Whatsapp Pattern Lock Kaise Lagaye | whatsapp pattern lock apk | व्हाट्सएप पैटर्न लॉक

Share:

 Whatsapp एक popular social media app है जो दुनियाभर में लाखों, कोरोड़ों लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता है। इसमें private chat, video call, photo share  करने के अलावा, आप अपने account की privacy के लिए पैटर्न लॉक भी लगा सकते हैं। इस article में, हम आपको whatsapp me pattern lock kaise lagaye इसके बारे में एक आसान गाइड प्रदान करेंगे. 


Whatsapp Pattern Lock Kaise Lagaye  whatsapp pattern lock apk


Whatsapp पर lock लगाना उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद और जरूरी हो सकता है, जिनको अपने important data delete होने का डर रहता है, इसके अलावा जो लोग अपने private chat data को दिखाना नहीं चाहते है. उनके लिए भी pattern lock helpful हो सकता है. 


Whatsapp Pattern Lock Kaise Lagaye 

व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के लिए आपको whatsapp pattern lock apk download करना होगा, जिसके बाद आप अपने व्हाट्सएप को पैटर्न लॉक लगा पाएंगे. तो इसके लिए आगे बताए गए steps को follow करे -



Step - 1 Whatsapp Pattern Lock APK Download करे - 

तो सबसे पहले अपने phone मे whatsapp pattern lock download करना होगा, जिसके लिए android users google play store से install कर सकते है, वही iphone users app store से download कर सकते है, या फिर नीचे दिए हुए link पर click करके भी डाउनलोड कर सकते है. 


Step - 2  Setup Pattern - 

App install करने के बाद open करे यहाँ 

  • First आपको pattern बनाना है, pattern आप कम से कम 4 dot को मिलाकर बना सकते है, 
  • एक बार pattern डालने के बाद दोबारा वही pattern डाले, 
  • अब whats your lucky number का option आएगा जिसमे, इसमे कोई number enter कर सकते है, इसके बाद done पर click करदे. 
whatsapp me pattern lock kaise lagaye



यह भी पढे :




Step - 3 Click One-Tap Lock - 

अब यहाँ नीचे से one tap lock पर click करना है. इसके बाद 3 settings on करने के लिए option आएगा, तो उसे  click करके one by one on करदे. 

whatsapp pattern lock kaise lagaye



अब यहाँ try premium features का option आएगा तो ऊपर से left side cut का option होगा उसपर click कर देना है. इसके बाद एक बार और cut कर देना है.
 


 Step - 4 Click App Lock - 

अब यहाँ app lock पर click करना है, यहाँ पर आपके phone के सभी apps की list होगी, तो इसमे आपको whatsapp को ढूँढना है, अब whatsapp के side मे जो lock का icon बना होगा, उसे click करदेना है, अगर पहले से lock हो तो दोबारा करने की जरूरत नहीं, जोकि पहले से lock होगा तो blue color मे दिखाई देगा. 

whatsapp pattern lock apk




Step - 5  Whatsapp Open करे 

अब आप whatsapp को open करके देखे उसमे pattern lock लग चुका होगा, जिसे open करने के लिए आपको वही pattern बनाना होगा, जिसके आप lock open हो जाएगा. 

whatsapp me lock kaise lagaye




Whatsapp Me Password Lock Kaise Lagaye 


आप इसी app के through whatsapp मे pattern lock की जगह password lock भी लगा सकते है, जिसमे 4 digit का number enter करके lock open कर सकते है. तो इसके लिए आगे बताए गए steps को follow करे -

  1. App lock को open करे
  2. App lock वाले option पर जाए 
  3. अब यहाँ ऊपर right side settings पर click करे
  4. इसके बाद unlock mode लिखा होगा उसके नीचे pin वाले option पर click करे
  5. अब यहाँ पर कोई भी 4 digit का pin number enter करे
  6. इसके बाद एक बार और वही 4 digit का pin number enter करे
  7. अब आपके phone मे pattern के जगह passoword/ pin lock लग जाएगा
  8. इसके बाद whatsapp को open करेंगे तो pattern के जगह pin password enter करने का option आएगा, तो आपको वही pin enter करना होगा, जो app मे set किए है. 
  9. Pin enter करने के बाद आपका whatsapp app open हो जाएगा. 

whatsapp me password lock kaise lagaye




Whatsapp Par FingerPrint Lock Kaise Lagaye 


अगर आप pattern या password lock की जगह finger print lock लगाना चाहते है, तो वह भी इसी app के माध्यम से लगा सकते है, तो इसके लिए आगे बताए गए steps को follow करे -

  1. सबसे पहले app lock को open करे 
  2. अब app lock वाले option पर जाए 
  3. इसके बाद ऊपर right side मे settings पर click करे
  4. अब यहाँ पर नीचे मे advance लिखा होगा उसके नीचे कुछ option होगा जिसमे आपको enable fingerprint पर click करना है, और उसे on कर देना है. 

whatsapp fingerprint lock kaise lagaye



Finger print lock तभी काम करेगा जब आपके mobile मे पहले से finger print lock की सुविधा होगी, तो app मे finger print lock को on करने के बाद, अपने phone मे भी finger print lock को on set करे जिसके लिए phone के settings मे जाकर कर सकते है. 


यह भी पढे :



Whatsapp Pattern Lock Kaise Hataye


इस app से जो आप pattern lock लगाते है, उसे हटाना चाहते है, तो यह process काफी आसान है, जिसके लिए 2 तरीके मिलते है. 

1. Uninstall App Lock - पहले तरीके मे आप app lock को uninstall कर सकते है, इससे आपके whatsapp lock के साथ, सभी apps मे लगाए lock एक हि बार मे हट जाएगा, तो अगर आप हमेशा के लिए हटाना चाहते है, तो app lock को uninstall कर सकते है. 

2. App Lock से Whatsapp Lock को बंद करे - अगर आप कुछ समय के लिए lock हटाना चाहते है तो उसके लिए app lock open करे, और app lock वाले option पर जाए, अब app list मे whatsapp के बगल मे जो lock होगा उसपर click करे, इसके बाद whatsapp से lock हट जाएगा. जिसे आप बाद मे कभी भी लॉक कर सकते है. 


व्हाट्सएप में पैटर्न लॉक के फायदे (Benefits of pattern lock in WhatsApp)


व्हाट्सएप में पैटर्न लॉक लगाने के कई फायदे हैं। यह आपके व्हाट्सएप खाते को अतिरिक्त सुरक्षित बनाता है और आपके निजी चैट, फोटोज, और वीडियोज को अनधिकृत पहुंच से बचाता है। इसके अलावा, यह आपके व्हाट्सएप खाते को चोरी या खोने से भी बचाता है। अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कि कोई आपके व्हाट्सएप डेटा को अनधिकृत रूप से प्रयोग करेगा।


निष्कर्ष (Conclusion)


पैटर्न लॉक एक बेहतरीन तकनीक है जो आपके व्हाट्सएप खाते को सुरक्षित बनाती है। आपको बस एक बार इसे सेट करने की आवश्यकता है और फिर आपका खाता सुरक्षित रहेगा। इससे आपके निजी चैट, फोटोज, वीडियोज और अन्य महत्वपूर्ण डेटा को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। इसलिए, बिना समय गवाए अपने व्हाट्सएप खाते में पैटर्न लॉक जरूर सेट करें और अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखें।


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)


1. क्या पैटर्न लॉक बेहद सुरक्षित है?
जी हां, पैटर्न लॉक व्हाट्सएप में अधिक सुरक्षितता प्रदान करता है, क्योंकि यह एक निजी और व्यक्तिगत पिन को शामिल करता है जो आपके डेटा को अतिरिक्त सुरक्षित बनाता है।

2. क्या मैं अपने पैटर्न को बदल सकता हूँ?
हां, आप व्हाट्सएप में पैटर्न को बदल सकते हैं। इसके लिए app lock मे आपको सेटिंग्स में जाना होगा और वहां से आप अपने पैटर्न को बदल सकते हैं।

3. पैटर्न लॉक भूल जाने पर क्या करें?
अगर आप अपना पैटर्न भूल जाते हैं, तो आप app lock को uninstall कर सकते है, या फिर forget option से दूसरा pattern बना सकते है. 

4. पैटर्न लॉक लगाने से बैटरी का खपत बढ़ेगा?
नहीं, पैटर्न लॉक लगाने से आपके बैटरी का खपत नहीं बढ़ेगा। यह एक छोटी सी सुरक्षा उपाय है जो आपके व्हाट्सएप खाते को सुरक्षित बनाता है, बिना आपके फोन को प्रभावित करते हुए।

5. पैटर्न लॉक कैसे अक्टिवेट करें?
पैटर्न लॉक को अक्टिवेट करने के लिए, आपको अपने phone मे app lock install करना होगा, वहां आपको पैटर्न लॉक सेट करने के विकल्प मिलेंगे, जिससे आप अपने खाते के लिए एक पैटर्न चुन सकते हैं और उसे अपने व्हाट्सएप खाते से जोड़ सकते हैं।


 यह भी पढे : 





तो friends इस तरह से आप अपने whatsapp मे pattern lock लगा अकते है, इसके अलावा app lock के माध्यम से password lock और fingerprint lock भी लगा सकते है, आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी तो इसे social media पर share जरूर करे. 

No comments