Whatsapp Me Video Call Kaise Kare 2023 | व्हाट्सएप से वीडियो कॉल कैसे करें

Share:

 Whatsapp एक popular massaging app है जो आपको अपने relatives और family, friends के साथ संपर्क में रखता है। दुनिया भर मे यह बहुत सारे लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, तो अगर आप किसी से face to face बात करना चाहते है, तो व्हाट्सएप से विडिओ काल करके कर सकते है, इस तरीके मे आप अपने whatsapp contacts के साथ real time में बात कर सकते हैं। तो इस article में हम आपको whatsapp me video call kaise kare के बारे सभी जानकारी बताने वाले है. 


Whatsapp Me Video Call Kaise Kare 2023  व्हाट्सएप से वीडियो कॉल कैसे करें


Mobile पर video calling features बहुत ही बढ़िया तरीका है, अपने family, friends से आमने सामने देखकर बात करने के लिए, आप दुनिया मे कही भी रहते हुए video calling करके बात कर सकते है. video call करना काफी आसान भी है, जिसके लिए आपको smartphone मे internet और एक video calling app की जरूरत पड़ती है. 


ऑनलाइन वीडियो कॉल कैसे करे व्हाट्सएप से 


Step - 1 Whatsapp App Download & Install करे

तो video call करने के लिए आपके phone मे एक वीडियो कॉल एप्स होना जरूरी है, जिसके लिए आप whatsapp को download और install करे, अगर पहले से आपके phone मे है तो डाउनलोड करने की जरूरत नहीं. whatsapp का app android users google play store से download कर सकते है, वही iphone users app store से install कर पाएंगे. 

Step - 2 Whatsapp Account बनाए या Login करे

अगर आप first time whatsapp use कर रहे है तो आपको whatsapp पर account बनाना होगा, जोकि बहुत ही आसान है - 

  • Whatsap account बनाने के लिए अपने mobile मे whatsapp app को open करना है
  • इसके बाद कोई एक language select करना है
  • अब agree and continue पर click करना है
  • इसके बाद अपना mobile number enter कर next पर click कर देना है
  • अब verify with sms पर click करे
  • इसके बाद 6 digit का sms code आएगा उसे enter कर देना है
  • इस तरह आपका whatsapp account create हो जाएगा
Whatsapp account kaise banaye के बारे मे अधिक जानकारी के लिए यह post पढे - 


Step - 3 Whatsapp Contact Select करे या search करे 

यहाँ पर आपको ध्यान रखना है की आप उन्ही को video call कर सकते है, जिनका पहले से whatsapp पर account हो. 
  • तो अब आपको जिसे video call करना है उसके contact number या profile पर click करे. 
  • अगर पहले से किसी से chat message करते है, तो उसका number आपके whatsapp home screen पर दिखाई देगा. 
  • अगर home screen पर कोई भी contact number नहीं है तो search करे
  • Search करने के लिए Whatsapp मे ऊपर right side search icon पर click करे
  • इसके बाद mobile number या name enter करे
  • अब उस contact पर click करे
  • इस तरह उसका profile open हो जाएगा

वीडियो कॉल कैसे करें




यह भी पढे :



Step - 4  Video Call Icon पर क्लिक करे


Profile open होने के बाद ऊपर मे right side video call icon होगा उसपर click करे, क्लिक करते ही विडिओ काल जाना start हो जाएगा.

व्हाट्सएप से वीडियो कॉल कैसे करें



Step - 5  Video Call Receive


जब आप वीडियो कॉल शुरू करते हैं, आपके friend की phone ring करेगा। वे आपके call को receive करने के लिए answer button यानि green button को press करेगा, और आपकी वीडियो कॉल शुरू हो जाएगी। आप अपने phone की कैमरा का उपयोग करके वीडियो कॉल करने के दौरान अपना चेहरा दिखा सकते हैं। साथ ही mobile के पीछे के कैमरा को on कर बाहर के चीजों को भी दिखा सकते है. 


यहाँ पर एक चीज और ध्यान रखना है की जिसको विडिओ काल कर रहे है उसके phone मे भी internet on हो.  

व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कैसे करें





Step - 6  विडिओ काल बंद करे 

जब आप बात कर लेते है तो वीडियो कॉल को समाप्त करने के लिए, कॉल बंद करें" बटन पर टैप करेंगे। जिसके लिए screen मे red button को press करना होगा, इस तरह विडिओ काल बंद हो जाएगा, video call चाहे तो जिसको call किए है वह भी red बटन दबाकर बंद कर सकता है, जैसे audio call मे होता है.
 



Whatsapp Par Video Call Nahi Ho Raha Hai


अगर आपके phone मे व्हाट्सएप पर विडिओ काल नहीं हो रहा है, तो आपको whatsapp video call setting करना होगा, तो वीडियो कॉल सेटिंग कैसे करें इसके लिए नीचे बताए गए steps को follow करे - 

  1. सबसे पहले अपने phone मे whatsapp के app को कुछ समय के लिए press करके रखे
  2. इसके बाद ऊपर मे ibutton नजर आएगा उसपर click करे
  3. क्लिक करने पर whatsapp setting खुल जाएगा 
  4. अगर आपके phone यह तरीका नहीं मिल रहा तो आप दूसरे तरीके से भी खोल सकते है
  5. जिसके लिए आपको अपने phone के sttings मे जाना होगा
  6. अब apps वाले option पर जाए या यहाँ आपके phone की सभी apps की list होगी जिसमे आपको whatsapp पर click करे
  7. आप search bar मे whatsapp type कर search करके भी जा सकते है
  8. अब यहाँ permission पर click करे
  9. तो यहाँ आपको Camera वाले option पर click कर first option allow पर click करना है
  10. इसके बाद microphone वाले option पर click कर first मे जो allow होगा उसे click कर लेना है
  11. इसके बाद phone वाले option मे जाकर भी उसे allow कर देना है. 
वीडियो कॉल सेटिंग कैसे करें

वीडियो कॉल सेटिंग कैसे करें


whatsapp par video call nahi ho raha hai




तो इन सभी settings को allow करने के बाद आप whatsapp पर video call आसानी से कर पाएंगे. 




यह भी पढे :




निष्कर्ष (Conclusion)
अब आप जान गए हैं कि व्हाट्सएप से वीडियो कॉल कैसे करें। आप इस माध्यम से अपने परिवार और मित्रों के साथ बातचीत का आनंद ले सकते हैं। यह एक सरल, सुरक्षित और व्यावहारिक तरीका है जो आपको अपने प्रियजनों से जुड़े रहने में मदद करता है।


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Faq) :


Q.1 व्हाट्सएप में वीडियो कॉल कैसे चालू करें?
Ans - इसके लिए whatsapp मे contact number को select करे या search कर open करे, और ऊपर से right side video call icon पर क्लिक करे, इसके बाद विडिओ काल जाना start हो जाएगा. 

Q.2 वीडियो कॉल क्यों नहीं हो पा रहा है?
Ans - Video call नहीं होने का कारण आपके phone का internet off होगा या फिर setting मे whatsapp के कुछ permission disallow होगा जैसे camera, microphone, तो इन्हे allow कर दे. 

Q.3 वीडियो कॉल के लिए क्या करना पड़ता है?
Ans - विडिओ कॉल के लिए whatsapp app dowload करना होगा, और जिसे कॉल करना है उसका contact को open करना है, और video call button को press करना है. 

Q.3 क्या व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करना सेफ है?
Ans - जी हाँ whatsapp पर video call करना safe है क्यूंकी यहाँ पर end to end encription मिलता है, जिसमे आपकी बाते कोई दूसरा person नहीं सुन सकता, और ना ही record कर सकता है. 


यह भी पढे :




आशा है कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा अगर आपको whatsapp video call से related कोई और जानकारी चाहिए तो हमे comment करके पुछ सकते है. और इस post को social media पर share जरूर करे. 

No comments