networking service मे से एक है. और इसके users भी करोड़ों में है. ऐसे में अगर आपका किसी भी तरह का business या website, youtube channel है. और उसको promote करने के लिए आपने Facebook page नहीं बनाया है. तो आप अपने business के लिए बहुत से customers और website के लिए जो visitors internet पर Facebook के माध्यम से आने चाहिए उसे आप खो रहे हैं. new generation Facebook पर काफी समय बिताते हैं. तो आप अपने business, website, youtube channel के लिए फेसबुक पेज बनाकर अपने business को और आगे बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा अपने website, youtube channel पर अधिक traffic, views बढ़ाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


Facebook page क्या है?


Facebook पेज एक public profile है. जहां पर business, brands, famous celebrity, organization (संगठन) जैसी चीजों के काम आती है. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपने जरूरत के हिसाब से पेज बना सकता है. जैसे local business, movie, music, people, sports, television, website/blog etc. के लिए फेसबुक पर पेज बनाकर. आप free में अपने business brands को promote करने या fan following बढ़ाने के लिए बना सकते है.

फेसबुक पेज कैसे बनाएं मोबाइल से (how to create facebook page on mobile)


फेसबुक पर पेज बनाने के लिए आपके पास एक Facebook ID होना चाहिए. अगर आपके पास Facebook पर अकाउंट नहीं है. और FB ID बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट पढ़े.



Fb page बनाने के लिए यह steps follow करे



Step - 1 सबसे पहले आप अपना facebook account open कर ले. जिसके लिए facebook app open करले.

Step - 2   अब Facebook के ऊपर में अपने profile photo पर क्लिक करें. और second page मे थोड़ा नीचे जाने page लिखा होगा उसपर क्लिक करें.



mobile se facebook page kaise banaye




Step - 3 अब +create वाले link पर click करे.

create par click kare




Step - 4 अब Get Started पर click करे.


how to create facebook page on mobile




Step - 5 Whats the name of your page :- यहां पर अपने page के title नाम डालें जैसे अपने business या website/ blog का नाम. फिर next पर क्लिक करे.


mobile se facebook page kaise banaye





Step - 6 What category best describes :- यहां से आपको category select करना है. कि आपका page किस चीज की जानकारी देता है या किस topic पर है. जैसे आपकी कोई site/blog है तो यहाँ search for category me internet type करे जिसके बाद list में computer & internet website को select करे. यहाँ आप अपने website, business से related 3 category select करे अब next पर क्लिक करें.



mobile se facebook page kaise banaye





   ये भी पढ़े :-  


● Whatsapp par new id account kaise banaye, whatsapp install kaise kare



Step - 7 Finish setting up your page - अब यहाँ पर आप कुछ simple चीजों को भर सकते है -

  • General (bio) - आप अपने page पर किस तरह की जानकारी share करते है, वो यहाँ पर कुछ word मे लिख सकते है. 
  • Contact - 
  • Website - आपकी कोई website है तो उसका link यहाँ add कर सकते है. 
  • Email - अगर आप चाहते है की कोई आपसे contact करे, तो यहाँ अपना email दे सकते है. 
  • Phone number - अगर आप चाहते है की कोई आपसे phone number से contact करे, तो यहाँ अपना phone number दे सकते है. 
facebook page kaise banaye


Location - अगर shop के लिए page बना रहे है, तो यहाँ से address, city town, pin code, और shop का hours select कर सकते है. 
Next - इसके बाद next पर क्लिक करना है. 

facebook page kaise banaye mobile se



Step - 8 Customise your page :- यहां से अपने business, brand, website जिस चीज के लिए बना रहे है उसका logo यानि profile photo और cover photo upload करें. यह उसी तरह काम करता है जिस तरह आपकी Facebook ID की प्रोफाइल फोटो होती है. यह आपके पेज की एक पहचान होती है. तो इसके लिए -- 

1. Add profile picture :- यहाँ से क्लिक करके आप अपने website, business जो भी उसके लिए logo upload कर सकते है, तो इसके लिए add profile picture पर क्लिक करे फिर mobile की gallery से upload करे.


2. Add Cover Photo :- 
Cover photo profile photo के पीछे एक बड़े हिस्से में show होता है. जिसे लगाकर आप अपने पेज का look और भी बढ़िया बना सकते है. cover photo में आप अपने page से related image use कर सकते है. इसके लिए add cover photo पर click करे. इसके बाद आपके phone की gallery open हो जाएगी आप वहां से select कर upload कर सकते है.

अगर अभी नहीं करना चाहते तो इसे कभी भी बाद में कर सकते है तो इसके लिए done पर क्लिक करके आगे बढे.

Facebook page kaise banaye




Connect Whatsapp to your page - अगर आप चाहते है कोई whatsapp पर आपको contact करे, तो यहाँ से अपने whatsapp का number add कर सकते है. अगर नहीं करना चाहते तो skip पर क्लिक करदे. 

mobile se facebook page kaise banaye



Invite friends - आपके facebook पर जीतने भी friends है, उन्हे अपने page को follow करने के लिए request भेजना चाहते है, तो यहाँ invite पर क्लिक करके कर सकते है. और नहीं करना है तो next पर क्लिक करे. 

mobile se facebook page kaise banaye



अब यहाँ पर page notification on your page पर tick रहने देना है, और नीचे done पर क्लिक करना है. 


mobile se facebook page kaise banaye



अब आपका Facebook पेज ready है अब आप अपने facebook page पर किसी भी तरह का post share कर सकते है जैसे images videos reels etc. 




  ये भी पढ़े:- 

● EK number se do facebook id banane par pahli id kaise open kare



Facebook Page Kaise Banaye 2023 Video





Facebook page कैसे use करे


जब आपके Facebook पेज को कोई like करता है. या उससे से जुड़ता है. तो जब भी आप अपने facebook page पर कोई जानकारी share करते हैं. तो वह information page like करने वाले users के ID पर automatically send हो जाता है. जिस पर वह click करके आपके share किए हुए information को देख सकता है. इसके अलावा अगर आप की जानकारी उस users को अच्छा लगता है. तो वह अपने दूसरे friends के साथ भी share कर सकता हैं. इससे आपको डबल फायदा मिलता है.

Facebook Creator Studio App Install Kare -

दोस्तों आपने facebook page तो facebook app से बना लिया, लेकिन अब अपने page पर कोई भी चीज post करने के लिए facebook creator studio को install करना है, जोकि link आपको नीचे भी मिल जाएगा. creator studio के बहुत से फायदे है, यहाँ से आप अपने page की performance चेक कर पाएंगे. की कितना views आ रहा, कितना impression मिल रहा और भी बहुत कुछ.



Creator Studio Me Post Kaise Kare -


अपने facebook page पर creator studio के माध्यम से post share करने के लिए पहले अपना facebook id password डालकर log in कर लेना है. उसके बाद अपने page को open करना है. इसके बाद आपको ऊपर से pencil icon पर क्लिक कर लेना है. 

इसके बाद आप video option से video upload कर सकते है, photo वाले option पर क्लिक कर photo upload कर सकते है, और live भी आ सकते, इसके अलावा reels के लिए side से slide करेंगे तो उसका भी option मिल जाएगा.  



Facebook page par video upload kaise kare


ये भी पढ़े:- 


To is tarah se aap easily apne mobile phone se facebook page bana sakte hai. fb page banane me koi problem aaye to hame comment karke puch sakte hai. aur is post ko share jarur kare.

No comments