Facebook page kaise banaye, mobile se facbook page kaise banaye, fb page kaise banaya jata hai, how to create a facebook page from mobile.
दोस्तों यह तो आप जानते ही हैं कि अभी के समय में internet और उसे इस्तेमाल करने वाले users की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में किसी चीज का promote , प्रचार-प्रसार करने के लिए इससे बढ़िया तरीका और दूसरा नहीं हो सकता. तो हम यहाँ बात कर रहे हैं number 1 social networking site facebook पर available पेज के बारे में.
Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग साइट है. और इसके users भी करोड़ों में है. ऐसे में अगर आपका किसी भी तरह का business या website है. और उसको promote करने के लिए आपने Facebook page नहीं बनाया है. तो आप अपने business के लिए बहुत से customers और वेबसाइट के लिए जो visitors internet पर Facebook के माध्यम से आने चाहिए उसे आप खो रहे हैं. new generation Facebook पर काफी समय बिताते हैं. तो आप अपने बिजनेस वेबसाइट के लिए फेसबुक पेज बनाकर अपने बिजनेस को और आगे बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा अपने वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक बढ़ाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Facebook page क्या है?
Facebook पेज एक public profile है. जहां पर business, brands, famous celebrity, organization (संगठन) जैसी चीजों के काम आती है. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपने जरूरत के हिसाब से पेज बना सकता है. जैसे local business, movie, music, people, sports, television, website/blog etc. के लिए फेसबुक पर पेज बनाकर. आप free में अपने business brands को promote करने या fan following बढ़ाने के लिए बना सकते है.
फेसबुक पेज कैसे बनाएं मोबाइल के द्वारा/ how to create a Facebook page.
फेसबुक पर पेज बनाने के लिए आपके पास एक Facebook ID होना चाहिए. अगर आपके पास Facebook पर अकाउंट नहीं है. और FB ID बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट पढ़े.
Fb page बनाने के लिए यह steps follow करे
Step - 1 सबसे पहले आप अपना facebook account open कर ले.
Step - 2 अब Facebook के ऊपर में दिए हुए 3 three लाइन वाले icon पर क्लिक करें. और pages पर क्लिक करें.
Step - 5 Give Your Page A Title :- यहां पर अपने पेज के टाइटल नाम डालें जैसे अपने बिजनेस या वेबसाइट/ blog का नाम.
Step - 6 What's This Page About :- यहां से आपको category select करना है. कि आपका पेज किस चीज की जानकारी देता है. या किस topic पर है. जैसे आपकी कोई site/blog है तो website blog select करे. उसके बाद sub category चुने कि आपका साइट किस टॉपिक पर है मान लो आप blog इंटरनेट के बारे में लिखते हैं तो computer&internet website को select करे अब next पर क्लिक करें.
Step - 7 Add Your Website :- यहां पर अपनी website का URL address enter करें. अगर आप अपनी किसी दूसरी चीज के लिए बना रहे हैं. और आपकी वेबसाइट नहीं है तो आप इसे छोड़ (skip) सकते हैं. या next पर क्लिक करें.
Step - 8 Add A Profile Picture :- यहां से अपने business, brand, website जिस चीज के लिए बना रहे है उसका logo,mono, profile picture upload करें. यह उसी तरह काम करता है जिस तरह आपकी Facebook ID की प्रोफाइल फोटो होती है. यह आपके पेज की एक पहचान होती है. नीचे change photo पर क्लिक करके अपने मोबाइल से अपलोड कर next पर क्लिक करें. अगर आप इसे अभी set नहीं करना चाहते तो skip कर दे.
Step - 9 Add a Cover Photo :-
Cover photo profile photo के पीछे एक बड़े हिस्से में show होता है. जिसे लगाकर आप अपने पेज का look और भी बढ़िया बना सकते है. cover photo में आप अपने page से related image use कर सकते है. इसके लिए upload photo पर click करे. और next पर click करे. अगर आप इसे अभी नहीं करना चाहते तो skip पर क्लिक करके छोड़ सकते है.
अब आपका Facebook पेज ready है अब आप कोई भी information अपने FB पेज पर share कर सकते हैं.
Facebook page कैसे use करे
जब आपके Facebook पेज को कोई like करता है. या उससे से जुड़ता है. तो जब भी आप अपने फेसबुक पेज पर कोई जानकारी share करते हैं. तो वह इंफॉर्मेशन पेज लाइक करने वाले यूजर्स के ID पर automatically send हो जाता है. जिस पर वह क्लिक करके आपके शेयर किए हुए इंफॉर्मेशन को देख सकता है. इसके अलावा अगर आप की जानकारी उस users को अच्छा लगता है. तो वह अपने दूसरे friends के साथ भी share कर सकता हैं. इससे आपको डबल फायदा मिलता है.
अपने facebook page पर post share करने के लिए page open करले. और scroll down कर पेज में नीचे की ओर जाएं. यहां write something लिखा होगा उस पर click करके अपनी post, URL, messages photos share कर सकते हैं.
- ये भी पढ़े:-
- Facebook account id deactivate aur delete kaise kare
- Whatsapp par apna last online chat seen dusro se kaise chupaye / hide kare
To is tarah se aap easily apne mobile phone se facebook page bana sakte hai. fb page banane me koi problem aaye to hame comment karke puch sakte hai. aur is post ko share jarur kare.
No comments