Google कब बना किसने बनाया | गूगल का मालिक कौन है | Google Ka Full Form

Share:
Google kisne banaya hai in hindi google एक ऐसा शब्द है जो इंटरनेट की दुनिया का king है. शायद ही कोई इंटरनेट user इसे ना जानता हो. अगर आप एक internet user है तो इसके बारे मे सुना होगा यूज़ किया होगा. और इंटरनेट के छेत्र मे यह क्या काम आता है. Google के बारे मे यह सब चीज आप जानते ही होंगे. आज इंटरनेट इतना तरक्की कर रहा है इतना आगे बढ़ रहा है मनुष्य के हर काम को आसान कर रहा है. तो उसके पीछे लगभग 50% गूगल का ही हाथ है.


गूगल का मालिक कौन है गूगल किसने बनाया गूगल किस देश की कंपनी है


आज Google इतना popular हो रहा है .और पुरे world me famous हो रहा है. इसके user दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है. तो इससे आप समझ सकते है की गूगल ने इंटरनेट को एक नया नाम दिया है. या यूं कहें तो Google ने इंटरनेट को पूरा बदल कर रख दिया है. इंटरनेट को इतना degital बनाने में Google का ही main role है.

आप एक internet user है और आपको पता नहीं की Google क्या है. गूगल किसने बनाया और कब बना, google kis desh ki company hai और world me sabse popular होने का इसका राज क्या है. तो हम आपको यहां पर Google की full history detail में बता रहे है.



गूगल क्या है(what is google) ?



Google एक American बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक company है. जिसने internet search, cloud computing और advertisement मे investment किया है. इसके साथ-साथ google internet से related सेवाएँ और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है. Google english के शब्द Googole की गलत वर्तनी है. जिसका meaning है. वह नंबर जिसमें 1 के बाद 100 शून्य हो Google नाम इस बात को बताता है कि कंपनी का सर्च इंजन दुनिया भर में के लोगों के लिए जानकारी बड़ी मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत है.

 Google search engine इंटरनेट पर उपलब्ध दुनिया भर के सभी website और उन से related information को जो user जिस topic में सर्च करता है. उस topic में उसे हजारों,लाखों जानकारियां कुछ ही सेकंड में आसानी से उस यूजर के सामने लाकर रख देता है. जिससे उस यूजर को अपनी जानकारी तक पहुंचने में आसानी होती है. यूं कहें तो Google जानकारियों का एक समूह है.


गूगल किस देश की कंपनी है 


Google United States of America (USA) की company है. जो विश्व भर में अपनी सेवाएं देती है.


गूगल का फुल फॉर्म क्या है ?


वैसे तो google का कोई official full form नहीं है, लेकिन काफी जगह हमें इसकी पुष्टि मिली है उसके हिसाब से Google ka full form - Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth है. जिसका हिंदी में इस तरह से होगा -

  • Global - वैश्विक
  • Organization - संगठन
  • Of Oriented - उन्मुखी
  • Group - समूह
  • Language Of - भाषा
  • Earth - पृथ्वी की

इसके अलावा google के और भी full form और मतलब है, उनमे से एक ये भी है की google Googol से लिया गया है, जिसमे गूगोल का अर्थ वह number जिसमे 1 बाद 100 शून्य हो. यानि गूगल एक बड़ा समूह है जो बड़ी मात्रा में जानकारी उपलब्ध कराता है.



ये भी पढे :


.Mobile se google map par missing address kaise dale in hindi

.Email Id Kaise Banate Hai Google par


गूगल का आविष्कार किसने किया था और कब

(google ki sthapna kab hui)

Google को Stanford University के दो student जिनका नाम Larry Page और Sergey Brin जो P.H.D  की पढ़ाई करते वक्त 4 September 1998 को इन्होने गूगल को एक private company के रूप मे बनाया था. Google को पहली बार सार्वजनिक रूप मे लाने का काम 19 August 2004 को किया गया. जिसके बाद से अब google पूरी दुनिया मे काम कर रहा है.


गूगल के प्रोडक्ट और कार्य :-

वैसे तो Google के बहुत से प्रोडक्ट और सर्विस हैं. जिसमें मुख्य Google का search engine जो world में सबसे number 1 है. इसी से उन्होंने अपने business की शुरुआत की थी साल 2013 में Google की Total income $55,519,000,000 US Doller रही. जो अपने आप में एक बहुत बड़ा उपलब्धि है Google की एक सेकंड की कमाई लगभग 59660 से भी ज्यादा होती है. Google सबसे ज्यादा पैसा अपने विज्ञापन service Adwords से कमाती है.


गूगल के कुछ popular product की लिस्ट:-
  • Google search engine 
  • Youtube
  • Google chrome
  • Gmail
  • Google AdWords
  • Google map
  • Google drive
  • Android
  • Blogger
  • Adsense
  • Google pay
  • Google translate
  • Google play store
  • Google photos
  • Google earth
  • Google docs
  • Google calendar
  • Google play music
  • Google play books
  • Google Duo


गूगल किसने बनाया और कब Full Detail Video




 ये भी पढ़े : 


To friends यहाँ आपने जाना google kya hai, google ko kab aur kisne banaya, google ke most popular hone ka karan, google ki income kya hai. Aur google ke product ke list ke bare me. I hope yah post aapko pasand aaya ho to ise apne friends ke sath share jarur kare.

No comments